रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

कंगना से किसने लिया पंगा…. हो गयी शो से बाहर…
कंगना रनोट के अत्याचारी खेल में सबसे शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ है। बॉलीवुड की क्वीन एक कंटेस्टेंट पर इस कदर भड़कीं की उसे बीच से शो से बाहर निकाल दिया, अब जेल में हमेशा के लिए इनका सफर खत्म हो गया है। इसे पहले शो में जेलर कंरण कंद्रा के साथ भिड़ने को लेकर एक्टर चेतन हंसराज को भी बाहर निकाला जा चुका है। कुल मिला इस हफ्ते डबल एविक्शन हुआ है। कंगना रनोट ने पहले ही कहा था कि ये शो मेरे है, यहां किसी तरह की बदतमीजी नहीं चलेगी। बावजूद इसके साइशा शिंदे ने सीधा कंगना से ही पंगा ले लिया। साइशा को कंगना से पंगा लेना भारी पड़ा और उन्हें उनके गलत बर्ताव के चलते एलिमिनेट किया गया है। लेटेस्ट एपिसोड में जहां सायशा, कंगना रनोट के ऊपर एग्रेसिव होती दिखीं, वहीं कंगना रनौत ने भी ये दिखाने में देर नहीं की, कि ये उनकी जेल है और यहां सिर्फ उनकी चलेगी।हुआ ये कि, कंगना रनोट ने करणवीर बोहरा और साइशा शिंदे को सवालों का सामना करने के लिए बुलाया था। कंगना रनोट ने साइशा से जेल के अंदर उनके अनुचित बर्ताव और बात-बात पर गाली देने वाली आदत को लेकर सवाल किया। इस पर साइशा ने अपनी बात को सही बताते हुए कहा कि वह इस शो के मेकर्स या फिर इसकी रिप्रिजेंटेटिव को जवाब देना चाहेंगी। साइशा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए बताया कि जिस तरह का ये प्रेशर गेम है, बहुत बार ऐसे मौके आते हैं जब वो अपना आपा खो देते हैं। इसके बाद कंगना रनोट और साइशा के बीच जबरदस्त बहस हुई। कंगना रनोट जहां अपनी बात समझाने की कोशिश कर रहीं थीं, वहीं सायशा लगातार उनकी हर बात का अलग ही टोन में जवाब दे रही थीं। इससे थोड़ी ही देर बार कंगना रनोट भी अपना टेंपर लूज करती दिखाई पड़ीं। बात बढ़ते-बढ़ते इतनी बिगड़ गई कि सायशा ने कंगना रनोट से माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कंगना से कहा कि हर बात को रखने का एक तरीका होता है और आपका तरीका ठीक नहीं है। साइशा ने कहा, अगर आप चाहती हैं कि मैं आपसे माफी मांग लूं, तो मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी, क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि मैं गलत हूं, अगर कंटेस्टेंट बहुत हैं तो होस्ट भी बहुत से हैं। इतना सुनते ही कंगना ने सायशा को बीच शो से बाहर निकलने का फैसला कर लिया। और इस तरह से शो में ट्रांसवुमन के हक की बातें करनी वाली सायशा का सफर यहीं खत्म हो गया। इससे पहले शो से चेतन हंसराज को भी एलिमिनेट किया जा चुका है, उन्होंने जेलर करण कुंद्रा संग बहस की थी।
अनुपमा ने दिया अनेरी को जन्मदिन का तोहफा….
टीवी सीरियल अनुपमा में मालविका का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अनेरी वजानी के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। अनेरी वजानी आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बीती रात ही अनुपमा की लीड एक्ट्रेस ने अपने बाकी को-स्टार्स के साथ मिलकर अनेरी वजानी का जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनके पति अश्विन के वर्मा भी जश्न में शामिल हुए। अनेरी वजानी के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान आशीष मेहरोत्रा, अल्पना बुच और गौरव खन्ना भी नजर आएं। रूपाली गांगुली ने इस सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर दिखा दी है। तस्वीरों के सामने आते ही अनुपमा के अनुज को बड़ा झटका लग गया है। वहीं इस पार्टी से कई सितारे भी गायब ही नजर आए। अनेरी वजानी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है, कीमती लोग…हैप्पी हैप्पी अनेरी…। तस्वीरों पर कॉमेंट करते हुए अनेरी ने रूपाली का शुक्रिया अदा किया है। वहीं अनुज का रोल निभाने वाले कलाकार गौरव चोपड़ा ने ऐसा कॉमेंट किया है कि अब हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है। दरअसल लॉफिंग इमोजी शेयर करके गौरव खन्ना ने लिखा है, मुझे पिक में से किसने काटा? गौर किया जाए तो गौरव सिर्फ दो तस्वीरों में ही नजर आ रहे हैं।
कपिल की फ्लर्टिंग जारी है…
जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘अटैक’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दोनों कलाकार कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। शो का एक प्रोमो जारी हुआ है। अब जैसा कि अक्सर देखा गया है कपिल एक्ट्रेसेस के साथ खूब फ्लर्ट करते हैं। रकुल के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया। सामने आए वीडियो में रकुल और जॉन साथ में एंट्री करते हैं। उनके बाद फिल्म के निर्देशक लक्ष्य राज आनंद भी आते हैं। रकुल को देखते ही कपिल कहते हैं, ‘बहुत प्यारी लग रही हैं आप।‘ इतना कहते ही रकुल, कपिल को एक सेब पकड़ाती हैं। यह देखकर सभी लोग हंसने लगते हैं। कपिल कहते हैं, ‘रकुल तुम तो ऐसी नहीं थी बदल गई हो।‘ रकुल जवाब देती हैं, ‘नहीं, मैं हमेशा से ऐसी ही थी। पिछले एपिसोड भी देख सकते हों।‘ तब कपिल ने कहा, ‘ऐसी ही बोलती रहो।‘ अर्चना पूरन सिंह भी कपिल के अंदाज देख कमेंट करने में पीछे नहीं रहतीं। वह कहती हैं, ‘आज कुछ अंदाज ही अलग है कपिल का, आशिकाना अंदाज, क्या हो गया कपिल।‘ तब कपिल ने कहा, ‘तो क्या करूं लक्ष्य के साथ फ्लर्ट करूं।‘ कपिल की ये बातें सुनकर सभी ठहाके लगाने लगते हैं। वीडियो को सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है।