- रवि खरे
रिद्धिमा ने फ्रीज करवाए अपने एग्ज, पर्सनल लाइफ को लेकर बटोर रही खूब सुर्खियां
छोटे परदे की मशहूर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। सीरियल बहू हमारी रजनीकांत से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली रिद्धिमा ने पिछले साल अपने एग्ज फ्रीज करवाए थे। उन्होंने इसे अपने जीवन के सबसे अच्छे निर्णयों में से एक बताया है। एक्ट्रेस का कहना है कि इसके बाद मैं आजाद महसूस कर रही हूं। रिद्धिमा का कहना है कि एग्ज फ्रीज करने की बात उनके दिमाग में काफी दिनों से चल रही थी और सितंबर में इस फैसले पर काम करना मुझे सही लगा। इसकी वजह य़ह भी थी कि तब मुझे असानमेंट मिलने में एक महीने का समय बाकी था। इसलिए मुझे इसकी तैयारी करने और इससे उबरने के लिए यह डिसीजन एक दम सही लगा। इस फैसले में एक्ट्रेस के साथ उनकी दिवंगत मां का भी पूरा सपोर्ट था। जब मैंने उनसे पूछा कि मैं शादी नहीं करना चाहती, सही इंसान नहीं मिला, या मेरा ध्यान काम रहा लेकिन मैं बच्चे के लिए तरस रही थी तो क्यों इसके लिए वे पहले से तैयारी कर लें। इस सवाल के जवाब में रिद्धिमा की मां कहती हैं बेशक, बस इसके लिए जाएं।
अंकिता बोलीं- मैं उन लोगों में से नहीं जो जाकर काम मांगे
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने हाल ही में बताया कि कंगना के साथ मणिकर्णिका करने के बाद अभी तक उन्हें किसी भी प्रोजेक्ट में काम नहीं मिला है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने बताया कि इतने सालों से इंडस्ट्री में रहने के बावजूद किसी ने उन्हें कोई काम ऑफर नहीं किया। साथ ही अंकिता मानती हैं कि वो उन लोगों में से नहीं है, जो किसी से जाकर काम मांगती हैं और यही वजह है कि उन्होंने फैसला किया है कि केवल उन्हीं प्रोजेक्ट में काम करेंगी, जो उनके पास आएंगे। अंकिता ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में कहा- मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, इसलिए मैं वहां फंसी हुई हूं। मणिकर्णिका के बाद, मेरे हाथ कभी कोई भी मौका नहीं लगा। सच कहूं तो मुझे पता है कि मैं टैलेंटेड थी, लेकिन आपके पास आना भी तो चाहिए, जिसे आप मना कर भी कर सको। अंकिता ने आगे कहा- ये इंडस्ट्री बहुत अलग है। कई लोग कहते हैं कि उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स नहीं मिल रहे हैं।
नागिन 3 की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने की शादी
‘ये हैं मोहब्बतें और ‘नागिन 3Ó जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने चिराग बाटलीवाला से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी की पिक्चर्स पोस्ट कर ये जानकारी दी। एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला ने बंगाली रीति-रिवाज से गोवा में समुद्र किनारे शादी की। एक्ट्रेस ने शादी के फंक्शन के लिए ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी पहनी। कृष्णा ने साड़ी के साथ ट्रेडिशनल मुकुट पहना। पेशे से चिराग सेलर और ड्रोन पायलट हैं। शादी के फंक्शन्स में मेहंदी और हल्दी की रस्मों के बाद एक्ट्रेस ने ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा स्टाइल में टोमेटीना पार्टी भी की। पिछले साल कपल ने थाईलैंड में बैचेलेरेट पार्टी की। पिछले साल कृष्णा और चिराग बाटलीवाला ने इंगेजमेंट की थी।
एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल थीं जेनेलिया
जेनेलिया डिसूजा ने अपने कॉलेज का वीडियो साझा किया है। जेनेलिया डिसूजा को हाल ही में अपने कॉलेज जाने का मौका मिला। कॉलेज पहुंचते ही एक्ट्रेस की हजारों यादें ताजा हो गई, जिसे उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर किया है। मुंबई के सेंट एंड्रयूज कॉलेज से पढ़ी जेनेलिया डिसूजा को उनकी भांजी नितारा की वजह से एक बार फिर अपने कॉलेज जाने का मौका मिला। एक्ट्रेस भांजी का कॉन्सर्ट अटेंड करने पहुंची थीं, जिसका इवेंट उनके कॉलेज में रखा गया था। जेनेलिया डिसूजा ने सेंट एंड्रयूज कॉलेज से अपनी यादों का झरोखा शेयर करते हुए कॉलेज का एक चक्कर लगाया। एक्ट्रेस ने कॉलेज की एंट्री से लेकर प्ले ग्राउंड और ऑडिटोरियम तक, कई अलग-अलग जगह दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें जेनेलिया ट्रॉफी लिए कई सारे सर्टिफिकेट्स के साथ नजर आ रही हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल थीं।