
- एक जगह ही देशभर के मंदिरों के हो रहे दर्शन …
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। साल के अंतिम दिन यानी कि आज उज्जैन शहर में एक साथ दो नए विश्व रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए गरीबों के सामूहिक भोज के साथ एक ही स्थान पर देश के सभी प्रमुख मंदिरों के दर्शन करने की व्यवस्था की गई है। अहम बात यह है कि भोजन भी ऐसा कराया जा रहा है जिससे राजसी ठाठ का अहसास हो सके। इसके लिए बफेड का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम मंदिर प्रबंध समिति और लायंस क्लब ऑफ उज्जैन के द्वारा किया जा रहा है। इसका आयोजन उज्जैन में शहर के मध्य चामुंडा माता मंदिर के पास किया जा रहा है। दरअसल चामुंडा माता मंदिर से प्रतिदिन सुबह और शाम अनेक लोगों को निशुल्क भोजन वितरित किया जाता हैं। इसी पर प्रबंध समिति को वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने का विचार आया कि गरीबों को भोजनशाला से भोजन कराने के दौरान जो लोग भोजनशाला में लाइन में लगकर इंतजार कर भोजन ग्रहण करते हैं उनके लिए एक सामूहिक भोज कराने का निर्णय लिया गया।
दो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि यह भोजन भी शादी विवाह की तरह होगा। वहीं मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रथम बार भारत के सर्वाधिक हिंदू तीर्थों सप्तपुरी, चारधाम, द्वादश ज्योतिर्लिंग, 51 शक्तिपीठ आदि का एक छत के नीचे दर्शन का वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। पूर्व में भी चामुंडा माता भक्त समिति दो गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड बना चुकी है। जिसमें सर्वाधिक साबूदाना खिचड़ी बनाने एवं वितरित करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
प्रमाण पत्र भी समिति को प्रदान किए गए
भारतीय खाद्य एवं मानक प्राधिकरण द्वारा सेफ भोग प्रमाण पत्र भी समिति को प्रदान किया जा चुका है। लॉकडाउन में भी चामुंडा माता भक्त समिति ने 10 लाख भोजन पैकेट वितरीत किए थे। संयोजक पं. शरद चौबे, पं. सुनील चौबे एवं वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र शाह के अनुसार भक्त समिति के स्थापना दिवस 1 जनवरी के उपलक्ष्य में मंदिर की भोजनशाला से भोजन वितरण के कारण भी हुआ है।