जिनपिंग रूस के साथ अच्छे संबंधों का इस्तेमाल यूक्रेन में शांति के लिए करें: इमैनुएल मैक्रों

इमैनुएल मैक्रों

बीजिंग। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले। इस दौरान उन्होंने जिनपिंग से कहा, वे रूस के साथ अच्छे संबंधों का इस्तेमाल यूक्रेन में शांति के लिए करें, क्योंकि यह युद्ध पूरी दुनिया को नुकसान पहुंचा रहा है। मैक्रों के साथ यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर  लियेन भी चीनी राष्ट्रपति से मिलीं।

सऊदी अरब और ईरान की दुश्मनी नई नहीं, लेकिन दोनों देश के विदेश मंत्रियों का सात साल में पहली बार चीन की राजधानी बीजिंग में जाकर मिलना नया है। बृहस्पतिवार को चीन के विदेश मंत्री किन गैंग की मौजूदगी में सऊदी के विदेश मंत्री फैजल बिन फरहान ने ईरानी समकक्ष अमीर अब्दोलहियान के साथ चीन में मुलाकात की। दोनों देशों ने रमजान के महीने में संबंध सुधारने की दिशा में यह बड़ी पहल की है।  सऊदी अरब की सराकरी समाचार सेवा अल अखबारिया ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर साझा की। मुलाकात के बाद दोनों देशों ने एक साझा बयान जारी कर कहा, दो महीने के अंदर दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को फिर से खोलने की व्यवस्था शुरू करेंगे।

अमेरिका में भारत की पहुंच बढ़ाने की कवायद के तहत भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू न्यू हैम्पशायर समेत 40 से अधिक राज्यों से जुड़े जहां उन्होंने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में संधू ने भारत-अमेरिका संबंधों और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर कहा कि दोनों के संबंध दुनिया की भलाई के लिए हैं। एपल के चीन से उत्पादन इकाइयां समेटने के बाद मेड इन इंडिया आईफोन की संख्या बढ़ी है। भारत में अब बड़ी मात्रा में आईफोन विनिर्माण हो रहा है। एपल ने अपनी आपूर्ति शृंखला में विविधता लाने के लिए चीन से उत्पादन समेटा है। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपाइंट की पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में भारत में निर्मित आईफोन की शिपमेंट मात्रा में साल दर साल 65 फीसदी की वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त आईफोन का मूल्य 162% तक बढ़ा।

Related Articles