समाज कल्याण के लिए दान मांगने में मुझे कोई शर्म नहीं: मोहन भागवत

मोहन भागवत

मुंबई । समाज के सुधार के लिए दान मांगने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए। यह कहना है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का। भागवत ने नागपुर में कहा कि उन्हें समाज की भलाई के लिए दान मांगने में कोई झिझक नहीं होगी। बता दें, भागवत शुक्रवार को नागपुर के स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने यह बात कही। बता दें, इस दौरान उन्होंने एक हृदय अस्पताल का भी उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में भागवत ने आगे कहा कि वे उदार दान नेक कार्यों का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समाज के सुधार के लिए दान मांगने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए। मैं व्यापक भलाई के लिए दान मांगने में कभी संकोच नहीं करूंगा। उन्होंने इस दौरान संघ की प्रतिबद्धता की विश्वसनीयता की भी सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम में उन अस्पतालों के खिलाफ भी नाराजगी जताई, जहां बिना पैसे के लोग प्रवेश भी नहीं कर सकते।

समारोह में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि संघ और संघ की विचारधारा का ऐसा प्रभाव है कि सामान्य व्यक्ति भी आसाधारण उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम हो जाता है। उन्होंने कहा कि अब भोजन, कपड़ा और घर समाज की असल चुनौती नहीं है, बल्कि शिक्षा, आय और स्वास्थ्य समाज की अब असल चुनौती है। 

Related Articles