बिच्छू इंटरटेंमेंट/भारतीय फिल्म की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री में से एक हैं राधिका आप्टे

  • रवि खरे
राधिका आप्टे

भारतीय फिल्म की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री में से एक हैं राधिका आप्टे  
कृति, मिस्ट्री ड्रामा फिल्म फोरेंसिक, हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज घूल, क्राइम ड्रामा सीरीज सेक्रेड गेम्स और मोनिका ओ माय डार्लिंग जैसी शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज कर चुकी राधिका आप्टे ओटीटी क्वीन के नाम से मशहूर हैं। चाहे बात स्क्रिप्ट की जरूरत के हिसाब से बोल्ड सीन देने की, हर रोल में राधिका खुद को बखूबी फिट कर लेती हैं। राधिका आप्टे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री में से एक हैं। उन्हें उनके स्वैग और स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। एक समय था जब राधिका आर्थिक तंगी के कारण बहुत परेशान थीं और मामूली खर्चे भी उठाना इनके लिए एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन अपने हुनर के दम पर अब वह करोड़ों की मालकिन हैं और एक लैविश लाइफ जीती हैं। राधिका ने थिएटर से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। उन्होंने फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज जैसी वेब सीरीज में एक अलग अंदाज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने पैडमैन और अंधाधुंध जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। राधिका एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी काम किया है।

एक्स वाइफ से संबंध टूटने पर कोई अफसोस नहीं
रैपर और सिंगर बादशाह को अपने पुराने रिश्ते को लेकर न अफसोस है और न ही कोई पछतावा। रैपर बादशाह ने जनवरी 2012 में जैस्मीन मसीह से शादी की थी। शादी के 5 साल बाद उन्होंने अपनी बेटी का जेसेमी ग्रेस मसीह सिंह को जन्म दिया। सब कुछ ठीक था। लेकिन वक्त ने करवट ऐसी बदली की बात तलाक तक पहुंच गए। हाल ही में बादशाह ने अपनी इस रिश्ते और बेटी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, हम दोनों ने इस रिश्ते को बचाने की लिए सब कुछ करने की कोशिश की। हमने बेस्ट कोशिश की और हमारे पास जो कुछ भी था वह सब दिया। हम अलग हो गए क्योंकि यह हमारे बच्चे के लिए ये रिलेशनशिप हेल्थी नहीं था। उन्होंने कहा कि प्यार एक खूबसूरत फीलिंग होती है। मेरे लिए प्यार का मतलब होता है आप किसी की देखभाल कर रहे हैं और वह भी बिना किसी जजमेंट के। उन्होंने कहा रही बात मेरी पत्नी से अलग होने की तो ना तो मुझे पछतावा है और ना ही अफसोस, क्योंकि मुझे पता है हम दोनों ने हर संभव कोशिश की अपने रिश्ते को बचाने की।

हसीन दिलरुबा के बाद फिर तबाही मचाने को तैयार हैं तापसी पन्नू
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई पिछली फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा ने खूब वाहवाही बटोरी है। हसीन दिलरुबा फिल्म का ये सीक्वल भी लोगों को जमकर पसंद आया। अब तापसी पन्नू एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू 9 साल बाद दमदार एक्शन दिखाने की तैयारी कर रही हैं। तापसी पन्नू अब नेटफ्लिक्स पर अपकमिंग फिल्म गांधारी में दमदार एक्शन करते नजर आएंगी। इस फिल्म को देवाशीष मखीजा डायरेक्ट कर रहे हैं। साथ ही फिल्म को कनिका ढिल्लों प्रोड्यूस करने वाली हैं। इससे पहले भी तापसी और कनिका कई फिल्मों में साथ काम कर चुकी हैं। अब एक बार फिर ये एक्टर-प्रोड्यूसर की जोड़ी कमाल करने के लिए तैयार है।  फिल्म को लेकर जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि कहानी एक मां और बच्चे के प्रेम पर केंद्रित है। फिल्म में तापसी पन्नू मां का किरदार निभाएंगी। इस कहानी में तापसी फिर से एक्शन मोड में नजर आने वाली हैं।

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘सेक्टर 36’ का ट्रेलर रिलीज
बालीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘सेक्टर 36’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा कि मेरे लिए एक ऐसे खौफनाक हत्यारे की भूमिका को निभाना काफी मुश्किल था। जो किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह दिख सकता है। विक्रांत ने कहा, इस फिल्म के लिए प्रेम के किरदार को निभाना, मेरे लिए पहले किए गए किसी भी किरदार से अलग था। एक खौफनाक हत्यारे के किरदार को अच्छी तरह से निभाना जो किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह दिख सकता हो, वो मेरे लिए मुश्किल काम था। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य निंबालकर की तारीफ की। उन्होंने कहा, आदित्य निंबालकर ने इस अजीबोगरीब दुनिया को बहुत ही सावधानीपूर्वक बनाने में शानदार काम किया है। यह एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण फिल्म है। हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक इस तरह की कहानियों को बताने की जरूरत को समझ पाएंगे। फिल्म ‘सेक्टर 36’ निठारी कांड पर आधारित है। इस फिल्म के ट्रेलर में इंस्पेक्टर राम चरण पांडे नाम के एक किरदार को दिखाया गया है, जिसे एक्टर दीपक डोबरियाल ने निभाया है। ट्रेलर के मुताबिक, वह वॉर्निंग के बावजूद सीरियल किलर का पीछा करते हैं।

Related Articles