- रवि खरे
मनीषा मैडम के साथ काम करने में मजा आया: सोनाक्षी सिन्हा
संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में सोनाक्षी सिन्हा ने रेहाना आपा और फरीदन का किरदार निभाया है। अब सोनाक्षी सिन्हा ने खुलासा किया की यह सीरीज देखने के बाद उन्होंने सीनियर कलाकार मनीषा कोईराला से माफी मांगी थी। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान जब उनसे पूछा गया कि मनीषा के साथ दोस्ती कैसे हुई? तो उन्होंने बताया कि मैं उनसे प्यार करती हूं। पूरी सीरीज देखने के बाद मैंने उनसे माफी भी मांगी! मैं कैसी थी, मैंने ये कैसे किया है? मेरी ये मजाल कहां से आई! वे अद्भुत हैं और यही खूबसूरती है कि आपके सामने इतनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, क्योंकि वे आपको बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। वो मनीषा कोइराला हैं, जिन्हें हम देखते हुए बड़े हुए हैं। उनके पास काम करने की अद्भुत क्षमता है। मैंने सोचा कि मैं उनके सामने हूं इसलिए बेहतर होगा कि मैं कुछ अच्छा करूं। हमें एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करने में बहुत मजा आता है। आप इसमें पूरी तरह शामिल हो जाते हैं। मुझे मनीषा मैडम के साथ काम करने में बहुत मजा आया। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा जो मेरे बहुत काम आएगा।
आपका भी रेट कार्ड बन जाएगा: एक्ट्रेस ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा
बालिका वधु की नंदिनी हो या लागी तुझसे लगन की नकुशा, टीवी एक्ट्रेस माही विज को कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस माही गिल भले ही लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो भी कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुकी हैं। माही ने ये खुलासा खुद रिवील किया था कि उसे एक शूटिंग कोऑर्डिनेटर ने कहा था कि आपका रेट कार्ड बन जाएगा, उसके बाद आपकी जिंदगी आसान हो जाएगी। माही ने बताया कि यह घटना तब हुई जब वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुई थीं। इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों में उसे एक कॉल आया, जिसमें खुद को शूटिंग कोआर्डिनेटर कहने वाले शख्स ने मिलने की इच्छा जाहिर की। बहन को साथ लेकर वह जुहू में उसकी कार में उनसे मिलने पहुंची। कार में कथित शूटिंग कोआर्डिनेटर ने हमें एक एल्बम निकालकर तस्वीरें दिखानी शुरू की। साथ ही, वो एक रेट कार्ड का जिक्र भी करता जा रहा था। फिर उसने बोला कि इधर आपकी फोटो लग जाएगी और आपका रेट कार्ड निकल जाएगा। एक्ट्रेस ने बताया कि उसकी बहन को महसूस हुआ कि यहां कुछ गलत हो रहा है। मौका मिलते ही दोनों बहनें बैकसीट से बाहर निकलीं और भाग निकलीं।
शर्मिन को ट्रॉल करने वालों को अदिति ने दिया करारा जवाब
बालीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी शर्मिन को ट्रॉल करने वालों को करारा जवाब दिया है। ‘हीरामंडी’ में ‘बिब्बोजान’ का रोल करने वालीं अदिति ने कहा कि मैं जानती हूं कि कुछ लोगों को कोई चीज पसंद आती है और कुछ लोगों को नहीं। इसे कहने का एक तरीका है। यह बहुत मतलबी हो सकता है। यह बहुत घटिया हो गया है और मुझे लगता है कि यह सही नहीं है और ऐसा नहीं होना चाहिए। मुझे नहीं पता कि और क्या कहूं लेकिन मुझे बुरा लग रहा है। मुझे लगता है कि हम सभी को इसे समझना चाहिए और एक-दूसरे के लिए मौजूद रहना चाहिए। मुझे यह भी लगता है कि लोग वही करते हैं जो उन्हें लगता है कि उनके लिए महत्वपूर्ण है। अगर कुछ लोग मतलबी होना चाहते हैं तो यह उनका विशेषाधिकार है।
सारा के प्यार में पागल है बिजनेसमैन, करेगी शादी
बालीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को लेकर एक रेडिट पोस्ट में दावा किया गया है कि सारा जल्द ही विवाह बंधन में बंधेंगी। पोस्ट में यहां तक कहा गया है कि सारा की सगाई हो चुकी है और वह इस साल के अंत तक शादी कर लेंगी। पोस्ट में लिखा है, मैंने यह पहले भी कहा था और किसी ने भी मुझ पर विश्वास नहीं किया, लेकिन अब सारा की सगाई हो चुकी है और कपल इस साल शादी करेगा। सारा बहुत जल्द मेट्रो इन दिनों की शूटिंग पूरी करेंगी। उन्होंने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है और वह अपनी शादी की तैयारी शुरू कर देंगी। सारा उनके प्यार में पागल हैं और बहुत खुश हैं। उनके परिवार ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है। विश्वास करो या नहीं, सारा को नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं। वह एक अमीर बिजनेसमैन हैं, जो सारा के प्यार में पागल हैं। वह भी इस रिश्ते से काफी खुश है। उनके परिवार को यह लडक़ा मंजूर है और सारा इस साल शादी करने की योजना बना रही हैं, जिसके लिए उन्होंने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है।