नई दिल्ली। ओडिशा और झारखंड के अलग-अलग ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद बरामद 351 करोड़ का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इस विवाद पर कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें कि 350 करोड़ में कितने जीरो होते हैं, तो मुझे गिनना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में 350 करोड़ रुपये एक साथ नहीं देखे हैं।’ बता दें कि इस विवाद के बीच भाजपा आक्रामक तेवर दिखा रही है। कांग्रेस सांसद से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई और पार्टी की भूमिका पर चिदंबरम ने साफ किया, डिस्टिलरी कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग ने छापेमारी की। 351 करोड़ रुपये नकदी जब्त होने से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि कंपनी पार्टी सांसद के परिवार की है, पार्टी की नहीं।
नकदी जब्ती प्रकरण पर चिदंबरम ने कहा, मैंने अपने जीवन में 350 करोड़ रुपये नहीं देखे हैं। वास्तव में, यदि आप मुझसे पूछेंगे कि इतनी राशि में कितने जीरो लगाए जाते हैं, तो मुझे गिनना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी ने साफ किया है कि पार्टी का जब्त की गई नकदी से कोई लेना-देना नहीं है। कथित तौर पर संबंधित सांसद धीरज साहू को खुद स्थिति स्पष्ट करनी है।’
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, कांग्रेस पार्टी का किसी व्यक्ति या उसके व्यवसाय से कथित तौर पर नकदी की जब्ती से कोई लेना-देना नहीं है। हम केवल एक पार्टी चलाते हैं। हम राजनीतिक उद्देश्यों के लिए पार्टी सदस्य हैं। हमें इसकी चिंता नहीं करनी होती कि व्यक्ति का व्यवसाय क्या है। जब वह खुद समझाना चाहेंगे, खुद पूरा मामला समझाएंगे। बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा था कि ओडिशा स्थित कंपनी के खिलाफ शुरू हुई तलाशी के दौरान बरामद नकदी पांच दिनों तक गिननी पड़ी। कुल राशि 351 करोड़ रुपये आंकी गई है।
बता दें कि आयकर विभाग की तलाशी भुवनेश्वर से शुरू हुई। बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) का मुख्यालय यहीं है। कथित कर चोरी और ‘आउट ऑफ बुक’ लेनदेन के आरोप में बीते 6 दिसंबर को शुरू हुई तलाशी सोमवार को भी जारी रही। नकदी की गिनती रविवार को खत्म हुई। पांच दिनों तक चली गिनती के बाद आयकर विभाग ने कहा, एक ही ऑपरेशन में किसी भी एजेंसी ने देश में अब तक सबसे अधिक- 351 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है।