बुद्धू बक्से से/जेम्स बांड की नो टाइम टू डाई ओटीटी पर…

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

जेम्स बांड

जेम्स बांड की टाइम टू डाई ओटीटी पर…
जेम्स बॉन्ड की पिछली फिल्म नो टाइम टू डाई सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 मार्च को स्ट्रीम कर दी जाएगी। प्राइम वीडियो पर जेम्स बॉन्ड की सारी फिल्मों का कलेक्शन पहले से ही मौजूद है। प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम की जा रही है। नो टाइम टू डाई में दिखाया गया है कि जेम्स बॉन्ड जमैका में अपनी रिटायरमेंट की जिंदगी बसर कर रहा है, मगर एक किडनैप हुए वैज्ञानिक को बचाने के एक आखिरी मिशन के लिए उसे बुला लिया जाता है। इस मिशन में बॉन्ड का मुकाबला खतरनाक विलेन लूसिफर साफिन से होता है। इस किरदार को रामी मलेक ने निभाया है। नो टाइम टू डाई जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म है और इस किरदार में डेनियल क्रेग की पांचवीं और आखिरी फिल्म है। पिछले साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस बेहतरीन कलेक्शन किया था। इस सीरीज में डैनियल की एंट्री 2006 की फ़िल्म कैसीनो रोयाल से हुई थी। इसके बाद से डैनियल ही जेम्स बॉन्ड बनते आ रहे हैं। 2008 में क्वांटम ऑफ़ सोलेस, 2012 में स्काईफॉल और 2015 में स्पेक्ट्रे में डैनियल बॉन्ड बने। नो टाइम टू डाई की कहानी स्पेक्ट्रे के कई साल बाद के समय में दिखायी गयी है। इस मिशन के बाद बॉन्ड अपनी सेवाएं समाप्त कर देता है। नो टाइम को सबसे पहले 2020 के अप्रैल महीने में रिलीज़ किया जाना था, मगर मार्च में कोरोना महामारी ने दुनियाभर को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसके बाद फिल्म की रिलीज नवम्बर तक स्थगित कर दी गयी थी। मगर, कोरोना वायरस पैनडेमिक के असर के चलते इसे अप्रैल 2021 तक फिर खिसका दिया गया था। 2021 में महामारी की दूसरी लहर शुरू हो गयी और फिल्म को फाइनली अक्टूबर में रिलीज करने का फैसला किया गया था।

बिग बॉस के सेट पर आग….
टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 को लेकर खबरें आ रही हैं कि शो के सेट पर आग लग गई है। गनीमत है कि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सेट पर आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बिग बॉस 15 का यह सेट मुंबई के फिल्म सिटी में स्थित है। चंद दिनों पहले ही शो का ग्रैंड फिनाले हुआ था। जिसमें शो के कंटेस्टेंट्स के अलावा एक्स-कंटेस्टेंट्स और उनके परिवार वाले व दोस्त शामिल हुए थे। लगभग तीन महीनों का लंबा सफर तय करने के बाद शो के ग्रैंड फिनाले में तीन कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा पहुंच पाए थे। जिनमें शो के होस्ट सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश को विजेता घोषित किया था। तेजस्वी को ट्रॉफी के साथ ही 40 लाख रुपये कैश भी दिया गया। इनके अलावा शमिता शेट्टी, सिंबा नागपाल, उमर रियाज, अफसाना खान और रश्मि देसाई ने बिग बॉस 15 में अच्छा प्रदर्शन कर लंबे समय तक सफर तय किया था। बिग बॉस 15 के बाद तेजस्वी प्रकाश एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 6 का हिस्सा बनी। जिसे फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। तेजस्वी को शो में रहने के दौरान ही नागिन 6 के लिए साइन कर लिया गया था। शो में तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में हैं। हाल ही यह शो कलर्स और वूट पर लॉन्च किया गया है। नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश के साथ सिंबा नागपाल और महक चहल भी मुख्य भूमिकाओं में है। बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में कई सेलिब्रिटीज ने अपने परफॉर्मेंस से शो में चार चांद लगाए थे। जिनमें शो की पुरानी कंटेस्टेंट शहनाज गिल का उनके मरहूम दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को दिए गए ट्रिब्यूट ने सुर्खियां बटोरी थी।  

एक और टीवी अभिनेता को चौथे स्टेज का कैंसर…. दुआओं का दौर जारी…

सीरियल ‘निशा और उसके कजन्स’ में काम कर चुके टीवी अभिनेता विभु राघव  कैंसर से पीड़ित हैं। उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर हैं। मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। विभु ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया और कैंसर के बारे में जानकारी दी। अपनी बात बताते हुए विभु भावुक हो जाते हैं और किसी तरह खुद को संभालते हैं। उन्होंने अपने परिवारवालों और दोस्तों का शुक्रिया किया है जो इस मुश्किल घड़ी में उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं। विभु बताते हैं कि इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इससे उन्हें गुजरना पड़ेगा। वीडियो में विभु कहते हैं, ‘मैं अस्पताल में हूं। मैंने सोचा कि मैं आपको बता दूं कि यहां क्या हो रहा है। मैं पिछले कुछ दिनों से बीमार था और दो हफ्ते पहले पता चला कि मुझे चौथे स्टेज का कैंसर है जो एडवांस स्टेज पर है और यह काफी खतरनाक है। मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। एक दिन में जिंदगी पूरी तरह बदल गई, बिल्कुल उलट। फिर भी मैं मजबूत होने की कोशिश कर रहा हूं और इसके साथ आगे बढ़ रहा हूं।‘ वह आगे कहते हैं, ‘सबसे अच्छे डॉक्टर और उनकी टीम मेरे आस-पास है। मेरे पास आशीर्वाद और प्यार देने वाले लोग हैं। बहुत कुछ हो रहा है और हर कोई दुआएं कर रहा है… प्यार और शुभकामनाएं भेज रहे हैं। चलो सब कुछ ठीक होने की उम्मीद करते हैं।‘ विभु के इस पोस्ट पर मौली गांगुली लिखती हैं, ‘तुम इससे मजबूती से बाहर आ जाओगे। ढेर सारा प्यार।‘ मोहित मलिक ने कमेंट किया, ‘मजबूत बने रहो विभु।‘ करणवीर बोहरा ने कहा, ‘भाई, इस कमरे से जल्दी बाहर आ जाओ स्ट्रॉन्गेस्ट मैन।‘ टीवी सेलिब्रिटीज के अलावा फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कीं।

Related Articles