- रवि खरे

परिणीति चोपड़ा बोलीं- स्क्रीन पर जैसी दिखती हूं, वैसी नहीं हूं
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा रियलिटी शो ‘हुनरबाज-देश की शान’ से टेलीविजन में अपना डेब्यू करने वाली हैं। एक्ट्रेस मिथुन चक्रवर्ती और करन जौहर संग बतौर जज नजर आएंगी। परिणीति ने अपने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की। बातों-ही-बातों में परिणीति ने बताया की आने वाले दिनों में वे बतौर प्रोडूसर रिजेक्ट किये गए अच्छे कंटेंट को सपोर्ट करना चाहती हैं। अपने टीवी डेब्यू पर परिणीति कहती है, “मैं पिछले कई सालों से टेलीविजन डेब्यू करना चाहती थी। मैं हमारे देश के कोने-कोने से आए टैलेंट से मिलने के लिए काफी इच्छुक थी, हमेशा से ही एक मल्टी टैलेंट शो से अपना टीवी डेब्यू करने की ख्वाहिश रखती थी और आखिरकार अब जाकर सपना पूरा हुआ। इस बात से वाकिफ थी की टीवी शो साइन करने के बाद मेरा शेड्यूल ऊपर-नीचे होगा और बहुत मेहनत करनी होंगी।
कंगना ने साझा की मुख्यमंत्री योगी के घर की तस्वीर
कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है। दरअसल, अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर की तस्वीर साझा की है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सीएम के घर की इस तस्वीर को शेयर की है। अभिनेत्री के इन तस्वीरों को शेयर करते ही अब भाजपा के अन्य कई नेता भी इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। कंगना की शेयर की गई इस तस्वीर में उत्तर प्रदेश के तीन मुख्यमंत्रियों के आवासों की आपस में तुलना की है। तस्वीरों में दिखाया गया कि मायावती और अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल के दौरान भव्य बंगला बनाया था लेकिन योगी आदित्यनाथ का पैतृक मकान आज भी वैसा ही है।
टास्क के दौरान बेकाबू हुईं देवोलीना ने अभिजीत बिचुकले को काटा
बिग बॉस 15 में देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले को हराकर फिनाले वीक में अपनी जगह बनाई है। इसके लिए बिग बॉस में घर में एक टास्क दिया था, जिसमें घरवालों के बीच बहुत हंगामा हुआ। इस टास्क के दौरान ही देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपना आपा तक खो दिया था, जिस वजह से उन्होंने अभिजीत बिचुकले के हाथ पर काट भी लिया था। वहीं, अब सोशल मीडिया पर यूजर्स देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
फिल्मों से ज्यादा अफेयर से किम शर्मा ने बटोरी सुर्खियां
बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा ने जब मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू किया था तो हर किसी को लगा था कि वो आने वाले समय की सुपरस्टार हैं। फिल्मों में आने से पहले वो जानी मानी मॉडल थीं। लेकिन मोहब्बतें के बाद उन्होंने तुमसे अच्छा कौन है समते कई और फिल्में की लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। धीरे-धीरे किम शर्मा एक्टिंग से दूर हो गईं। हालांकि, किसी ना किसी वजह से वो सुर्खियों में हमेशा रहती हैं। आज किम शर्मा अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। किम शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। किम शर्मा ने 2010 में अली पुंजानी से शादी रचाई थी लेकिन 2016 में उनका तलाक हो गया।