हमास पर दबाव बढ़ाने से कैदियों की रिहाई में मदद मिलेगी: योव गैलेंट

तेल अवीव। इस्राइल हमास के बीच युद्ध जारी है। पिछले पांच महीनों में अब तक 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई। गाजा पट्टी, खान यूनिस के साथ-साथ इस्राइली सैनिक अब राफा में भी अभियान चला रहे हैं। इस बीच, रविवार को इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हमास पर दबाव बढ़ाने से कैदियों की रिहाई में मदद मिलेगी। हम अपने अभियानों को जितना गहरा करेंगे। हम बंधकों की वापसी के उतने करीब होंगे। हालांकि, हमास ने इस्राइल को चेतावनी दी है कि राफा में हमला जारी रहा तो एक और युद्धविराम के लिए जारी बातचीत समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे, जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच युद्ध शुरू हो गया।

इसके अलावा,  इस्राइली विदेश मंत्री इस्राइल कॉट्ज ने ट्वीट कर कहा कि गाजा स्थित संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी के मुख्यालय और हमास के बीच संबंध हैं। यूएनआरडब्लूए आतंकी गतिविधियों में हमास का साथ दे रहा है। यूएनआरडब्लूए प्रमुख फिलिप लैजारिनी कह रहे हैं कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह बेतुका है। यह सामान्य ज्ञान का भी अपमान है। उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। बता दें, शनिवार को इस्राइली अधिकारियों ने खुलासा किया के यूएनआरडब्लूए के गाजा मुख्यालय के ठीक नीचे एक सुरंग खोदी गई है। नीचे सुरंग में कई कंप्यूटर हैं, जो यूएनआरडब्लूए के बिजली कनेक्शन से चल रहे हैं। यूएनआरडब्ल्यूए की इमारत के अंदर से सैनिकों के बेल्ट, ग्रेनेड, राइफलें, विस्फोटक, गोलियां और हमास के झंडे मिले हैं।

आईडीएफ की गिवाती ब्रिगेड ने बताया कि हमास की पश्चिमी खान यूनिस बटालियन को घुटनों पर लाने के लिए हमले तेज कर दिए हैं। गिवाती ब्रिगेड इलाके में आकाश और जमीन से हमला कर रही है। आईडीएफ ने कहा कि सैनिकों के साथ-साथ टैंक, स्नाइपर और लड़ाकू विमान इलाके में मुस्तैद हैं। अब तक इलाके में करीब 100 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है।

Related Articles