- रवि खरे
मिस इंडिया रनर अप ने बताई अपनी स्ट्रगल की स्टोरी
मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह बिग बॉस शो में बतौर कंटेस्टेंट आई हैं। सलमान खान से मिलकर मान्या बहुत खुश हुईं। इसके बाद मान्या अपने स्ट्रगल के बारे में बताती हैं। सलमान उनसे पूछते हैं कि क्या सच में आपके पापा ऑटो चलाते हैं तो मान्या कहती हैं हां। मेरे पापा मुंबई में ऑटो चलाते हैं। पहली बार अपने पापा को वर्ली सीलिंग में लेकर गई थी। वो ऑटो चलाते हैं तो कभी बांद्रा के आगे नहीं गए क्योंकि बांद्रा के आगे आॅटो नहीं जाते। लेकिन ये रूल बदलना चाहिए ऑटो में मजा आता है ट्रैवल करके। तो आॅटो को भी जाने की इजाजत मिलनी चाहिए। इसके बाद मान्या कहती हैं कि लोगों को लगता है कि मिस इंडिया रनर अप होने के बाद लाइफ अच्छी हो जाती है। मजा आता है, लेकिन ऐसा नहीं है। मिस इंडिया के कॉम्पटीशन के बाद मुझे 2 साल के बाद एक विज्ञापन मिला। मेरा स्ट्रगल जारी था। मैं काम पर जाती तो लोग मेरे कलर पर कमेंट करते। बोलते की मिस इंडिया रनर अप बनने के कुछ नहीं होता जाओ यहां से। मैं तो जूनियर आर्टिस्ट बनकर भी काम करना चाहती हूं। लेकिन मिलता ही नहीं है काम।
गुरू रंधावा का एक्टिंग डेब्यू: अनुपम खेर की 532वीं फिल्म में आएंगे नजर
गुरु रंधावा अब फिल्मों में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी लीड रोल में हैं। ये अनुपम खेर के करियर की 532वीं फिल्म होगी। अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और गुरु की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें दोनों एक्टर फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखाई दे रहें हैं। अनुपम ने इसके अलावा एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में गुरू का फेमस गाना हाई रेटेड गबरू बज रहा है। अनुपम ने अपने पोस्ट किए वीडियो के कैप्शन में लिखा – “मैं अपनी 532वीं स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं जबकि उनकी पहली है! खैर ये अलग बात है कि वे पहले से ही एक सुपरस्टार हैं। लेडिज एंड जेंटलमैन पेश करते हैं- गुरु रंधावा द एक्टर! उन्हें आप अपना प्यार और आशीर्वाद दीजिए। जय माता दी गुरू ने भी उस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा “मैं इससे बेहतर लॉन्च की उम्मीद नहीं कर सकता था, मैं पहली स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं और यह उनकी 532 वीं है।”
रश्मिका अभी भी अपने एक्स से करती हैं मुलाकात: बोलीं- उनके साथ मेरे बहुत अच्छे रिलेशन हैं
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स के कांटेक्ट में हैं। साथ ही रश्मिका ने बताया कि वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स के साथ बहुत अच्छी रिलेशनशिप शेयर करती हैं और उनकी गर्लफ्रेंड से भी मिलती हैं। बातचीत के दौरान रश्मिका ने स्वीकार करते हुए कहा, ‘ये बहुत अच्छी चीजें नहीं हैं, लेकिन मेरे उनके साथ बहुत अच्छे रिलेशन हैं। तो ये अच्छा है।’ रश्मिका से जब पूछा गया कि अगर वो किसी पार्टी में अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स के करंट पार्टनर से मिलती हैं, तो उनका रिएक्शन क्या होगा? इ सके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे हाय कहूंगी’। साथ ही उन्होंने आगे बताया, ‘मैं अभी भी अपने एक्स की दोस्त हूं। मैं उनकी फैमिली, उनके प्रेजेंट, करेंट, फ्यूचर, पास्ट सबसे मिलना पसंद करती हूं।’
शो पर आते ही कंटेस्टेंट निम्रत कौर ने लगाए सलमान खान पर आरोप
सलमान खान का शो बिग बॉस 16 शुरू हो गया है और हमेशा की तरह एक्टर ने धमाकेदार शुरुआत की। शो की पहली कंटेस्टेंट रहीं निम्रत कौर। शो छोटी सरदारनी से सबका दिल जीतने वाली निम्रत ने आते ही धमाल मचा दिया। वह आंख में पट्टी बांधकर आईं और सलमान खान के सामने खड़ी होकर बोलीं कि मैं बिग बॉस के घर में जाने से पहले आपका चेहरा देखना चाहती हूं। निम्रत बताती हैं कि सलमान उनके लिए काफी लक्की हैं। फिर निम्रत, सलमान को यह भी बताती हैं कि वह वकील भी हैं। इसके बाद निम्रत अपना वकील वाला कोर्ट भी मंगाती हैं और फिर सलमान खान पर आरोप लगाती हैं। निम्रत ने पहला आरोप सलमान खान पर लगाया क आपने हिंदुस्ता की हर लड़की का दिल तोड़ा है। इस पर सलमान ने कहा कि झूठ है क्योंकि हिंदुस्तान की हर लड़की खुश है। दूसरा आरोप निम्रत ने लगाया कि आप फिल्मों में तो शर्टलेस होते हैं, लेकिन रियल लाइफ में नहीं। फिर सलमान कहते हैं कि मैं अभी इस बात को गलत साबित करता हूं और शर्ट उतारता हूं। सलमान फिर शर्ट के बटल खोलने लगते हैं, लेकिन नहीं खोलते और हंसने लगते हैं।