जसलीन रॉयल ने गुरु रंधावा के खिलाफ लिया एक्शन, क्या है पूरा मामला
गुरु रंधावा पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। वह एक गायक, गीतकार और संगीतकार हैं, जिनके गाने असर चार्टबस्टर साबित होते हैं। हालांकि, अब इस मशहूर सिंगर के लिए मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में सिंगर जसलीन रॉयल ने उनके खिलाफ कॉपीराइट से जुड़ा मामला दर्ज कराया है। इसके अलावा, दिन शगना दा सिंगर ने इस मामले में टी-सीरीज और गीतकार राज रंजोध को भी शामिल किया है। जसलीन रॉयल ने अपने कॉपीराइट उल्लंघन मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे में टी-सीरीज, राज रांझोध और गुरु रंधावा का नाम शामिल है, जिन्होंने कथित तौर पर उनके संगीत को बिना अनुमति उपयोग किया है। यह आरोप गाने ऑल राइट से संबंधित है, जो जी थिंग एलबम का हिस्सा है। जसलीन ने गुरु रंधावा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने गाने में उनके ऑल राइट के म्यूजिक का बिना अनुमति इस्तेमाल किया है। बयान में कहा गया है कि जसलीन ने साल 2022 में अजय देवगन अभिनीत फिल्म रनवे 34 के प्रमोशनल इवेंट्स के लिए कुछ ऑरिजल कम्पोजिशन तैयार किया था। उन्होंने ये कम्पोजिशन गीतकार राज रंजोध के साथ ऑडियो-वीडियो कॉल और मैसेजिस के जरिए शेयर की थीं।
सीक्रेट वेडिंग से लेकर प्रेग्नेंसी तक, मिस्ट्री गर्ल है साउथ की ये हसीना
श्रिया सरन सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं,बॉलीवुड का भी जाना-माना नाम हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी जबरदस्त एटिंग और खूबसूरती का जादू बिखेर चुकीं श्रिया सरन आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। आज भले ही श्रिया सरन साउथ और हिंदी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं, लेकिन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है। इसी के साथ श्रिया सरन की प्राइवेट लाइफ भी मिस्ट्री से भरी रही है। श्रिया ने कई फिल्मों में मासूम और भोली-भाली लडक़ी का किरदार निभाया, लेकिन रियल लाइफ में वह उनती ही विपरीत हैं। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो ये किसी मिस्ट्री से कम नहीं है। श्रिया ने हमेशा ही अपनी प्राइवेट लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश की। एट्रेस ने 12 मार्च 2018 में अपने रशियन बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोस्चिव के साथ गुपचुप शादी रचा कर फैंस को हैरान कर दिया था। आंद्रेई एक नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर हैं। अभिनेत्री ने राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की, जिसमें बॉलीवुड से केवल मनोज बाजपेयी और शबाना आजमी ही शामिल हुए थे। अभिनेत्री ने अपनी शादी को लंबे समय तक सीक्रेट रखा और यही नहीं उनकी प्रेग्नेंसी भी फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं थी।
मां न बन पाने पर मिले ताने, छलका एट्रेस का दर्द, शेयर किया एक्सपीरियंस
भोजपुरी फिल्मों में अपने डांस और एटिंग का जादू बिखेरने वाली संभावना सेठ अब यूट्यूब लॉग्स के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में संभावना सेठ देबीना बनर्जी के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंचीं,जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। अभिनेत्री ने यहां बताया कि वह लंबे समय से मां बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। संभावना सेठ 43 साल की हैं और अपने लॉग्स में भी कई बार अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में फैंस को बता चुकी हैं। अब अभिनेत्री ने देबीना बनर्जी के पॉडकास्ट में मां बनने की अपनी कोशिशों के बारे में बताया और साथ ही आईवीएफ को लेकर अपना एसपीरियंस भी शेयर किया। संभावना ने बताया कि वह मां नहीं बन पा रही हैं और इस बात को लेकर लोग उनका मजाक भी उड़ाते थे। हालांकि, उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि वह आज भी मां बनने को लेकर पॉजिटिव होप्स रखती हैं और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भी जल्दी ही गुड न्यूज मिलेगी।