भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव को भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ही तरह से 24 घंटे जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। शासन के निर्देश पर सीएम यादव की सुरक्षा के लिए उनके बंगले पर विशेष प्रशिक्षण प्राप्त एनएसजी कमांडो की टीम व राज्य की पुलिस को तैनात किया जा चुका है। इसके साथ ही नवागत सीएम अब बुलेट प्रूफ कार में सवार होकर ही आमजन के बीच पहुंचेंगे।
सीएम के काफिले में अन्य वाहन भी होंगे और जेड प्लस सुरक्षा के तमाम नियमों का पालन भी किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश के सीएम की सुरक्षा को लेकर गृह विभाग काफी सतर्क है। इसी वजह से भाजपा प्रदेश कार्यालय से शाम को नए सीएम का नाम घोषित होते ही डॉ. मोहन यादव को भाजपा के प्रदेश कार्यालय से सीएम डॉ. मोहन यादव को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ राजभवन और वहां से अपने बंगले तक ले जाया गया था। इसके तुरंत बाद ही सीएम डॉ. यादव के बंगले के बाहर और अंदर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। छह जगहों पर पाइंट बनाकर एक-चार, एक-चार के दल में पुलिसकर्मी पहरे पर तैनात किए जा चुके हैं।
ऐसी दी गई है सुरक्षा
सीएम की सुरक्षा में 36 एनएसजी कमांडो, दो एसपी, दो एएसपी, चार डीएसपी, विशेष सुरक्षा बल के जवान और राज्य पुलिस के हथियारबंद जवान भी 24 घंटे पहरे के लिए तैनात किए गए हैं। उनके साथ 14 से 18 वाहनों का काफिला चलेगा और उसमें एक बुलेट प्रूफ कार में सीएम सवार रहेंगे। इसी तरह से पायलट, फॉलो गार्ड, वाइफिल और सख्त सुरक्षा के घेरे में रहकर ही सीएम का शहर या अन्य किसी स्थान पर आना-जाना होगा। वे अब जेड प्लस सुरक्षा का घेरा तोडक़र आम जन से मिलने के लिए भी नहीं निकल सकेंगे।
14/12/2023
0
122
Less than a minute
You can share this post!
Related Articles
राजेश राजौरा होंगे… मप्र के अगले सीएस!
- 08/09/2024
विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन की तलाश
- 08/09/2024
युवा+अनुभव का संगम=मजबूत संगठन
- 08/09/2024
प्रदेश में बेअसर साबित हो रहा है परिवार…
- 08/09/2024