पटेल पर लोकसभा चुनाव के बाद गिर सकती है गाज

लोकसभा चुनाव

बेटे की गुंडागर्दी और मंत्री पद का रसूख पड़ सकता है भारी

गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। डॉ. मोहन सरकार के मंत्री के बेटे ने जिस तरह से पिता के रसूख की वजह से सडक़ से लेकर थाने तक में उत्पात मचाते हुए एक मीडिया कर्मी पर हमला किया, व्यवसायी का सिर फोड़ा, उसकी पत्नी के साथ बदततमीजी की और थाने में उत्पात मचाया, उससे सत्ता के मुखिया से लेकर संगठन तक बेहद खफा है। बीते रोज जिस तरह से संगठन के नेताओं ने पटेल की खबर ली है, उससे तो अब सियासी गलियारों में कहा जाने लगा है कि पटेल को अब बेटे की गुंडागर्दी और मंत्री पद का रसूख भारी पड़ सकता है। कहा तो यह भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया  जा सकता है। उधर, इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई भी संदिग्ध बना हुई है। पुलिस अफसरों के दबाव में अब तक जिस तरह से कार्रवाई हुई है , उससे पुलिसकर्मियों में तो नाराजगी है ही साथ ही आमजन भी अब सवाल खड़े करने लगे हैं। दरअसल दो दिन पहले रात्रि के समय मंत्री पुत्र अभिज्ञान अपने दोस्तों जिसमें लड़कियां भी शामिल थीं, के साथ शाहपुरा थाना क्षेत्र के त्रिलंगा में रेड सिग्नल पर वाहन रोकने को लेकर हुई टक्कर के बाद शुरू हुए विवाद में  मीडियाकर्मी विवेक सिंह से जमकर मारपीट कर रहे थे। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे रेस्टोरेंट संचालक अलीसा सक्सेना और उनके पति डेनिस मार्टिन के पर भी हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मंत्री पुत्र को धुन दिया था। डेनिस के सिर में कई टांके आए हैं। इसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा तो वहां भी अभिज्ञान ने पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। वह तो भला हो उन पुलिसकर्मियों का जिनकी वजह से मामला सम्हल सका ।
गार्डन पर कर रखा है अवैध कब्जा
मंत्री बनने के बाद पटेल ने  गुलमोहर की, जी-3 सेक्टर के सार्वजनिक पार्क पर कब्जा जमा रखा है। यह पार्क यहां के  रहवासियों के  लिए बनाया गया था। , लेकिन यहां मंत्री पटेल ने अपनी गाडिय़ां खड़ी करना शुरु कर दिया। यही नहीं पूरे पार्क में उनके बैनर तो लगे ही हैं साथ ही उनके द्वारा टीन शेड लगाकर अपने समर्थकों के बैठने के लिए कब्जा कर लिया  है। गुलमोहर कॉलोनी के अध्यक्ष ललित यादव का कहना है कि कॉलोनी में लगभग 2 हजार लोग रहतें हैं। उनकी सुविधा के लिए यहां पार्क का निर्माण किया गया था। पटेल के मंत्री बनने के बाद से पूरे पार्क पर कब्जा कर लिया गया है। पार्क के अंदर मंत्री नरेंद्र के लोग बैठे रहते हैं। यदि कोई कॉलोनी का बच्चा या सदस्य अंदर जाने की कोशिश करता है, तो उनको अंदर नहीं जाने दिया जाता है। इसको लेकर कई बार शिकायत की है, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
संगठन के नेताओं ने दी कड़ी नसीहत  
बेटे अभिज्ञान नरेंद्र पटेल की गुंडागर्दी पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को प्रदेश भाजपा संगठन ने जमकर फटकार लगाई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्री पटेल को फटकार लगाते हुए उन्हें साफ कह दिया है कि चुनाव के वक्त इस तरह की हरकतों से पार्टी की छवि को नुकसान हो सकता है। कहा जा रहा है कि वारदात के बाद जब मंत्री थाने में थे, उसी समय मुख्यमंत्री निवास से आए एक फोन के बाद वे अचानक  रवाना हो गए थे। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने तो उन्हें राजनीतिक करियर का हवाला देते हुए कहा कि पहली बार विधायक बनने पर ही अब तक की छवि के आधार पर आपको मंत्री बनाया गया है, लेकिन ऐसी हरकतों से संगठन को कड़े निर्णय लेना पड़ सकते हैं। हितानंद शर्मा ने भी लगभग इन्हीं शब्दों में उन्हें फटकार लगाई है।
सीसीटीवी में कैद है हकीकत
इस घटना के बाद से एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी घटना कैद है। अगर पुलिस उसे देखे तो सबकुछ पानी की तरह से साफ हो जाएगा। यही नहीं इस मामले में निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के मामले में भी लगभग यही हाल है। यह बात अलग है कि इस मामले में पुलिस के अफसर कार्रवाई करने के पीछे सीसीटीवी फुटेज का ही तर्क दे रहे हैं।
पुलिस की कार्यशैली शैली संदिग्ध
इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध बनी हुई है। इसकी वजह है मंत्री के दबाव में पुलिस ने अभिज्ञान के खिलाफ साधारण मारपीट का मामला तो दर्ज किया ही है साथ ही पीडि़त पक्ष पर भी प्रकरण दर्ज कर लिया है। यही नहीं मीडियकर्मी की तरफ से प्रकरण दर्ज नहीं किया जा रहा है। जिस तरह से डेनिस को चोट आयी है, उसके बाद भी धारा 307 नहीं लगाई गई है। यही नहीं इस मामले में उन चार पुलिसकर्मियों तक को निलंबित कर दिया गया, जो सही कार्रवाई कर रहे थे। अहम बात यह है कि पुलिस ने अभिज्ञान के खिलाफ दर्ज एफआईआर में न तो अभिज्ञान के मंत्री पिता का नाम है और न ही उसका पता दर्ज किया गया है।

Related Articles