माननीयों को चुनावी रणनीति में… पारंगत बनाएगी भाजपा

चुनावी रणनीति

– 7 अक्टूबर से तीन दिन तक चलेगा प्रशिक्षण
– मिशन 2023 को फतह करने के लिए रणनीतिकारों ने बनाया प्लान…

भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। 2018 में रणनीति की विफलता के बाद सत्ता से बाहर होने वाली भाजपा मिशन 2023 के लिए फंूक-फूंककर कदम बढ़ा रही है।  इसी कड़ी में पार्टी के रणनीतिकारों ने रणनीति बनाई है की भाजपा में टॉप टू बॉटम सभी को चुनावी रणनीति में पारंगत किया जाए। इसके लिए मांडू में माननीयों का एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।  यह प्रशिक्षण शिविर  7, 8 और 9 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा 2023 का विधानसभा चुनाव हर हाल में जीतना चाहती है। पार्टी ने इसके लिए 200 सीटों को जीतने का टारगेट तय किया है। इस टारगेट को पूरा करने के लिए पार्टी सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को चुनावी रणनीति में पारंगत बनाएंगी, ताकि पार्टी बड़ी जीत हासिल करे।
अक्टूबर में होगा प्रशिक्षण
भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग 7, 8 और 9 अक्टूबर को धार जिले के मांडू में होना तय है।  इसकी तैयारी के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच बीते दिनों चर्चा भी हो चुकी है। इस  वर्ग में चुनिंदा 300 पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। वर्ग के लिए भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और सारे मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। वर्ग में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चुनाव जीतने के टिप्स देंगे।
तैयार किया गया प्रशिक्षण वर्ग का खाका
सत्ता-संगठन की पिछले दिनों संपन्न हुई बड़ी बैठक और कोर कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में इस तीन दिनी प्रशिक्षण वर्ग को लेकर विचार विमर्श किया गया था। पहले यह कार्यक्रम पचमढ़ी में आयोजित होना था लेकिन ,भारी बारिश के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था। अब इसे मांडव में किया जा रहा है, शिविर में खासतौर पर उन विषयों और क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा, जहां पर बीते चुनाव के दौरान पार्टी को  नुकसान हुआ था।  इसमें आदिवासी बहुल जिलों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं हितग्राहियों को लाभ दिलाने पर भी विभिन्न बौद्धिक वर्गों के साथ  संवाद और संपर्क कार्यक्रम भी तेज किए जाने पर भी फोकस रहने वाला है।  इन कार्यक्रमों के दौरान चर्चा में आने वाले वैचारिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।  जिलों को जो कार्यक्रम सौंपे गए हैं उनकी समीक्षा भी होगी। संगठन की मैदानी टीम को वैचारिक विषयों में पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद सहित संगठन के राष्ट्रीय कार्यक्रमों का ब्योरा और होमवर्क भी सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा को आदिवासी बहुल जिलों के अलावा ग्वालियर-चंबल और विंध्य क्षेत्र में पिछली बार काफी नुकसान उठाना पड़ा था।
सिखाया जाएगा चुनाव जीतने के गुर
 पंचायत निकाय चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित सत्ता संगठन के नेता अब आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी मैदानी टीम को चाक-चौबंद करने में जुट गए हैं। भाजपा हाईकमान के निर्देश पर संगठन ने प्रदेश से लेकर जिलों में तैनात मैदानी पदाधिकारियों का मांडव में 7 से 9 अक्टूबर तक ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया है। इसमें प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष और विभिन्न विभागों के संयोजकों को मिशन 2023 को सफल बनाने के टिप्स दिए जाएंगे। इसमें सुशासन, योजनाओं की ब्रांडिंग, बूथ सशक्तिकरण- डिजिटलाइजेशन और वोट शेयर बढ़ाने जैसे प्रमुख विषय रहेंगे। प्रशिक्षण वर्ग को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
सीएम सहित वरिष्ठ नेता देंगे प्रशिक्षण
मांडव प्रशिक्षण शिविर में वैचारिक और संगठनात्मक विषयों पर संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही मैदानी कार्यकर्ताओं को भी चुनावी रणनीति के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी। अलग-अलग सत्रों में विभिन्न विषयों पर उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सहित अन्य वरिष्ठ नेता और विषय विशेषज्ञ संबोधित करेंगे।

Related Articles