रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
तो क्या नागिन 6 को अलविदा कहने वाली हैं तेजस्वी प्रकाश….
बिग बॉस सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर चल रहे हैं। बिग बॉस जीतने के बाद से एक्ट्रेस को लगातार अच्छे ऑफर मिल रहे हैं। अब खबर सामने आई है कि तेजस्वी जल्द टीवी शो नागिन 6 से अलविदा कहने वाली हैं क्योकि उन्हें एक बड़े शो से ऑफर मिला है। जो उन्हें मुंह मांगी कीमत देने के लिए तैयार है। नागिन 6 के अलावा तेजस्वी प्रकाश हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक म्यूजिक वीडियो और लॉक अप जैसे कुछ रियलिटी शोज में भी नजर आई थीं। तेजस्वी की वर्क लाइफ की बात करें तो उन्हें लगातार अच्छे ऑफर मिल रहे हैं। टेलीचक्कर की एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार तेजस्वी को झलक दिखला जा के नए सीजन के लिए अप्रोच किया गया है और शो के मेकर्स हर हालत में तेजस्वी को इस शो में देखना चाहते हैं। यहां तक कि वे एक्ट्रेस को मनचाही रकम भी देने को तैयार हैं। हालांकि, तेजस्वी की तरफ से इस ऑफर पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। झलक दिखला जा का नया सीजन फिलहाल अपने प्रोडक्शन स्टेज में हैं। शो के लिए सेलेब्स को अप्रोच किया जा रहा है। यह शो इस साल जुलाई में फ्लोर पर आएगा। कुछ समय पहले शो के जज पैनल को लेकर खबर आई थी कि मेकर्स ने शाहरुख खान, काजोल और फराह खान को शो के लिए अप्रोच किया है। अब ये तीनों इस साल जज की कुर्सी पर नजर आएंगे या नहीं ये तो शो शुरू होने के साथ ही साफ हो जाएगा। तेजस्वी प्रकाश के अलावा झलक दिखला जा के मेकर्स ने निम्रित कौर अहलूवालिया, दिव्या अग्रवाल, मोहसिन खान, सिंबा नागपाल, श्रद्धा आर्या, दिव्यांका त्रिपाठी और निक्की तंबोली को भी अप्रोच किया है। बता दें कि मेकर्स नए सीजन को सबसे खास बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं और एक से बढ़कर एक स्टार्स को अपने शो में लाने की कोशिश में लगे हैं।
सूरज थापर की पत्नी का त्याग….. मुड़वा लिए सर के बाल….
टीवी और फिल्मों के जाने मानें एक्टर सूरज थापर ने अपने करियर में कई तरह के रोल को पर्दे पर जिया है। सूरज पिछले काफी वक्त से स्क्रीन से दूर हैं। बीते दिनों सूरज थापर कोविड 19 का शिकार हो गए थे। सूरज की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उनको आईसीयू तक में भर्ती कराना पड़ा था। ऐसे में उनकी पत्नी दीप्ति ध्यानी ने उनके लिए जो किया वो वाकई काफी हैरान करने वाला रहा। दीप्ति ने पति के लिए अपना सिर तक मुंडवा दिया। उनके एक फैसले पर सूरज को काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। दीप्ति ने सोशल मीडिया पर तस्वीर के जरिए अपने सिर मुंडवाने की बात फैंस के साथ शेयर की है। सूरज थापर की पत्नी दीप्ति ध्यानी ने मन्नत मांगी थी कि जैसे ही उनके पति पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे तब वह अपने बाल भगवान तिरुपति को अर्पित करेंगी। भगवान तिरुपति ने दीप्ति की बात सुनी और उनकी मन्नत को पूरा किया। ऐसे में दीप्ति ने भी भगवान तिरुपति को अपने बाल अर्पित किए। दीप्ति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सिर मुंडवाने के बाद की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दीप्ति लाल रंग की साड़ी पहने बिना बालों के नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने एक बड़ी सी बिंदी लगा रखी है। इस दौरान दीप्ति के चेहरे पर एक खास स्माइल देखी जा सकती है। इस तस्वीर पर दीप्ति और सूरज के फैंस लगातार कमेंट कर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। अब तक इस तस्वीर पर फैंस के काफी व्यूज आ चुके हैं।
कहां डगमगा गया पवित्रा-एजाज का बैलेंस…..
टेलीविजन शो बिग बॉस 14 के घर से हुई पवित्रा पुनिया और एजाज खान के प्यार की शुरुआत आज भी बरकरार है। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। साथ ही अपनी केमेस्ट्री से ये जोड़ा लाइमलाइट में आ जाता है। इसी कड़ी में एजाज-पवित्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एजाज पोज देते-देते पवित्रा का हाथ छोड़ देते हैं और एक्ट्रेस का बैलेंस बिल्कुल बिगड़ जाता है। फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में जोड़े को पैपराजी के सामने एक से बढ़कर एक पोज देते देखा जा सकता है। वीडियो में पवित्रा और एजाज दोनों एक-दूसरे की कमर पर हाथ रखकर पिक्चर क्लिक कराते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसके बाद ही कुछ ऐसा होता है जिससे पवित्रा दंग रह जाती हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एजाज, पैपराजी के सामने ये कहते हुए हट रहे हैं कि अब आप इनका सोलो ले लीजिए। हालांकि, एजाज के हाथ हटाते ही पवित्रा का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो एजाज की साइड पूरी तरह बेंड हो जाती हैं। वहीं, समय रहते ही एजाज अपनी लेडी लव को थाम उन्हें बचाने में सफल हो जाते हैं। कपल का ये वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर छा गया है और लोग इसपर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एजाज पवित्रा के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,श्मोस्ट रोमांटिक कपल।श् दूसरे ने लिखा,श्टचवुड दोनों को किसी की नजर ना लगे।श् ऐसे ही बाकी फैंस भी बेस्ट कपल, फेवरेट जोड़ी, किंग और क्वीन जैसे कमेंट्स करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे गए हैं।