प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में चौथी बार मप्र का अव्वल बनाने का लक्ष्य

मातृ वंदना योजना

भोपाल/अपूर्व चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम। भोपाल। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मप्र को लगातार चौथी बार नंबर वन बनाने के लिए मैदानी स्तर पर काम चल रहा है। हालांकि योजना में पिछले 3 साल से देश में लगातार अव्वल मप्र को इस साल उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र से चुनौती है। पिछले साल दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश और तीसरे नंबर पर आंध्रप्रदेश थे। इस वर्ष उप्र में अब तक सर्वाधिक 52 लाख से अधिक महिलाओं के पंजीयन हो चुके हैं जबकि मप्र में यह आंकड़ा 30 लाख 77 तक पहुंचा है। विभाग का तर्क है कि उप्र की आबादी अन्य राज्यों से सर्वाधिक है। महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक डॉ. आरआर भोसले का कहना है कि अभी तो वित्तीय वर्ष चल रहा है। हमारा फिर लक्ष्य है कि योजना के क्रियान्वयन में मप्र चौथी बार भी नम्बर एक रहेगा। इस साल के रैकिंग मार्च 23 के बाद होना है। शुरुआत में बजट की समस्या आई थी लेकिन अब नहीं है। गौरतलब है कि योजना में सभी गर्भवती महिलाएं और धात्री माताओं को प्रथम जीवित जन्मे बच्चे पर निर्धारित शर्तों की पूर्ति उपरांत प्रति हितग्राही 5 हजार रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं।
इस बार कम पंजीयन
प्रदेश में इस बार कम पंजीयन हुआ है। इसकी वजह यह है कि  कोरोना के कारण आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने पड़े थे। तीन माह पहले प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्तार्ओ की बड़ी हड़ताल भी रही। योजना के क्रियान्वयन में केंद्र से मिलने वाली राशि को लेकर भी असर पड़ा। गौरतलब है कि प्रदेश में मार्च 2018 में सर्वाधिक 1,41,032 महिलाओं का पंजीयन हुआ था। इसके बाद से अब तक इतनी बड़ी संख्या में पंजीयन नहीं हुआ है। आंकड़े बताते हैं कि जून और जुलाई माह में सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं के पंजीयन हुए। इस योजना का उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाओं को मजदूरी की हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नकद प्रोत्साहन प्रदान किया जाए।

Related Articles