मुख्य सूचना आयुक्त बनने विजय मनोहर, राहुल सिंह सहित 59 नाम

आयुक्त के लिए हृदेश दीक्षित सहित 150 कतार में

भोपाल/द सूत्र। मध्यप्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त बनने के लिए दिग्गजों की लंबी फेहरिस्त है। मुख्य सूचना आयुक्त बनने के लिए सरकार के पास अब तक 59 नाम पहुंचे हैं, जबकि सूचना आयुक्त बनने के लिए 185 नामचीन के साथ कुछ सामान्य लोगों ने भी आवेदन किया है।
प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त सहित आयुक्त के 10 पद स्वीकृत हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार ने आवेदन मांगे थे। अब प्रदेश के कई नामचीन लोगों ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त बनने के लिए रूचि दिखाई है। 4 जून को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि संगठन में अब उप लोकायुक्त का एक रिक्त पद भी भटा जाना है।
जज और पेंशनर्स भी सूची में
मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए प्रोफेसर, अस्सिटेंट रजिस्ट्रार, रिटायर्ड जज, रिटायर्ड आईएएस अफसर, पत्रकार, वकील और शिक्षकों ने आवेदन किए हैं। एक रोचक नाम ग्राम रोजगार सहायक का है। कुछ पेंशनर्स ने भी आवेदन किए हैं। साथ ही एक छात्र भी मुख्य सूचना आयुक्त बनने की मंशा रखता है। मुख्य सूचना आयुक्त के 59 पदों के लिए रिटायर्ड आईपीएस विपिन कुमार माहेश्वरी, विजय यादव और मुकेश जैन जैसे अधिकारियों का नाम शामिल है। वहीं, रिटायर्ड आईएएस डी. श्रीनिवास राव ने भी आवेदन किया है। इसी तरह पत्रकारों में विजय मनोहर तिवारी और राहुल सिंह ने अब मुख्य सूचना आयुक्त बनने के लिए रुचि दिखाई है। इससे पहले तिवारी और सिंह मध्यप्रदेश में सूचना आयुक्त रह चुके हैं।
हृदेश दीक्षित, धर्मेन्द्र पैगवार बनना चाहते हैं सूचना आयुक्त
सूचना आयुक्त बनने के लिए 185 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें प्रदेश टुडे के मालिक  हृदयेश दीक्षित का नाम भी है। इसी में इंदौर के पत्रकार संदीप पारे, स्वतंत्र पत्रकार धर्मेन्द्र भदौरिया, सुनील श्रीवास्तव, सुदीप शुक्ला, सुधीर दीक्षित, धर्मेन्द्र पैगवार और कौशल किशोर चतुर्वेदी जैसे पत्रकार भी सूचना आयुक्त बनना चाहते हैं।
राहुल और माहेश्वरी ने दोनों जगह किया अप्लाई
सूचना आयुक्तों के लिए जो 185 नाम आए हैं, उनमें दो नाम राहुल सिंह और विपिन माहेश्वरी ऐसे हैं, जिन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए भी आवेदन किया है। वहीं, आईपीएस अशोक अवस्थी ने सूचना आयुक्त के पद के लिए अप्लाई किया है। रिटायर्ड आईएएस जयश्री कियावत भी सूचना आयुक्त बनना चाहती हैं। 185 नामों वाली सूचना में उनका भी नाम है। दूसरा, खास यह भी है कि सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए भी अप्लाई किया है।

Related Articles