बिच्छू इंटरटेंमेंट/मैं बेवजह फीस को लेकर मोल भाव और बखेड़ा खड़ा नहीं करती

  • रवि खरे
कियारा आडवाणी

मैं बेवजह फीस को लेकर मोल भाव और बखेड़ा खड़ा नहीं करती
महज सात सालों के करियर में कियारा आडवाणी ने अपने करियर में चार सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनमें एक हंड्रेड करोड़ क्लब में हैं। दो फिल्में गुड न्यूज और कबीर सिंह टू हंड्रेड करोड़ क्लब में हैं। वहीं अब भूल भुलैया2 भी टू हंड्रेड करोड़ क्लब में शामिल होने की दहलीज पर है। इसके अलावा शेरशाह भी उनके करियर की माइल स्टोन बनीं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान, कियारा ने अपने प्रोफेशनल लाइफ से जुडी कुछ खास बातें शेयर की हैं। बहुत खुशी तो है ही। उस प्रोजेक्ट पर ढाई साल की मेहनत थी सबकी। फिल्म से जुड़े हर किसी की तारीफ हो रही है। खुशी इस बात की भी रही कि यह फ्रेंचाइज फिल्म है। तो इससे लोगों की उम्मीदें भी बहुत थीं। संयोग से हम उन पर खरे उतरे हैं। इसे लोगों का इतना प्यार मिला, जो यह इंडिपेंडेंट आइडेंटिटी बनाने में सफल रही। उसकी सफलता से हमारी जुग जुग जियो की टीम भी बेहद खुश है। मुझे उम्मीद है और दुआ करती हूं, जो हमारी इस फिल्म को भी लोगों की उतनी ही मोहब्बत मिले।

अंविका गौर ने कहा … सोशल मीडिया के फॉलोअर्स से फर्क नहीं पड़ता
टीवी शो बालिका वधू में आनंदी की भूमिका में फेमस हुई अभिनेत्री अंविका गौर बॉलीवुड में डेब्यू करने को पूरी तरह से तैयार हैं। बता दे, फिल्म 1920- हॉरर्स आॅफ द हार्ट महेश भट्ट द्वारा लिखित और कृष्णा भट्ट द्वारा निर्देशित है। अंविका ने अपने अपनी फिल्मी जर्नी के बारे में संक्षेप में बात की। मुझे लगता है कि टीवी शो ससुराल सिमर ने मुझे सबसे यादा चुनौती दी।  उस शो में हर रोज आपको ऐसी सुपरनैचरल चीजें करनी होती थी, जिन पर आप व्यक्तिगत रूप से विश्वास नहीं करते थे। हालांकि एक कलाकार रूप में आप खुद को मना लेते हैं क्योंकि यह आपका काम है। मुझे लगता है कि यह करना सबसे कठिन काम था। वही अगर हम फिल्मों की बात करें तो फिल्म में काम करना बहुत ही मुश्किल काम था क्योंकि पहली भाषा तेलुगु और दूसरा किरदार।

एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एनसीबी ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है। इस मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती और अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। एनसीबी ने सभी आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में ड्राफ्ट चार्ज फाइल किए हैं। इन सभी पर सुशांत सिंह के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार के कार्रवाई के दौरान रिया और उनके भाई शौविक कोर्ट में मौजूद थे। इस मामले में बात करते हुए स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अतुल सरपंदे ने कहा की चार्जशीट में सभी आरोपियों पर आरोप तय किए गए हैं। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया था। इन्होंने ही सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीदी की थी।

कंगना का पुराना वीडियो वायरल: बोलीं- मेरा घर टूटा है तेरा घमंड टूटेगा
महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है। खास बात है कि इस वीडियो का कनेक्शन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से है जिनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी फिलहाल दांव पर लगी हुई है। दरअसल, साल 2020 में बीएमसी ने कंगना रनौत के मुंबई में स्थित आॅफिस के ग्राउंड फ्लोर को तोड़ दिया था. बीएमसी का दावा था कि एक्ट्रेस का ये कंस्ट्रक्शन लीगल नहीं है। जिसके बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। अब यही वीडियो फिर से वायरल हो रहा है जिसे लोग उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के सियासी संकट से जोड़कर देख रहे हैं।  सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने उस वक्त उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया था। कंगना रनौत ने वीडियो में कहा था- उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर…मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है याद रखना। 

Related Articles