बिच्छू इंटरटेंमेंट/’फुकरे’ एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ट्रोलर्स से खुलकर करती हैं डील

  • रवि खरे
ऋचा चड्ढा

‘फुकरे’ एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ट्रोलर्स से खुलकर करती हैं डील
ऋचा चड्ढा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है। ऋचा फिल्मों में शानदार अभिनय और दमदार किरदार निभाने के साथ- साथ अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर है। ऋचा अक्सर सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय सोशल मीडिया में खुलकर रखती हैं। कई बार ऋचा की बेबाकी की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने पॉडकास्ट सीरीज ‘बेबी डॉल’ के प्रोमोशन के दौरान एक्सक्लूसिव बात की। इस दौरान उन्होंने ‘बेबी डॉल’ सीरीज के साथ-साथ सोशल मीडिया और ट्रोलिंग पर भी खुलकर बातचीत की। ऋचा कहती हैं कि “मुझे कहानियां बचपन से ही बहुत आकर्षित करती हैं। मेरे घर में आपको ढेर सारी किताबें मिलेंगी क्योकि मुझे पढ़ने का बहुत शौक है। जब मैं गाड़ी में शूट के लिए कई घंटे का सफर करती हूं, तब मेरा किताब पढ़ने का मन होता है, लेकिन मैं पढ़ नहीं पाती क्योकि मुझे गाड़ी में पढ़ने से सिर दर्द होने लगता है।

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने पहनी हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस
‘बिग बॉस 14’ फेम निक्की तंबोली अपनी कातिलाना अदाओं के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस आए दिन अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करती हैं और हाल ही में तो उन्होंने अपने सेक्सी गाउन से तो इंटरनेट पर आग ही लगा दी। निक्की तंबोली आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो और तस्वीर शेयर करके फैंस को दीवाना बना लेती हैं। इसी बीच निक्की ने कुछ तस्वीरें शेयर कर एक बार फिर से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।  निक्की इन तस्वीरों में लाइट पिंक कलर की शिमरी गाउन में नजर आ रहीं हैं। इस गाउन में एक्ट्रेस का टोन्ड फिगर साफ दिख रहा है। निक्की की ये ड्रेस ऊपर की तरफ से स्ट्रैपी है और साइड से हाई थाई स्लिट है। इस स्लिट की वजह से उनके खूबसूरत लेग्स नजर आ रहे हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए निक्की तंबोली ने बालों को ओपन रखा है और न्यूड मेकअप किया हुआ है।

मिस यूनिवर्स हरनाज ने खोल दिए शर्ट के बटन, बिंदास होकर सड़क पर लगीं घूमने
कातिलाना अदाओं से लोगों को कायल करने वाली मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं। उनकी फोटोज और तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर कहर ढाती रहती हैं। एक बार फिर हरनाज ने बीच राह अपने हुस्न का जादू दिखाया है और उनका ये रूप देख हर कोई हैरान हो रहा है। हरनाज कौर संधू अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन मिस यूनिवर्स अपने फोटोज और वीडियोज से फैंस को दीवाना बना लेती हैं। एक बार फिर से हरनाज ने अपनी हालिया तस्वीरों से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हरनाज कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने वाइट कलर की शर्ट पहनी है और मैचिंग की प्लाजो भी पहना हुआ है।

ट्रांसपैरेंट पैंट और ब्रालेट पहन नोरा ने खिंचवाई बोल्ड फोटो, सुर्ख होठों ने फैंस को बना दिया दीवाना
बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड अदाकारा नोरा फतेही अक्सर अपनी अदाओं से लोगों को कायल करती रहती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने लेटेस्ट आउटफिट से सोशल मीडिया पर कहर ढाया है। नोरा फतेही ने ब्लैक ब्यूटी बनकर आपके दिल को लूटने की तैयारी कर ली है। आप भी नोरा का ये अंदाज देखकर कहीं अपने होश ना खो बैठें। नोरा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कातिलाना तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो में वो ब्लैक कलर की ट्रांसपैरेंट पैंट पहन हुए हैं और ब्लैक कलर की ब्रालेट के साथ उसे पेयर किया है। नोरा ने हाथों में ब्लैक कलर के ही ग्लव्स डाले हैं और बड़ी सी कैप उनके ऊपर काफी सूट कर रही है। नोरा ने अपने लुक को और सेक्सी बनाने के लिए रेड लिपस्टिक का बखूबी इस्तेमाल किया है और हाई हील्स तो जैसे नोरा की इस फोटो में जान ही डाले दे रहे हैं।

Related Articles