बिच्छू इंटरटेंमेंट/जिंदा रहने के लिए केवल ये खाना बनाना जानती हैं अंकिता लोखंडे

  • रवि खरे
अंकिता लोखंडे

जिंदा रहने के लिए केवल ये खाना बनाना जानती हैं अंकिता लोखंडे
बॉलीवुड की फिल्में और टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकीं अंकिता लोखंडे ने बताया कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता। अगर उन्हें जिंदा रहने के लिए कुछ पकाना पड़े, तो वह आलू की सब्जी और चपाती बना सकती हैं। एक्ट्रेस कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में नजर आने वाली हैं, जिसमें उन्होंने अपनी कुकिंग को लेकर रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, मेरी रसोई से जुड़ी कोई यादें नहीं हैं, लेकिन मैंने एक बार नए घर में दूध उबाला था। इसके अलावा मैंने कभी खाना पकाने की कोशिश नहीं की। इसके अलावा अगर उन्हें किसी रेस्तरां के मेनू में एक डिश के रूप में खुद को बताना हो, तो वह कौन सी डिश का नाम लेंगी? उन्होंने जवाब दिया, आलू कुरकुरी… क्योंकि आलू कहीं भी फिट हो जाता है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं भी वैसी ही हूं, आप मुझे जहां भी रखें मैं आराम से रह सकती हूं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने बचपन की एक घटना याद की, जो रसोई से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि जब उनकी मां पूरन पोली बना रही थीं तो उन्होंने खुद को गर्म घी से जला लिया था। वहीं किस सेलिब्रिटी को अपना सबसे बड़ा कंपटीशन मानती हैं, इस पर अंकिता ने कहा विक्की और मुझे खाना बनाना नहीं आता, लेकिन हम जानते हैं कि ऑडियंस को कैसे एंटरटेन किया जाए।
वरुण की बेबी जॉन के लिए साउथ की ये एक्ट्रेस तोड़ेगी नो ऑनस्क्रीन किसिंग पॉलिसी
वरुण धवन की बेबी जॉन की चर्चा इन दिनों हर तरफ है, जिसका कारण हाल ही में एक दमदार पोस्टर था। पोस्टर में वरुण धवन का कभी ना दिखने वाला अवतार देखने को मिला था। लेकिन अब खबरें हैं कि इस फिल्म के लिए साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ दिया है और वह अपनी डेब्यू फिल्म में थोड़ा अपरिचित क्षेत्र में कदम रखने की तैयारी करती हुई दिख रही हैं। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें बेबी जॉन तलपती विजय की थेरी का रीमेक है। एक रिपोर्ट की मानें तो कीर्ति सुरेश फिल्म में इंटिमेट लिप लॉक सीन करते हुए को एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आएंगे। गौरतलब है कि इंडियन सिनेमा जहां किसिंग सीन काफी कॉमन हो गया है। वहीं कुछ एक्ट्रेसेस इससे अभी भी परहेज करती हुई नजर आती हैं। सई पल्लवी भी उन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जबकि कीर्ति सुरेश भी नो ऑनस्क्रीन किस पॉलिसी पर टिकी हुई थीं। इसके चलते उन्हें काफी रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ा है। बेबी जॉन की बात करें तो इसे कलीस द्वारा डायरेक्ट किया गया है, जिसमें वरुण धवन और कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं। जबकि जैकी श्रॉफ, वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा अहम किरदार निभाते दिख रहे हैं। अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स की बात करें तो कीर्ति सुरेश को रघु ताथा में देखा जा सकता है।
किरण राव ने माता-पिता की वजह से आमिर खान से की थी शादी
किरण राव और आमिर खान बॉलीवुड के एक्स कपल की गिनती में आते हैं, जिन्होंने साल 2021 में तलाक लेने का फैसला किया था और दोस्त बनकर रहने का फैसला किया था। हालांकि वह बेटे आजाद खान की को पेरेंटिंग कर रहे हैं। जबकि काम के मामले में भी साथ कर रहे हैं। इसी बीच एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में किरण राव ने अपने व्यूज शादी को लेकर मॉर्डन सोसायटी में आए बदलाव पर दिए हैं। डायरेक्टर ने कहा, आमिर और मैं शादी से पहले एक साल तक साथ रहे और ईमानदारी से कहूं तो, हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि माता-पिता चाहते थे। आप जानते हैं। बाकी सब कुछ और उस समय भी हम जानते थे कि यह एक ग्रेट संस्थान है यदि आप व्यक्तियों के रूप में कार्य कर सकते हैं साथ ही उस संस्था के भीतर एक कपल  के रुप में भी कर सकते हैं। शादी की जिम्मेदारियों पर बात करते हुए किरण राव ने कहा, घर को चलाने के लिए महिलाओं पर काफी जिम्मेदारियां होती हैं। महिला पर घर चलाने, परिवार को एकजुट रखने की बहुत जिम्मेदारी होती है। वास्तव में, महिलाओं से अपेक्षा की जाती है कि वे ससुराल वालों के संपर्क में रहें, वे पति के परिवार के साथ मित्रता बनाए रखें। यह बहुत सारी अपेक्षाएं हैं और मुझे लगता है कि इससे निपटने में सक्षम होने के लिए चर्चा की आवश्यकता है। गौरतलब है कि आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी, जिनसे 2002 में उनका तलाक हो गया था। इससे उनके दो बच्चे आईरा खान और जुनैद खान हैं।

Related Articles