ऐसा क्या हुआ कि सैफ अमृता की बेटी सारा चढ़ गयीं लोकल ट्रेन में…?

सारा अली खान

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  सैफ अली खान और अमृता की बिटिया और बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री सारा अली खान का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है….. इस वीडियो में वे लोकल ट्रेन में सवार दिखाई दे रही हैं……. आखिर ऐसा क्या हुआ कि सारा को लोकल ट्रेन की सवारी करनी पड़ी और यह वीडियो किसने वॉयरल किया….. आईए आपको विस्तार से बताते हैं। एक्ट्रेस सारा अली खान एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनको लोग उनकी सिंपलिसिटी के लिए पसंद करते हैं. इतनी बड़ी सेलेब होने के बाद भी वो हमेशा डाउन टू अर्थ रहती हैं. एक्ट्रेस की ऐसी पर्सनालिटी को दिखाने वाले एक और किस्सा सामने आया है. असल में एक्ट्रेस लग्जरी कारों को छोड़कर मुंबई की लोकल ट्रेन और ऑटो में टहलती नजर आई हैं. आपको बता दें कि सारा ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सारा अली खान ने 9 दिसंबर 2022 को ये वीडियो पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. वीडियो में सारा अली खान लोकल ट्रेन में घूमती नजर आ रही थीं. उनके आस-पास काफी लोग खड़े थे. वीडियो में आगे एक्ट्रेस ने ऑटो से भी सफर किया. पोस्ट के कैप्शन में सारा ने लिखा, “नमस्ते दर्शकों. आज हमने अपना दिमाग इस्तेमाल किया और समय का सदुपयोग कर हमने एक ट्रेन लिया.” आपको बता दें कि सारा अली खान नो मेकअप लुक में नजर आईं. एक्ट्रेस ने ब्लू सूट पहन रखा था. उनके बाल खुले हुए थे और उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से ढका हुआ था. लोग एक्ट्रेस की सादगी को खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर काफी यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि इतनी अमीर होने के बाद भी एक्ट्रेस के अंदर जरा भी एटीट्यूड नहीं है. इसके अलावा एक यूजर ने कहा कि सार अली खान को अच्छी परवरिश देने का सारा श्रेय अम्रिता जी को जाता है. सारा अली खान ने केदारनाथ’से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘कुली नंबर 1’, ‘लव आज कल’, ‘अतरंगी रे’ और सिंबा में काम किया था. सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म जैसे कि ‘लुका छुप्पी’, ‘गैसलाइटश्, ‘द इमोर्टल अश्वथामाश् आदि में नजर आएंगी।

Related Articles