शर्मा व झा बनेगें स्पेशल डीजी, पुलिस में होगा बड़ा फेरबदल

स्पेशल डीजी
  • पुलिस में होगा बड़ा फेरबदल

भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। ईओडब्ल्यू के प्रभारी डीजी अजय कुमार शर्मा और दूरसंचार के एडीजी संजय कुमार झा इस साल कुछ माह में ही स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत हो जाएगें। इसके साथ ही पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल होना तय है। दरअसल इस साल एक डीजी एंव तीन स्पेशल डीजी स्तर के अफसर सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इधर, वरिष्ठता के आधार पर दो एडीजी स्तर के अधिकारियों को स्पेशल डीजी का दायित्व भी मिलेगा। खास बात यह है कि इस बीच करीब आधा दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी बदला जाना तय माना जा रहा है। इसकी सूची भी लगभग तय कर ली गई है। फिलहाल त्योहारी सीजन की वजह से यह सूची अटकी हुई है।
इस तरह की है वरिष्ठता  
स्पेशल डीजी अरुणा मोहन राव के मार्च में सेवानिवृत्त होने के बाद एक अप्रैल को मौजूदा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन को स्पेशल डीजी बनाया जा चुका है। अब स्पेशल डीजी बनने की वरिष्ठता क्रम में ईओडब्ल्यू के प्रभारी डीजी अजय कुमार शर्मा और दूरसंचार के एडीजी संजय कुमार झा हैं। शर्मा एक फरवरी 2021 से ईओडब्ल्यू तो झा एक अप्रैल 2020 से दूरसंचार में पदस्थ हैं। दोनों ही अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दिए जाने की भी बात भी कही जा रही है। दरअसल लोकायुक्त डीजी राजीव टंडन अगले माह मई में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सीआरपीएफ में पदस्थ स्पेशल डीजी यूसी सारंगी जुलाई में तो एसएएफ के स्पेशल डीजी मिलिंद कानस्कर का अगस्त में कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसी तरह से स्पेशल डीजी (कॉपोर्रेटिव फ्रॉड) राजेंद्र कुमार मिश्रा, सीआइएएसफ में पदस्थ एडीजी पीएस फलीणीकरण भी इसी साल अक्टूबर में सेवानिवृत्त होंगे। इसकी वजह से एक डीजी और दो स्पेशल डीजी के पद रिक्त हो जाएंगे। एडीजी जेल जीआर मीणा और एडीजी आरटीआइ वी मधुकुमार इस साल के अंत में यानी  की दिसंबर में रिटायर होंगे
मुख्यालय में भी फेरबदल तय
पुलिस मुख्यालय में अग्निशमन शाखा के साथ ही प्रबंध शाखा के मुखिया के पद खाली हैं। मई में लोकायुक्त डीजी का पद रिक्त होगा। इधर कई शाखाओं में भी अफसरों को दो साल या इससे अधिक का समय हो गया है। ऐसे में संभावित बड़े फेरबदल को देखते हुए अधिकारी अपनी पंसद की जगह पदस्थापना के लिए प्रयास में जुट गए हैं।

Related Articles