बिच्छू इंटरटेंमेंट/प्रियंका ने रख लिया अपनी बेटी का नाम, पहले कभी नहीं सुना होगा ऐसा कॉम्बिनेशन!

  • रवि खरे
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने रख लिया अपनी बेटी का नाम, पहले कभी नहीं सुना होगा ऐसा कॉम्बिनेशन!
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने इस साल की शुरूआत में घोषणा की थी कि कपल ने सरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे का एक साथ स्वागत किया है। हालांकि, दोनों ने अपनी घोषणा में इसकी पुष्टि नहीं की थी कि उन्हें बेटा हुआ है या बेटी, लेकिन बाद में यह पता चला कि दोनों एक बच्ची के माता-पिता बने हैं। छोटी बच्ची का स्वागत करने के तीन महीने बाद, प्रियंका ने अब अपनी बेटी के नाम की सूचना दी है। प्रियंका के अनुसार, जिसने कथित तौर पर प्रियंका और निक के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र हासिल किया और उस सर्टिफिकेट में जो नाम लिखा है वो है- मालती मैरी चोपड़ा जोनास। इस दस्तावेज में कहा गया है कि मालती का जन्म 15 जनवरी को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में रात 8 बजे के बाद हुआ था, जबकि दंपति ने अभी तक बच्चे के नाम पर कोई पुष्टि नहीं की है, ऐसा लगता है कि नाम दोनों के लिए एक विशेष अर्थ हो सकता है। दंपति ने अपनी दोनों परंपराओं का सम्मान अपनी बेटी के नाम के साथ भी जारी रखा है और इसलिए उन्होंने एक हिंदू नाम के साथ-साथ मध्य नाम मैरी को भी चुना है।

अनन्या ने गर्मी में और बढ़ाया इंटरनेट का पारा, दिखाया अपना खूबसूरत फिगर
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपना कातिलाना तस्वीरों से सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरों के जरिए इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है और लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। अभिनेत्री अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैन्स और फॉलोवर्स को अपडेट देती रहती हैं। इस वक्त अनन्या आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी पिछली फिल्म गहराइयां थी जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुवेर्दी और धैर्य करवा मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

सारा को फोटोग्राफर से लगा धक्का, गुस्से में दिया ऐसा रिएक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वीडियो में सारा फोटोग्राफर्स पर अपना गुस्सा निकालती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल सारा अपने नए प्रोजेक्ट के सेट से बाहर आती हैं और वहां मौजूद पैपराजी के बीच उनकी अच्छी तस्वीर लेने की होड़ मच जाती है। इसी दौरान एक शख्स से सारा अली खान को टक्कर लग जाती है। इसके बाद सारा जल्दी-जल्दी में अपनी गाड़ी में बैठ जाती है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पैपराजी उनसे एक फोटो की रिक्वेस्ट करते हैं तो सारा गुस्से में अपनी बात सामने रखती हैं।  पैपराजी की रिक्वेस्ट सुनते ही सारा अली खान सिर्फ इतना ही कहती हैं कि फिर आप लोग धक्का मारने लगते हैं। इतना कहते ही सारा अली खान वहां से रवाना हो जाती हैं। सारा अली खान का यह रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद कई लोग सारा अली खान के सपोर्ट में उतर आए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘कभी कभी सच में यह सब बर्दाश्त के बाहर ही होता है।’

15 किलो वजन बढ़ाने के दौरान निम्रत कौर को सुनने पड़े थे कमेंट्स
एक्ट्रेस निम्रत कौर ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘दसवीं’ के लिए अपने वजन बढ़ाने और घटाने के अनुभव को लोगों के साथ शेयर किया है। उन्होंने ‘दसवीं’ में बिमला देवी का किरदार निभाने के लिए करीब 15 किलो वजन बढ़ाया था।  इस फिल्म में निम्रत के अलावा अभिषेक बच्चन और यामी गौतम मुख्य भूमिका में थे। कौर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने बढ़े और घटे वजन की फोटोज भी शेयर की हैं। फोटो के साथ ही उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा है। अपने नोट में निम्रत ने वजन बढ़ाने के दौरान के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब वह वेट गेन करने की कोशिश कर रही थीं, तो लोगों ने उनके खाने की आदतों पर कैसे रिएक्ट किया। निम्रत ने लिखा, “मैं अपने जीवन का एक चैप्टर आपके साथ शेयर कर रही हूं। इससे कुछ ऐसा सीखा जा सकता है, जो जिंदगी भर काम आएगा। 

Related Articles