रूठों को मनाकर भाजपा की… जमीन मजबूत करेंगे विस्तारक

  • चुनावी मोर्चे पर भाजपा के कार्यकर्ता सक्रिय
  • गौरव चौहान
भाजपा

मप्र में गुजरात की तर्ज पर रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने मैदानी जमावट शुरू कर दी है। इसी उद्देश्य से हर विधानसभा सीट पर विस्तारकों को सक्रिय किया गया है। विस्तारकों को निर्देश दिया गया है कि वे क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो भाजपा या अन्य किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं, चुनाव के समय पार्टी की नीति, सिद्धांत और प्रत्याशी का चेहरा देखकर वोट देते हैं। इसके अलावा विस्तारकों का यह भी काम है कि पार्टी से कौन-कौन लोग नाराज हैं उन्हें चिन्हित करना, जो नाराज हैं वे क्यों नाराज हैं उनकी नाराजगी के कारण का पता लगाना, और उनकी नाराजगी दूर कर उन्हें पार्टी के काम में लगाना। इन सबके अलावा विस्तारकों को प्रशिक्षण के दौरान एक बात जो स्पष्ट तौर पर कही गई है, वह है कि जो रूठे हैं उन्हें मनाया तो जाए लेकिन, जो नहीं मानें उनके पीछे समय बर्बाद करने की बजाय नए लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया जाए। अब प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव व हितानंद का पूरा फोकस विस्तरकों पर है।
दरअसल, चुनावी साल में भाजपा में असंतोष की खबरें आ रही हैं। ऐसे में पार्टी ने विस्तारकों को बड़ी जिम्मेदारी देकर मोर्चे पर तैनात किया है। मिशन 2023 की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी भाजपा ने अपने विधानसभा विस्तारकों को प्रशिक्षित करने का काम शुरू किया है। इसी कड़ी में विंध्य की 30 में से पार्टी ने 18 विधानसभा सीटों के विस्तारकों को धार्मिक नगरी चित्रकूट में प्रशिक्षित किया। एक दिन के इस प्रशिक्षण शिविर में इन विस्तारकों को उनके दायित्व बताए गए, साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि वे हर माह अपनी रिपोर्ट विस्तारक प्रभारी जितेन्द्र लटोरिया को देना है। यहां उल्लेखनीय है कि खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष जितेन्द्र लटोरिया को रीवा और शहडोल संभाग का विधानसभा विस्तारकों का प्रभारी बनाया गया है। विधानसभा विस्तारकों का कार्यकाल लोकसभा चुनाव तक होगा, इस दौरान वे अपने दायित्व वाली विधानसभा में ही प्रवास करेंगे।
विंध्य में इनको मिली जिम्मेदारी
2018 की तरह भाजपा विंध्य में बड़ी जीत की कोशिश में लगी हुई है। इसके लिए विधानसभावार विस्तारकों को जिम्मेदारी दी गई है। मूल रूप से रीवा जिले के हनुमना निवासी प्रमोद यादव पिछड़ा वर्ग मोर्चे में काम कर चुके हैं और 2018 के चुनाव में इन्हें अमरपाटन विस का दायित्व दिया गया था, जबकि इस बार इन्हें चित्रकूट विस का विस्तारक बनाया गया है। मूल रूप से रीवा जिले के हनुमना के ही रहने वाले शिवदत्त को रैगांव विधानसभा का विस्तारक बनाया गया है। सीधी जिले के रामपुर नैकिन निवासी देवेन्द्र मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष रह चुके हैं और इन्हें मैहर विधानसभा का विस्तारक बनाया गया है। रामपुर नैकिन निवासी मृगेन्द्र द्विवेदी को अमरपाटन विधानसभा का विस्तारक बनाया गया है। नागौद विधानसभा के विस्तारक शिवपुरी के विजय जोशी को बनाया गया है, जबकि जिले की रामपुर बघेलान और सतना विधानसभा के लिए अभी विस्तारकों की नियुक्ति नहीं की गई है। जिले के चित्रकूट में हुए  विस्तारकों के प्रशिक्षण में विंध्य की जिन 18 विधानसभा क्षेत्र के विस्तारकों को प्रशिक्षित किया गया है उनमें 14 ऐसी सीटें हैं जिन पर भाजपा के विधायक है जबकि 4 सीटों पर विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक ऐसी जिन 4 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं उनमें सतना जिले की रैगांव और चित्रकूट जबकि सीधी जिले की सिहावल एवं अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट पर शामिल है। वहीं मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी भाजपा ने इससे पहले जिले की चार विधानसभाओं को आकांक्षी विधानसभा के रूप में चिन्हित किया है ने जिनमें से सतना, मैहर, रैगांव और चित्रकूट शामिल हैं। इन चारों विधानसभाओं में पार्टी ने पूर्व में ही प्रभारी नियुक्त किए हैं। इन प्रभारियों में चित्रकूट विधानसभा का प्रभारी खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष जितेन्द्र लटोरिया, मैहर विधानसभा का प्रभारी बृजेश चौरसिया, सतना का राजेंद्र गुरु एवं रैगांव का प्रभारी इन्द्रशरण सिंह को बनाया गया है।
प्रभारी और अध्यक्ष को देनी है रिपोर्ट
मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी भाजपा सत्ता तक पहुंचने के तमाम रास्ते खुले रखना चाहती है, इस लिहाज से हर विधानसभा की मॉनिटरिंग पहले संभागीय स्तर पर संभागीय संगठन मंत्री द्वारा प्रदेश नेतृत्व द्वारा कराई जाती थी लेकिन, पार्टी द्वारा संभागीय संगठन मंत्री की व्यवस्था समाप्त किए जाने के बाद अब हर विधानसभा के लिए दूसरे जिलों से विस्तारकों की ड्यूटी लगाई जाती है जो चुनाव के पहले से लेकर मतदान के पहले तक फील्ड में रहकर पार्टी के लिए माहौल बनाएंगे और नेताओं के बीच सामंजस्य बिठाएंगे। विधानसभा विस्तारकों को संबंधित विधानसभा में लोकसभा चुनाव तक प्रवास करना है, इस दौरान हर माह वे विधानसभा विस्तारक प्रभारी जितेन्द्र लटोरिया व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अपनी रिपोर्ट देंगे। इस दौरान अगले कुछ महीनों तक इन विस्तारकों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पार्टी चुनावी रणनीति बनाएगी और प्रत्याशियों का चयन करेगी। रीवा व शहडोल संभाग के विधानसभा व प्रभारी पार्टी के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री जितेन्द्र लटोरिया को बनाया गया है। लटोरिया पूर्व में रीवा संभाग के संभागीय संगठन मंत्री रह चुके हैं। इस नाते रीवा-शहडोल संभाग के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी पैठ है और  लटोरिया हर विधानसभा के जातीय समीकरण एवं विंध्य की तासीर से भलीभांति परिचित हैं।

Related Articles