- रवि खरे

12 की उम्र में दीपिका पादुकोण ने किया था ऐसा काम, अब बोलीं- दिए गए थे सिर्फ 2 शब्द
एक्टिंग के अलावा दीपिका पादुकोण अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। दीपिका पादुकोण ने अपना एक टैलेंट सबकी नजरों से छिपाए रखा था और वो टैलेंट है कविता लिखने का। जी हां… आप ठीक पढ़ रहे हैं। बॉलीवुड की इस डिंपल गर्ल को कविता लिखने का भी शौक है। दीपिका ने अपनी इस कविता को फैंस के साथ शेयर किया। दीपिका पादुकोण ने महज 12 साल की उम्र में पहली बार कविता लिखी थी। इस कविता को एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। एक्ट्रेस ने कविता शेयर करते हुए लिखा- ‘कविता लिखने की मेरी पहली और आखिरी कोशिश। उस वक्त में 7वीं क्लास में थी और उम्र 12 साल थी। कविता लिखने के लिए सिर्फ दो शब्द दिए गए थे। आई एम… और फिर वो इतिहास बन गया।’ ‘मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं। मुझे आश्चर्य है कि सितारे कितनी दूर पहुंचते हैं। मुझे लहरों की भीड़ सुनाई देती है। मुझे गहरा नीला समुद्र दिखाई देता है। मैं एक प्यार करने वाली भगवान की बच्ची बनना चाहती हूं। मैं प्यार और देखभाल वाली बच्ची हूं। मैं खिलने वाले फूल होने का दिखावा करती हूं। मुझे भगवान के सुख देने वाले हाथ लगते हैं। मैं इतनी दूर तक पहाड़ों को छूती हूं।
ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हंसिका मोटवानी, इस बेव सीरीज में करेंगी धमाल
निर्देशक एम राजेश की आने वाली वेब सीरीज का टाइटल ‘एमवाई3’ डिसाइड किया गया है। इस सीरीज में अभिनेत्री हंसिका मोटवानी, मुगेन राव, शांतनु और आशना जावेरी मुख्य भूमिका में होंगे। रोम-कॉम सीरीज एक अनोखी रोबोटिक लव स्टोरी है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। कार्तिक मुथुकुमार इस सीरीज के सिनेमैटोग्राफर हैं, जिसमें गणेशन का म्यूजिक और आशीष की एडिटिंग होगा। सीरीज का निर्माण ट्रेंडलाउड द्वारा किया जा रहा है। हंसिका ने कहा, “इस सीरीज का हिस्सा बनना एक सम्मान की बात है। निर्देशक एम। राजेश के साथ काम करना एक बेहद शानदार एक्सपीरीयंस रहा। मैं हमारी फिल्म ‘ओरु कल ओरु कन्नड़’ के बाद उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मेरी पहली वेब-सीरीज होने के नाते, मैं मुगेन और शांतनु जैसी पावरहाउस प्रतिभाओं के साथ काम करने के लिए सुपरएक्साइटेड हूं।
विक्की कौशल को खुश करने के लिए कैटरीना कैफ ने किया ये काम, जीत लिया दिल
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल को खुश करने का एक भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देती हैं। अब एक बार फिर से कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है जो खूब वायरल हो रही है। दरअसल, वीकेंड पर कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के लिए किचन संभालने का काम किया और अपने हाथों से स्वादिष्ट नाश्ता बनाकर विक्की को खिलाया। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल यूं तो अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशन को सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करते हैं लेकिन दोनों अक्सर छोटी-छोटी चीजों के जरिए एक दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते दिखाई देते हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की कौशल के लिए नाश्ता बनाया, जिसकी फोटो अभिनेत्री ने शेयर की है। कैटरीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक टेस्टी डिश की तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, मेरे द्वारा बनाया गया पति के लिए संडे ब्रेकफास्ट।” बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शादी रचाई थी।
नेहा शर्मा ने बोतल उठा कर मचाया बवाल, क्लिक कराई तस्वीर
एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने सिजलिंग तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब एक बार फिर से नेहा शर्मा ने अपनी ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में नेहा शर्मा की अदाओं पर हर किसी की नजरें थम रही हैं और फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं। सामने आई इस तस्वीर में नेहा कांच की बोतल से पानी पीती दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस मे जिस अंदाज में अपने कर्व्स फ्लॉन्ट किए हैं उसपर हर किसी की नजरे थम रही हैं। एक्ट्रेस इस दौरान ब्लैक ब्रा के ऊपर ओवरसाइज ब्लैक शर्ट पहने बेहद बोल्ड अंदाज में अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।