रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

पांड्या स्टोर की खलनायिका को रेप की धमकी….
टीवी एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप जो पांड्या स्टोर में अपने किरदार के लिए फेमस हैं उन्होंने हाल ही में खुलासा किया की उनके किरदार को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं और इसी वजह से एक्ट्रेस ने उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सिमरन ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन रेप की धमकियां मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि शो में सिमरन ने रिशिता द्विवेदी पांड्या का किरदार निभाया है। उनका जो किरदार है वो शो के लीड किरदार रावी और देव का रिश्ता तोड़ती हैं। शो 1 साल से ऑन एयर हुआ है और ये तमिल सीरीज पांडियन स्टोर्स का रीमेक है। सिमरन ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, शुरू में मैं सारे नेगेटिव कमेंट्स को लाइटली लेती थी क्योंकि मेरा किरदार वो काम कर रहा था जो लोगों को पसंद नहीं हो। अब मेरे किरदार ने रावी और देव के किरदार का रिश्ता तोड़ दिया है और इससे लोग इतना भड़क गए हैं कि लोग मुझे सोशल मीडिया पर धमकी दे रहे हैं और वो भी रेप की धमकियां। काफी बुरी चीजें हो रही हैं। वह आगे कहती हैं, जब चीजें ज्यादा हो गईं तो मैं पुलिस स्टेशन गई और वहां मैंने शिकायत दर्ज की। ये जो ग्रुप मुझे धमकी दे रहा है वो 13-14 उम्र के बच्चे हैं। उनके पैरेंट्स उन्हें पढ़ाई के लिए फोन देते हैं, लेकिन वो बच्चे फोन का गलत इस्तेमाल करते हैं। उन्हें पता नहीं क्या गलत है और क्या सही। इससे पहले सिमरन ने धमकियों भरे मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे और लिखा था ऐसे मैसेज मुझे आ रहे हैं जिनमे जान से मारने से लेकर रेप की धमकियां तक शामिल है। मैं चाहती हूं कि इन बच्चों के पेरेंट्स को पता चले कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं। इनके मां-बाप को होना चाहिए कि इनके बच्चे सोशल मीडिया के नाम पर क्या करते हैं। मैं इन लोगों को ढूंढ कर रखूंगी।
2 जुलाई से देखिए खतरों के खिलाड़ियों को….
रोहित शेट्टी के खतरनाक स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी के 12वें सीजन का जो लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। शो के मेकर्स ने अब खतरों के खिलाड़ी 12 के टीवी प्रीमियर डेट की घोषणा कर दी है। उन्होंने बता दिया है कि आप कब से अपने इस फेवरेट एडवेंचर आधारित रियलिटी शो को देख पाएंगे। फिलहाल केकेके 12 की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है। हाल ही में रोहित शेट्टी के टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का एक नया प्रोमो जारी किया गया है। जिससे यह पता चल गया है कि इस शो का प्रीमियर 2 जुलाई रात 9 बजे होने वाला है। इसे शनिवार और रविवार यानी वीकेंड में कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा। प्रोमो में हर बार की तरह इस बार भी रोहित दिल दहला देने वाला स्टंट अंजाम देते नजर आ रहे हैं। खतरों के खिलाड़ी-12 के सभी कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। जिसने साफ पता चल रहा है कि केपटाउन में वो कैसे-कैसे खतरों से जूझ रहे हैं। सेट पर क्या-क्या हो रहा है और कैसे वे एक के बाद एक चुनौतियों के लिए तैयार हो रहे हैं। हाल ही में कनिका मान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें उन्होंने बताया कि टास्क के दौरान स्टंट करते हुए वो गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। बावजूद इसके उन्होंने अपना टास्क पूरा किया।दर्शकों ने जब से इसकी शूटिंग शुरू होने के बारे में सुना है, उन्हें शो को टीवी पर देखने का बेसब्री से इंतजार है। इस बार शो में रुबीना दिलाइक, प्रतीक सहजपाल, सृति झा, शिवांगी जोशी, अनेरी वजानी, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया, मोहित मलिक, निशांत भट्ट, राजीव अदतिया और कई अन्य हस्तियां बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं।
नकुल और दिशा परमार के शो बड़े अच्छे लगते हैं पर लगेगा ताला…..
टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 जब शुरू हुआ था तो शो को काफी पसंद किया गया। शो में नकुल मेहता ने राम का किरदार निभाया और दिशा परमार ने प्रिया का। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि इस शो को ऑफ एयर करने का प्लान बनाया जा रहा है। दरअसल, काफी समय से शो की टीआरपी काफी गिरी हुई है और इससे शो के प्रोड्यूसर्स काफी दुखे हैं। यही वजह है कि उन्होंने टीम को हिदायत दी है कि अगर टीआरपी में सुधार नहीं आता है तो शो बंद हो जाएगा। बता दें कि जब शो शुरू हुआ था तब इसे काफी पसंद किया गया था। शो की टीआरपी शानदार होती थी। फैंस को दोनों की लव स्टोरी पसंद आती थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे शो की टीआरपी गिरती गई। शो को लेकर अब फैंस खुश नहीं हैं। मेकर्स ने शो में काफी ट्विस्ट लाने की कोशिश की। हाल ही में शो में लीप लिया गया जिसमें दिखाया गया कि कैसे प्रिया और राम के अलग होने के बाद उनकी बेटी बड़ी हो जाती है। बता दें कि फैंस अब प्रिया और राम का यूनियन चाहते हैं। फैंस चाहते हैं कि शो में बेहतर स्टोरी आए, लेकिन ये और बोरिंग होती जा रही है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने शो की टीम को हिदायत दी है कि जल्द से जल्द शो में बदलाव लाए जाएं जिससे टीआरपी बढ़े नहीं तो शो बंद कर दिया जाएगा। एकता कपूर जो शो की प्रोड्यूसर हैं वह शो को मिल रहे नेगेटिव रिस्पॉन्स से काफी खफा हैं। उन्होंने फिल्म की टीम को 3 महीने का समय दिया है। तो इस शो के फैंस इस खबर को सुनकर काफी निराश होंगे। अब देखते हैं कि क्या मेकर्स फैंस को खुश करने के लिए राम और प्रिया को फिर साथ लाएंगे। वैसे बता दें कि नकुल और दिशा का ये दूसरा शो है जो साथ में कर रहे हैं। इससे पहले दोनों प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा में साथ में काम कर चुके हैं। उस शो को काफी पसंद किया गया था।