बिच्छू इंटरटेंमेंट/बिग बॉस जीतकर भी क्यों सलमान खान के शो से बाहर हैं दिव्या, बोलीं- मुझे भी नहीं पता

दिव्या अग्रवाल

बिग बॉस जीतकर भी क्यों सलमान खान के शो से बाहर हैं दिव्या, बोलीं- मुझे भी नहीं पता
दिव्या आगे बोलीं- “6 हफ्ते में जितना मैं दिखा सकती थी मैंने किया। मुझे टास्क करने की इजाजत भी नहीं होती थी, क्योंकि मेरे पास कनेक्शन नहीं था, तो मैं भी यही सोच रही थी कि अगर मैं जीत गई तो मुझे आगे खुद को साबित करने का मौका बिग बॉस 15 में मिलेगा। मुझे भी समझ नहीं आ रहा है कि यह सब हो क्या रहा है।” बिग बॉस 15 की 2 दिन बाद धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। कंटेस्टेंट्स से लेकर फैंस तक शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बिग बॉस शो का हिस्सा बनना और सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करना हर सेलेब का सपना होता है। बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने भी सलमान खान के शो में जाने का सपना देखा था और इसी सपने को लेकर उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में एंट्री भी की थी। लेकिन दिव्या अग्रवाल को बीबी ओटीटी शो जीतने के बाद भी सलमान खान के शो में एंट्री नहीं दी गई है। खुद दिव्या भी यह जानने के लिए इच्छुक हैं कि बिग बॉस 15 में जब हारे हुए कंटेस्टेंट्स को दोबारा से एंट्री दी जा रही है तो फिर उन्हें शो जीतने के बाद भी साइडलाइन क्यों कर दिया। इन्हीं सवालों पर आज तक से खास बातचीत में दिव्या ने कहा- “मुझे भी यही कंफ्यूजन था कि यह चल क्या रहा है।- मेरी पूरी जर्नी में मेरी यही लड़ाई थी कि एक बार ट्रॉफी हाथ में आएगी तो मुझे आगे चांस मिलेगा। बीबी ओटीटी में बीच में मैं काफी लो हो गई थी, मेरी कोई स्टोरी नहीं थी, मैंने खेला नहीं।”

‘एशियन कंटेंट अवार्ड्स’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नॉमिनेट हुईं नुसरत भरुचा
‘अजीब दास्तान’ में राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘खिलौना’ शॉर्ट फिल्म में अभिनय करने वाली नुसरत ने इस साल की शुरूआत में नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में फिल्म रिलीज होने पर प्रदर्शन के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की। उसी ग्राफ को जारी रखते हुए, एशियन कंटेंट अवार्ड्स 2021 द्वारा मान्यता प्राप्त होना, उनकी उपलब्धियों में शामिल हो चुका है। अउअ एशियाई क्षेत्र में उत्कृष्ट कंटेंट और प्रतिभाशाली कलाकारों को मान्यता देकर अधिक ओरिजिनल प्रोडक्शन और बेहतर क्रिएटिव को प्रोत्साहित करने के लिए बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (BIFF) की प्रतिबद्धता है। इस साल के विजेताओं की घोषणा जल्द की जाएगी।

श्वेता की बिगड़ी तबीयत, कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर के कारण अस्पताल में भर्ती
टीवी इंडस्ट्री से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को अचानक तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। मुंबई के एक अस्पताल में एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि अत्यधिक यात्रा और मौसम में बदलाव के कारण वो पर्याप्त आराम नहीं ले पाईं, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ी। श्वेता तिवारी की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर कहा- एक्ट्रेस ठीक हो रही हैं और जल्द ही घर लौट आएंगी। श्वेता लगातार ट्रैवल कर रही थीं जिस कारण उनको कमजोरी और ब्लड प्रेशर लो की शिकायत हुई, जिसके बाद एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया।  टीम ने आगे कहा- हम सभी का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने श्वेता के लिए प्रार्थना की और उनके लिए अच्छी विशेज भेजीं। वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं और भरपूर आराम कर रही हैं।

बिग बॉस-15 का हिस्सा बनेंगी रिया!  ऑफर हुई भारी भरकम फीस
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 की तैयारियां इन दिनों जोरों-शोरों पर हैं। सलमान खान एक बार फिर  ऑडियंस के लिए एंटरटेनमेंट का डोज लेकर आने वाले हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि सबसे ज्यादा विवादों में रह चुकीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी इस शो का हिस्सा हो सकती हैं। चर्चा है कि मेकर्स ने रिया को शो का हिस्सा बनाने के लिए काफी बड़ा अमाउंट ऑफर किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने रिया को एक हफ्ते के 35 लाख रुपये  ऑफर किए हैं। हालांकि, इससे पहले इतनी बड़ी रकम शो में किसी सेलेब्रिटी को  ऑफर नहीं की गई। अगर रिया सलमान के शो में 2 हफ्ते भी रुकती हैं तो वो 70 लाख कर कमा सकती हैं। अभी डील फाइनल नहीं हुई है। बता दें, रिया चक्रवर्ती साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद काफी चर्चा में रही थीं। सुशांत केस की जांच के बीच उन्हें ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया गया था।

Related Articles