- रवि खरे
ब्रेकअप पर बोलीं सुष्मिता सेन, ‘प्यार और ब्रेकअप दोनों 100 फीसदी होना चाहिए’
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने बीते दिनों ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर रोहमन शॉल के साथ अपनी खास तस्वीर शेयर कर ब्रेकअप की घोषणा की थी। अब एक बार फिर से सुष्मिता सेन ने अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर बड़ी बात बोली है। उन्होंने कहा है कि जब वह प्यार करती हैं तो अपना 100 फीसदी देती हैं और ब्रेकअप में भी वह ऐसा ही करती हैं। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल के साथ अपनी रिश्ते और ब्रेकअप पर बात करते हुए कहा, ‘मेरे लिए करीब होना बहुत बड़ी बात है। जब आप एक पब्लिक फिगर होते हैं, तो आपके साथ जुड़ा हुआ व्यक्ति भी लोगों की नजरों में होता है। क्योंकि तुमने उन्हें वहीं रखा है। इसलिए, उसकी या आपकी जिंदगी के लिए यह उचित नहीं है कि हर कोई कुछ महसूस करे या यह सोचे कि यह एक रिश्ता है।’
गौहर ने बिग बॉस 7 की जीत को याद करते हुए शेयर की फोटो
‘बिग बॉस 7’ की विनर रहीं गौहर खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने सीजन को याद करते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में वो ट्रॉफी पकड़े हुए नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में वो सलमान खान के साथ दिख रही हैं। जहां गौहर के फैन्स को यह फोटो काफी पसंद आ रही है। वहीं उनके एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने उसमें रिएक्ट करते हुए मजेदार कमेंट किया है। गौहर ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “मेरे सभी फैन्स के लिए। यह हमारी जीत है। ऐसे 8 साल बीत गए। मैं कलर्स टीवी, सलमान खान और बिग बॉस की हमेशा से शुक्रगुजार रहूंगी। यह हमेशा मेरे जीवन का यादगार पल रहेगा। मैं अपने खुदा की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे लोगों का दिल जीतने का आशीर्वाद दिया। मैं अपने फैन्स की भी आभारी हूं। साथ ही मेरे सीजन के सभी साथी कंटेस्टेंट को भी बहुत प्यार। वो हमेशा से ही सबसे अच्छी कास्ट थी।”
परिणीति बोली- डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स का धन्यवाद जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा किया
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मौजूदा साल में फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ और ‘सायना जैसी फिल्में में नजर आईं हैं। परिणीति ने मौजूदा साल के बारे में कहा, “मेरे लिए यह साल एक कृतज्ञता भरा रहा है। 2021 मेरे लिए ऐसा साल रहा जिसका मुझे लंबे समय से इंतजार था, मैंने ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ और ‘सायना’ के रूप में मेरे करियर की सबसे बड़ी छलांग लगाई है। साल 2021 ने मुझे यह एहसास कराया कि ऑडियंस चाहती है कि मैं कुछ लीक से हटकर काम करूं, और मैं उनके साथ पूरी तरह सहमत हूं। मैं उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं, क्योंकि उन्होंने मेरे सभी परफॉर्मेंस को बहुत सराहा और प्यार दिया है।” परिणीति ने आगे कहा, “यह एक ऐसा साल रहा है, जिसने ऐसे सब्जेक्ट्स को चूज करने के मेरे भरोसे को मजबूती दी है, जो महत्वपूर्ण रूप से आज की सोच और ट्रेंड से आगे हैं। मैं बहुत अपने आपको बहुत लकी महसूस करती हूं कि फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने मुझपर भरोसा किया। मेरे फैन्स का भी आभार जिन्होंने मुझ पर भरोसा करना कभी नहीं छोड़ा और मुझे मेरा अच्छा काम करने के लिए इंस्पायर किया।”
नुसरत ने पति संग अपनी लव स्टोरी का किया खुलासा, कहा- ‘हां, मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई थी और…’
एक्ट्रेस नुसरत जहां हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बनीं रहती हैं। काम के अलावा नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। वहीं अब एक्टर यश दासगुप्ता के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं हैं। धीरे-धीरे वह अपने रिलेशनशिप को सबके सामने ओपन करती नजर आ रही हैं। इसी बीच अब हाल ही में नुसरत ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है। यही नहीं नुसरत ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह यश के साथ भागी भी थीं। नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता के साथ अपने प्यार का खुल्लम खुल्ला इजहार अपने ही रेडियो शो ‘इश्क विद नुसरत’ में किया। इस दौरान नुसरत और यश ने कई सारी बातें कुबूल कीं। अपने इस रेडियो शो पर नुसरत ने यश से कई कई सारे सवाल पूछे। उन्होंने यश से पूछा कि इस रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई थी। ये सुनते ही यश ने नसुरत से कहा कि अगर यही सवाल कोई उनसे पूछे तो वो क्या कहेंगी, मैं आपसे पूछता हूं कि हमारे बीच सब कैसे शुरू हुआ?