गोवा में कांग्रेस – भाजपा के बीच मुकाबला : चिदंबरम

चिदंबरम

बिच्छू डॉट कॉम। कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम ने गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा को दो मुख्य दल बताया है। उन्होंने कहा कि अगर आप और TMC ने उम्मीदवार खड़े किए और कुछ वोट हासिल किए तो वास्तव में वे गैर-बीजेपी वोटों का बंटवारा करेंगे। PTI को दिए इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा कि गोवा में भाजपा विरोधी और सत्ता विरोधी हवा चल रही है। हमारी पार्टी मतदाताओं से अपील करेगी कि गोवा पर गोवा के लोगों का शासन होना चाहिए। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए चिदंबरम कांग्रेस के सीनियर इलेक्शन ऑब्जर्वर हैं। उन्होंने कहा कि गोवा में कांग्रेस की गहरी जड़ें हैं। पूरे राज्य में कैडर आधार और लोगों की सेवा का लंबा रिकॉर्ड है। आप ने 2017 में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ा और खाता भी नहीं खुला। TMC की एंट्री हुई है। दोनों दलों के पास निर्वाचन क्षेत्रों में कैडर आधार नहीं है। उन्होंने अन्य दलों, विशेष रूप से कांग्रेस से दलबदल के जरिए अपनी पार्टियों को खड़ा करने का प्रयास किया है।

चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस इससे निराश थी कि TMC ने उनके विधायकों को लालच दिया। हमें विश्वसनीय रिपोर्ट मिली कि TMC ब्लॉक स्तर के नेताओं, सरपंचों से संपर्क में थी। उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि TMC ने संकेत दिया था कि वह राज्य के चुनावों के लिए कांग्रेस और अन्य दलों के साथ गठबंधन करना चाहेगी। AICC लीडरशिप को टीएमसी की इच्छा के बारे में पता है और उसने टीएमसी को जवाब दिया होगा, लेकिन इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है। गोवा में कांग्रेस के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि गोवा यूनिट ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ समझौता कर लिया है। राज्य में कुछ अन्य दलों से बातचीत जारी है। मैं यह कहने की स्थिति में नहीं हूं कि इस बातचीत का नतीजा क्या होगा।

चिदंबरम ने विश्वास जताया कि कांग्रेस विधायकों के भाजपा में जाने का दोहराव नहीं होगा, जैसा कि मौजूदा विधानसभा कार्यकाल के दौरान हुआ था। उन्होंने कहा, “2017-2019 में जो हुआ वह शर्मनाक था। मुझे इसका पछतावा है। चुने गए विधायकों ने पार्टी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के साथ धोखा किया।” उन्होंने कहा, “इस बार हमने ब्लॉक कमेटियों को ब्लॉक में कार्यकर्ताओं की बैठक करने और कुछ मानदंडों के आधार पर नाम प्रस्तावित करने के लिए कहा है, उनमें से सबसे प्रमुख वफादारी है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ब्लॉक की ओर से सुझाए गए नामों में से उम्मीदवार का चयन करेगी।”

Related Articles