बिच्छू इंटरटेंमेंट/डांस से था प्यार, रियलिटी शो में लूटी वाहवाही, फिर कैसे बनीं कथावाचक?

  • रवि खरे
जया किशोरी

डांस से था प्यार, रियलिटी शो में लूटी वाहवाही, फिर कैसे बनीं कथावाचक?
फेमस कथावाचक जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। घर-घर में लोग जया किशोरी को जानते हैं और उन्हें सुनना पसंद करते हैं। जया किशोरी शुरू से कथावाचक नहीं थीं। उनका रुझान इससे पहले डांस और म्यूजिक की ओर था। दोनों ही कलाओं में उन्होंने ट्रेनिंग भी ली। वेस्टर्न डांसर बनने का सपना लिए बड़ी हो रहीं जया किशोरी को पारिवारिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा और फिर उन्होंने क्लासिकल डांस सीखा, लेकिन ये जर्नी भी बीच में ही छूट गई और वो डांसर-सिंगर से कथावाचक बन गई। कथावाचक बनने के लिए परिवार में धार्मिक माहौल और धर्म-कर्म में उनका रुझान सबसे बड़ा आधार बना। जया किशोरी डांस रियलिटी शो बूगी वूगी का हिस्सा रह चुकी हैं। वो इस शो के दूसरे सीजन में नजर आई थीं। 48वें एपिसोड से उनका इंट्रोडक्शन और क्लासिकल डांस वीडियो आज भी काफी वायरल होता है। इसका वीडियो लोग बार-बार देखते हैं। जया किशोरी ने ये भी साझा किया कि वो नवरंग डांस फॉर्म भी करती हैं। जया किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का रुझान वेस्टर्न डांस फॉर्म की ओर था, लेकिन परिवार वालों ने वो सीखने के लिए रोका। घर के बुजुर्ग चाहते थे कि वो डांस से दूर ही रहें। उनके पिता ने ये भी बताया कि काफी मनाने के बाद क्लासिकल डांस फॉर्म के लिए जया को तैयार किया था। साथ ही उन्होंने बताया कि मारवाणी समाज से आने के चलते भी मुश्किलें रहीं। वैसे उनके पिता का कहना था कि जया छोटी उम्र से ही फेमस हैं और कृष्ण भजन गाने के लिए जानी जाती हैं।

अक्षय कुमार ने शेयर किया मिस्टीरियस पोस्ट बताया कब उठेगा बड़े राज से पर्दा
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प मोशन पोस्टर पोस्ट किया है, जिसने फैंस और इंडस्ट्री इनसाइडर में उत्साह पैदा कर दिया है। इतना ही नहीं इसे लेकर अटकलें भी शुरू हो गई हैं। इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट के लिए जारी किए गए मोशन पोस्टर में एक डरावना मेटल फेस है। साथ ही बैकग्राउंड में रेड कर्टन्स देखे जा सकते हैं। यह पोस्टर इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि कल उनके बर्थडे पर एक अनाउंसमेंट होने वाली है। मोशन पोस्टर देख पता चलता है कि एक बड़ी अनाउंसमेंट जल्द होने वाली है, जो कई सवालों और थियरीज को जन्म देगी। अब सवाल यह उठता है कि क्या यह अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के बीच मच अवेटेड कॉलेबोरेशन हो सकता है? वैसे कहा जा रहा है कि यह जोड़ी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म पर काम कर रही है। अक्षय ने इस जॉनर में पहले भी भूल भुलैया जैसी फिल्म की है। मोशन पोस्टर का डरवाना लुक इस थ्योरी को सपोर्ट करता है, जो सुपरस्टार के हॉरर कॉमेडी जॉनर में वापस आने की ओर इशारा कर रहा है। बता दें, अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन ने साथ में कई फिल्में बनाई हैं। इसमें से सबसे सफल ‘भूल भुलैया’ में दोनों के काम की खूब तारीफें भी हुईं।

आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप के बाद फिर मिला अनन्या पांडे को प्यार
अनन्या पांडे एक्टिंग से ज्यादा वो अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। लंबे वक्त से एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि उनका बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप हो गया। अकसर मुंबई की सडक़ों पर नजर आने वाले लव बड्र्स इन दिनों साथ नजर भी नहीं आते हैं। एक ओर अनन्या पांडे पहली बार वेब सीरीज में नजर आने के लिए तैयार हैं, जिसका नाम कॉल मी बे है, वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि अनन्या पांडे को फिर एक बार नया प्यार मिल गयाा है। जी हां, कई दिनों से ये चर्चा तेज है कि अनन्या पांडे की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है और वो उनके साथ काफी वक्त भी बिता रही हैं। हाल में ही कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस एक शख्स की बाहों में नजर आईं। दोनों काफी कोजी होते भी दिखे। ये तस्वीरें अनंत अंबानी के शादी फंक्शन्स की हैं। इनके वायरल होने के बाद एक बार फिर ‘कॉल मी बे’ एक्ट्रेस के अफेयर की अफवाहों को हवा मिल गई और लोग पूछने लगे कि जिस लडक़े के साथ अनन्या नजर आई, वो है कौन?

Related Articles