रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

प्रीता ने कहां गिराई लाल साड़ी में बिजली…..
पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। एक्ट्रेस ने नेवी ऑफिसर राहुल नागपाल संग सात फेरे लिए हैं। तमाम वीडियोज और तस्वीरों के बीच श्रद्धा की एक क्लिप इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। जिसमें वो लाल रंग की साड़ी पहन श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के डेब्यू गाने बिजली-बिजली पर थिरकती देखी जा रही हैं। श्रद्धा आर्या के वायरल डांस वीडियो को उनके एक फैनपेज पर साझा किया गया है। जिसमें वो लाल रंग की सेक्विन साड़ी के साथ मोतियों वाली जूलरी पहन बालों का बन बनाए, सिंदूर लगाकर डांस फ्लोर पर आग लगाती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को बेहद लाइट रखा है, जिसमें उनके चेहरे का ग्लो उभरकर सामने आया है। वीडियो में श्रद्धा आर्या अपनी दोस्तों संग बिजली गाने के सिग्नेचर स्टेप्स करती देखी जा रही हैं। इस दौरान उनके एक्सप्रेशंस और अंदाज दोनों ही देखते बनते हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है, जिसपर लाइक का बटन दबाते हुए फैंस बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देते नजर आए हैं। दरअसल, बीती रात एक अवॉर्ड फंक्शन ऑर्गेनाइज किया गया था, जिसमें कुंडली भाग्य के कलाकार भी मौजूद थे। इसी इवेंट के बाद शो की टीम एक पार्टी का हिस्सा बनी, जहां धीरज धूपर को प्री-बर्थडे सरप्राइज दिया गया। ये वीडियो उसी सेलिब्रेशन का हिस्सा है, जहां श्रद्धा आर्या दिल खोलकर झूमती देखी जा रही हैं। बता दें कि, श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को नेवी ऑफिसर राहुल नागपाल के साथ धूमधाम से शादी रचाई। जिसकी तस्वीरें और वीडियोज अब भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं।
कहां खो गए टीवी के ये मशहूर सितारे….
टीवी की दुनिया में सितारों का आना और तजाना लगा रहता है। कुछ सितारे ऐसे होते हैं जो कि कुछ समय में ही फैंस के दिलों पर राज करने लग जाते हैं। वहीं कुछ को एक सितारा बनने में बहुत समय लगता है। इन सब सेलेब्स के बीच में कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जो कि सालों पहले टीवी जगत में अपने नाम और काम का झंडा गाढ़ चुके हैं लेकिन आज ये सितारे इंडस्ट्री से गायब हो चुके हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्टारडम का स्वाद चखने के बाद इंडस्ट्री से गायब ही हो गए।
हुसैन कुवाजरवाला
सीरियल कुमकुम में सुमित का किरदार निभाने वाले हुसैन कुवाजरवाला बीते कुछ सालों में कई शोज में काम कर चुके हैं। साल 2019 में हुसैन कुवाजरवाला ने सीरियल सजन रे झूठ मत बोलो 2 में काम किया था। कई प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद भी हुसैन कुवाजरवाला को सीरियल कुमकुम जैसा फेम नहीं मिला। लोग आज भी हुसैन कुवाजरवाला को सुमित के तौर पर ही याद करते हैं।
रुचा हसब्निस
सीरियल साथ निभाना साथिया की राशि को भला कौन भूल सकता है। रुचा हसब्निस ने राशि के किरदार को कई साल तक जिया। अचानक ही रुचा हसब्निस ने शो का साथ छोड़ दिया। जिसके बाद रुचा हसब्निस कभी किसी और शो में नहीं नजर आईं। फिलहाल रुचा हसब्निस अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त चल रही हैं।
मोहिना कुमारी सिंह
छोटे पर्दे की जानी मानी सिंगर मोहिना कुमारी सिंह ने टीवी की दुनिया पर राज कर चुकी हैं। डीआईडी के बाद मोहिना कुमारी सिंह को सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करने का मौका मिला था। कुछ समय इस टीवी शो में काम करने के बाद मोहिना कुमारी सिंह ने शादी करके सबको चौंका दिया। शादी के बाद मोहिना कुमारी सिंह अब अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं।
अनस राशिद
सीरियल दिया और बाती हम के ऑफ एयर होने के बाद अनस राशिद अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त हो गए। अनस राशिद ने पहले तो शादी कर ली। जिसके बाद अनस राशिद अब खेतीबाड़ी करके समय काट रहे हैं। अनस राशिद अब दोबारा एक्टिंग नहीं करना चाहते।
अदिति शिरवाइकर
स्टार प्लस के सुपरहिट शो शरारत में धमाल मचा चुकीं अदिति शिरवाइकर भी अब एक हाउस वाइफ बन चुकी हैं। कुछ समय पहले ही अदिति शिरवाइकर मां बनी हैं। शादी करने के बाद अदिति शिरवाइकर ने टीवी शोज में काम करना बंद कर दिया था।
अंजुम फारुखी
सीरियल बालिका वधू में काम कर चुकी अदाकारा अंजुम फारुखी भी अब टीवी की दुनिया से खुद को अलग कर चुकी हैं। अंजुम फारुखी ने शादी के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया। बीते कई सालों से अंजुम फारुखी ने किसी टीवी शो में काम नहीं किया है।
दिशा वकानी
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दिशा वकानी भी लंबे समय से गायब चल रही हैं। फैंस आज भी दिशा वकानी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि समय के साथ दिशा वकानी के वापस आने की उम्मीद कम होती चली जा रही है। समय के साथ दयाबेन का क्रेज भी कम होने लगा है। ।सेव त्मंक – एक जैसी फिल्में नहीं करना चाहती अदिति राव हैदरी, कहा- श्मेरे लिए विविधता जरूरीश्
सौम्या सेठ
सीरियल काव्या के ऑफ एयर होने के बाद सौम्या सेठ जैसे छोटे पर्दे से गायब हो गईं। एक समय ऐसा भी था जब टीवी की दुनिया में सौम्या सेठ के नाम का सिक्का चलता था। शो बंद होने के बाद सौम्या सेठ ने शादी कर ली। शादी के कुछ समय बाद सौम्या सेठ उस समय लाइमलाइट में आईं जब इस हसीना ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए।
समृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने सालों पहले एक्टिंग छोड़कर राजनीति में कदम रखा था। नेतागिरी में आने से पहले स्मृति ईरानी ने सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू में काम किया था। इस शो के बंद होने के बाद स्मृति ईरानी कभी भी किसी सीरियल में नहीं नजर आईं। फैंस आज भी स्मृति ईरानी को टीवी पर देखना चाहते हैं।
श्वेता केसवानी
सीरियल कहानी घर घर की में नजर आ चुकी अदाकारा श्वेता केसवानी अमेरिका में बस चुकी हैं। श्वेता केसवानी ने सालों पहले टीवी की दुनिया को छोड़ दिया था। अब तो लोग श्वेता केसवानी का नाम तक भूल चुके हैं।
बिग बॉस प्रतिभागी अभिजीत को किसने कह दिया घटिया….
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 में पिछला हफ्ता काफी हंगामे से भरा रहा। टास्क करते हुए अभिजीत बिचुकले ने देवोलीना भट्टाचार्जी से किस मांगकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की। जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच काफी हंगामा देखने को मिला। किस विवाद पर बिग बॉस 15 में मौजूद कंटेस्टेंट्स बंटे नजर आए। वहीं इस मुद्दे को सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में भी उठाया। अब इस पूरे किस विवाद पर देवोलीना भट्टाचार्जी की मां का भी रिएक्शन आ गया है। उन्होंने बेटे देवोलीना से किस मांगने पर अभिजीत बिचुकले को फटकार लगाई है। साथ ही उन्हें घटिया भी बताया है। खबर के अनुसार देवोलीना भट्टाचार्जी की मां ने कहा, यह घटिया है ! मुझे उस समय काफी गुस्सा आया जब मैंने यह सब देखा। पहली बार जब मैंने देखा मुझे लगा अभिजीत बिचुकले देवोलीना को छोटी बहन के तौर पर बोला है, इसलिए उन्होंने पहली बार ऐसा कह दिया, लेकिन उसने फिर से कहा और फिर कहता रहा। देवोलीना भट्टाचार्जी की मां ने आगे कहा, जब सलमान खान और अन्य कंटेस्टेंट्स ने कहा कि देवोलीना को जल्द इस पर रिएक्ट करना चाहिए, मैं उस चीज को समझ सकती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि देवोलीना ने सोचा होगा कि वह मजाक में किस मांगने की बात कर रहा है इसलिए उसने नजरअंदाज कर दिया, लेकिन बाद में उनसे मजबूती के साथ रिएक्शन दिया। मैं अभिजीत बिचुकले को तब से ही पसंद नहीं करती हूं जब से उन्होंने शो में एंट्री ली है। इसके अलावा देवोलीना भट्टाचार्जी की मां ने उनकी बेटी और रश्मि देसाई के बीच चल रहे विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने रश्मि देसाई को मतलबी बताया है। आपको बता दें कि पिछला हफ्ता बिग बॉस 15 काफी धमाकेदार रहा। घर में कई झगड़े देखने को मिले। टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले के बीच भी विवाद हुआ था। अभिजीत ने देवोलीना से किस मांगा था, जिसके बाद देवो भड़क गईं। और ऐसा अभिजीत ने कई बार किया। जिसके बाद घर में शुरू हुआ बहस और झगड़े का सिलसिला। इस मुद्दे को वीकेंड का वार में उठाया गया। सलमान खान ने सभी को एक वीडियो फुटेज दिखाई। सलमान खान ने बाद में अभिजीत बिचुकले से कहा कि वह गलत थे। लेकिन गलती सिर्फ उनकी ही नहीं थी। उन्होंने देवोलीना से पूछा कि जब अभिजीत बिचुकले ने पहली बार उन्हें किस करने के लिए कहा था तो उन्होंने किस पर कोई मुद्दा नहीं उठाया। सलमान ने कहा कि टास्क रद्द होने के बाद ही उन्होंने राखी के साथ इस मुद्दे को क्यों उठाया था। देवोलीना ने इसपर जवाब दिया था कि उन्हें लगा कि वह पहले कुछ समय के दौरान मजाक कर रहे हैं। उसने कहा कि टास्क के दौरान इस घटना का जिक्र करके वो फायदा नहीं उठाना चाहती थीं। पर सलमान उनकी इस सफाई से खुश नहीं दिखे। और उन्होंने देवो पर मौकापरस्ती का इल्जाम लगाया।