चेन्नई ओपन से सुमित नागल बाहर

सुमित नागल

चेन्नई । भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल सेमीफाइनल में सीधे सेटों में हार के साथ चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। नागल की हार के साथ ही भारत की इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल में चुनौती समाप्त हो गई। नागल को अमेरिकी खिलाड़ी निकोलस मोरेनो डि अल्बोरेन के खिलाफ एक घंटे और 39 मिनट में 4-6, 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

वहीं, भारत के अर्जुन खाड़े और ब्रिटेन के क्लार्क की जोड़ी ने सबिस्टयन ओफनर और निनो सेडारयुसिक को 6-0, 6-4 से सीधे सेटों में शिकस्त देकर पुरुष युगल का खिताब जीता था।

Related Articles