- रवि खरे
पति राज कुंद्रा के साथ साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति राज कुंद्रा के साथ एक वीडियो शेयर की हैं। इस वीडियो में दोनों महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर में दर्शन करते नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो में यह कपल हाथ जोड़े साईं बाबा का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों ने कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क भी लगा रखा है और उचित दूरी भी बनाएं हुए हैं। फिर भी वीडियो वायरल होते ही शिल्पा सोशल मीडिया पर ट्रोल की जा रही हैं। यूजर्स ट्रोल करते हुए शिल्पा से पूछ रहे हैं कि कोरोना काल में उन्हें मंदिर जाने की परमिशन कैसे मिल गया। इसके अलावा यूजर्स उन्हें राज कुंद्रा को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
कोयना मित्रा का छलका दर्द, कहा- जब जरूरत थी, इंडस्ट्री में किसी ने नहीं दिया मेरा साथ
बॉलीवुड में साकी गर्ल नाम से मशहूर हुईं अभिनेत्री कोयना मित्रा काफी समय से बड़े परदे से दूर हैं। कोयना मित्रा को साल 2019 में अंतिम बार टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 13 में देखा गया था। हालांकि, शो में कोयना का सफर ज्यादा समय तक नहीं चला। 14 दिनों के बाद वो घर से बेघर हो गईं। अपना सपना मनी-मनी, हे बेबी, अगर और रोड़ सहित कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं कोयना मित्रा ने हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान बॉलीवुड में नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म को लेकर कुछ खुलासे किये। इसी के साथ कोयना ने ये भी बताया कि तीन साल तक उन्हें अपनी सर्जरी की वजह से टॉर्चर होना पड़ा था। कोयना मित्रा ने कहा, ह्यमैं इस बात से सहमत हूं कि फिल्म जगत में नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म चलता है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहुंची आयुष्मान खुराना की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’
नेटफ्लिक्स ने अपने फैंस को एक तगड़ा सरप्राइज दिया। आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी गयी है। आम तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स किसी चर्चित फिल्म के आने की पूर्व सूचना जारी करते हैं, मगर चंडीगढ़ करे आशिकी को लेकर इस तरह की कोई सूचना नहीं दी गयी थी। प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि फिल्म स्ट्रीम कर दी गयी है। चंडीगढ़ करे आशिकी का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। यह फिल्म 10 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जहां बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। हालांकि, समीक्षकों ने इसके विषय को लेकर फिल्म की सराहना की थी। जाहिर है कि फिल्म 4 हफ्तों का विंडो पीरियड पूरा करने के बाद सिनेमाघरों में आयी है। 6 जनवरी को फिल्म ने थिएट्रिकल रिलीज के चार हफ्ते पूरे कर लिये। देश में ज्यादातर फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आने से पहले 4 हफ्तों के विंडो पीरियड को फॉलो कर रही हैं। चंडीगढ़ करे आशिकी ने रिलीज के पहले हफ्ते में 22.61 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।
विशाल ददलानी, कुब्रा सैत हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि कोरोना वायरस इतना भयानक स्वरूप धारण कर लेगा। वायरस की पहली और दूसरी लहर के बाद, अब तीसरी लहर देश पर हावी हो रही है। भारत ने एक दिन में एक लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसने न केवल आम बल्कि कई सेलेब्स को भी अपनी चपेट में ले लिया है। खबर आ रही है कि संगीतकार-गायक विशाल ददलानी और अभिनेत्री कुब्रा सैत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है। गायक, गीतकार और संगीतकार विशाल ददलानी ने जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परीक्षण किट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, यह उन सभी के लिए है जो पिछले सप्ताह या 10 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं। दुख की बात यह है कि हर एहतियात बरतने के बावजूद, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।