अगर पुतिन महिला होते तो युद्ध नहीं होता: बोरिस जॉनसन

 बोरिस जॉनसन

बिच्छू डॉट कॉम। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। 100 दिन से अभी अधिक दिन से चल रहे इस युद्ध में यूक्रेन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, रूस दिन पर दिन अपने हमले को तेज करते जा रहा है। इस बीच बुधवार को ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने तंज कसते हुए कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगर महिला होते तो ये युद्ध शुरू नहीं होता। जॉनसन ने जर्मन ब्रॉडकास्टर जेडडीएफ से कहा, ‘अगर पुतिन एक महिला होते, तो मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा मर्दाना युद्ध शुरू किया होता।’ अपने इंटरव्यू के दौरान, ब्रिटिश पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि हर कोई चाहता है कि रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त हो लेकिन कोई संभावित सौदा नहीं है। पुतिन शांति समझौते के लिए कोई प्रस्ताव नहीं देते हैं और जेलेंस्की कोई प्रस्ताव दे नहीं सकते।

इससे पहले रविवार को, ग्रुप ऑफ सेवन (जी 7) के नेताओं ने पुतिन की शर्टलेस, नंगे-छाती वाली घुड़सवारी वाली तस्वीर को लेकर मजाक उड़ाया था। बोरिस जॉनसन और उनके कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो को एक वीडियो में पुतिन के फोटो शूट के बारे में मजाक करते हुए सुना जा सकता है। मजाक की शुरुआत करते हुए बोरिस जॉनसन ने कहा- जैकेट पहने? जैकेट उतारें? इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा- फोटो खिंचाने का इंतजार कीजिए। इस पर बोरिस जॉनसन ने एक बार फिर कहा- हमें ये दिखाना होगा कि हम पुतिन से ज्यादा मजबूत हैं। नाटो ने रूस को अपने सदस्यों की शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा और सीधा खतरा करार दिया है। तीस देशों के गठबंधन ने बुधवार को मैड्रिड में अपने शिखर सम्मेलन में एक बयान में यह बात कही। नाटो की यह घोषणा इस बात को रेखांकित करती है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण ने शीतयुद्ध के बाद के यूरोप की सुरक्षा व्यवस्था को नाटकीय रूप से कैसे प्रभावित किया है।  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इससे पहले बुधवार को अपने देश की पूरी तरह से मदद नहीं करने को लेकर नाटो से नाराजगी जताई तथा रूस से लड़ने के लिए और अधिक हथियार मांगे। 

Related Articles