रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
बिग बॉस में आ रहे हैं शाइनी आहूजा…..
बिग बॉस के मेकर्स ने 16वें सीजन के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। बीते दिनों ही खबर आई थी कि मेकर्स ने अब इंडस्ट्री के नामी-गिरामी और विवादित सेलेब्स को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के खत्म होते ही कलर्स चौनल तुरंत बिग बॉस का नया सीजन लॉन्च कर देता है। अगले हफ्ते से खतरों के खिलाड़ी 12 शुरू होने वाला है तो इधर बिग बॉस के फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर 16वें सीजन में कौन-कौन आएगा? ताजा जानकारी की मानें तो हाल ही में सलमान खान के इस विवादित शो के लिए शाइनी आहूजा को न्योता भेजा गया है। बिग बॉस 16 के मेकर्स इस सीजन को हिट बनाने के लिए विवादित लोगों को इस शो से जोड़ना चाहते हैं। ऐसे में मेकर्स ने बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा को शो का ऑफर दिया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स शाइनी आहूजा को बिग बॉस 16 का हिस्सा बनाने के लिए मुंहमागी रकम देने के लिए भी तैयार हैं। इस समय बिग बॉस 16 के मेकर्स और शाइनी आहूजा के बीच बातचीत चल रही है और अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। जैसे ही शाइनी आहूजा इस शो में हिस्सा लेने के लिए हामी भरेंगे तो यकीनन मेकर्स चौन की सांस लेंगे। साल 2009 में शाइनी आहूजा पर उनकी नौकरानी ने रेप का आरोप लगाया। साथ ही एक्टर पर कई संगीन आरोप भी लगाए गए। दो साल बाद ही इस मामले में शाइनी आहूजा को 7 साल की सजा सुनाई गई। बाद में शाइनी आहूजा ने हाई कोर्ट में अपील की और उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया। एक्टर की ओर से कहा गया था कि यह रेप नहीं है बल्कि सब कुछ दोनों की रजामंदी से हुआ था। इस बयान के बाद शाइनी आहूजा की नौकरानी भी अपनी बातों से पलट गई थी। खैर इन सबके बीच शाइनी आहूजा का करियर चौपट हो गया। अब देखना होगा कि शाइनी एक बार फिर से पर्दे पर वापस लौटेंगे या नहीं?
लो जी आ गए तारक मेहता के नए नट्टू काका…..
पिछले 14 साल से टीवी का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज घर-घर में मशहूर हो चुका है। इसका हर एक किरदार दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छाया हुआ है। दया भाभी से लेकर आत्माराम भिड़े, हंसराज हाथी, बाघा और नट्टू काका इन सभी किरदारों की लोगों के दिल में खास जगह है। पहले डॉ. हंसराज हाथी और फिर जेठालाल की दुकान में काम करने वाले नट्टू काका का निधन हुआ है, तब से जैसे इनके सेट पर मातम सा छा गया है। नट्टू काका को गुजरे नौ महीने हो गए हैं, तब से इनके सेट पर किसी भी नए चेहरे की एंट्री नहीं हुई है। अब खबर है कि शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को नट्टू काका के रूप में एक नया चेहरा मिल गया है। अब एक बार फिर नट्टू काका आपको नए चेहरे में पुराने तरीके से हंसाने आ गए हैं। हाल ही में असित कुमार मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पहले वह जेठालाल की दुकान के अंदर जाते हैं और पूरी दुकान का मुआयना करते हैं। फिर वह कहते हैं कि इस दुकान को देखने के बाद आपको हमेशा नट्टू काका की याद आएगी। फिर नट्टू काका की कुछ पुरानी क्लिप्स चलने लगती हैं। असित मोदी बताते हैं कि नट्टू काका यानि घनश्याम नायक एक साल तक कैंसर से जूझते रहे जिसके बाद 3 अक्टूबर 2021 को उनका निधन हो गया था। वह एक ऐसे कलाकार थे जिन्हें भुलाया नहीं जा सकेगा। लेकिन पिछले 13 साल से नट्टू काका का किरदार निभा रहे धनश्याम नायक को रिप्लेस करना आसान नहीं था, पर किरदार कभी नहीं मरा करता। उन्होंने नए नट्टू काका से परिचय करते हुए बताया कि पुराने नट्टू काका ने नए नट्टू काका को भेजा है। जैसे आपने उन्हें अपना प्यार दिया है, वैसे ही इनको भी खूब प्यार दीजिए। नए नट्टू काका का नाम किरण भट्ट है। किरण भट्ट गुजराती के मशहूर एक्टर-प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं। बता दें ये सीरियल पिछले 14 साल से सब टीवी पर प्रसारित हो रहा है। सबसे पहले इस शो से दिशा वकानी ने अलविदा कह दिया, फिर पुरानी अंजली भाभी यानि नेहा मेहता ने शो छोड़ दिया है। कुछ दिनों पहले तारक मेहता यानि की शैलेष लोढ़ा भी शो में नजर नहीं आ रहे हैं, उन्होंने भी तारक मेहता को अलविदा कह दिया है।
कहां और किससे इश्क लड़ा रही हैं आपकी इमली……..?
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान सीरियल ‘इमली’ में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं। शो में सुंबुल तौकीर खान की एक्टिंग से लेकर उनके चुलबुलेपन तक कई चीजों को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि सुंबुल तौकीर खान और सीरियल के आर्यन यानी फहमान खान के बीच की केमिस्ट्री भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री इतनी पसंद की जा रही है कि ‘रविवार विद स्टार परिवार’ में अर्जुन कपूर ने इनसे डेटिंग को लेकर कई सवाल भी पूछे। हालांकि अर्जुन के सभी सवालों का जवाब देते हुए फहमान खान ने सिर्फ यही कहा कि ऐसा कुछ नहीं हैं और वह और सुंबुल केवल अच्छे दोस्त हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सुंबुल तौकीर खान रिलेशनशिप में नहीं हैं। क्योंकि हाल ही में ‘बन्नी चाऊ होम डिलीवरी’ एक्ट्रेस उल्का गुप्ता ने सुंबुल को लेकर कुछ खुलासे किए है और बताया है कि एक्ट्रेस किसके साथ रिलेशनशिप में हैं। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान उल्का गुप्ता ने बताया है कि, “वह बहुत प्यारी है। हमारी मुलाकात एक इंटीग्रेशन एपिसोड के दौरान हुई थी। तभी से ही हमारी बॉन्डिंग शुरू हो गई थी और सुंबुल बहुत ही सपोर्टिव इंसान है। हमारी आदतें भी लगभग एक जैसी हैं।” इसके अलावा उन्होंने सुंबुल तौकीर खान के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी चुप्पी तोड़ी। उल्का गुप्ता ने सुंबुल के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “दोबारा हमारी मुलाकात ‘रविवार विद स्टार परिवार’ में हुई।” अपनी बात जारी रखते हुए उल्का गुप्ता ने आगे कहा कि, “हमें किसी और की जरूरत ही नहीं थी, क्योंकि हम दोनों साथ में खूब एंजॉय कर रहे थे। हम एक-दूसरे के सेट पर जाते और एक-दूसरे को सरप्राइज भी देते। हमारा बॉन्ड ऐसा बन चुका है कि मुझे यह लगने लगा था कि मैं और सुंबुल तौकीर खान रिलेशनशिप में हैं। सुंबुल और मेरा बहुत ही क्यूट और प्यारा रिश्ता है।” ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उल्का और सुंबुल तौकीर खान एक-दूसरे के साथ बेहतरीन बॉन्ड शेयर करती हैं।