भोपाल से भर सकेंगे कई देशों की उड़ान, मिली सैद्धांतिक सहमति

 देशों की उड़ान

भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। राजधानी के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही विदशों के लिए सीधी हवाई सुविधा शुरू होने के आसार बन गए हैं। शुरूआत में यहां से दुबई और बैकांक के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है। फिलहाल भोपाल से दिल्ली, मुंबई की तो नियमित उड़ान सेवा है ही साथ ही हाल ही के कुछ समय में देश के दूसरे राज्यों के बड़े शहरों के लिए भी हवाई सुविधा शुरू हो गई है। इनमें बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे सहित उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जैसे कई शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी मिलनी शुरू हो गई है। अब कई हवाई कंपनियां अब भोपाल से इंटरनेशनल उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही हैं। इसमें सबसे पहले भोपाल से दुबई एवं बैंकॉक के लिए फ्लाइट कनेक्टिविटी देने पर चर्चा की जा रही है। मप्र में अभी दुबई के लिए सीधी उड़ान सेवा इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट से ही उपलब्ध है। हाल ही में राजा भोज एयरपोर्ट को कस्टम्स एयरपोर्ट का दर्जा देने और इमिग्रेशन चेकपोस्ट बनाने पर सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है।
इसके बाद  इस संबंध में सहमति पत्र जारी करते हुए वित्त मंत्रालय से औपचारिक अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया है।  अधिसूचना के बाद भोपाल एयरपोर्ट से इंटरनेशनल कार्गो और फ्लाइट ऑपरेशन का संचालन शुरू होने का रास्ता खुल जाएगा। दरअसल हाल ही में मुख्य सचिव एसआर मोहंती और संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने भोपाल से दुबई और बैंकाक के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू करने की पहल की थी। मंत्रालय और एयरपोर्ट पर हुई बैठकों में दोनों ही अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही एयरलाइंस कंपनियों से भी बातचीत की थी। एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने अधिकारियों को आश्वस्त किया था कि एयर इंडिया इन स्थानों के लिए फ्लाइट्स शुरू करने में सहयोग करेगा।
इमिग्रेशन चेक पोस्ट की सिफरिश
राजा भोज एयरपोर्ट पर 200 इंटरनेशनल और 1500 डोमेस्टिक यात्रियों के आवागमन की सुविधाएं हैं। वर्ष 2010 से हज की फ्लाइट्स का संचालन भी किया जा रहा है। इनके आधार पर ही इसे कस्टम्स एयरपोर्ट दर्जा दिए जाने और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए इमिग्रेशन चेकपोस्ट की सिफारिश वित्त मंत्रालय से की गई है।

Related Articles