नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आज 29 अप्रैल को टाइगर श्रौफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी के साथ फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस हीरोपंती 2 देखने के लिए थिएटर्स में पहुंच चुके हैं और फिल्म को लेकर उनकी प्रतिक्रियां भी आने लगी हैं। फिल्म को लेकर एक यूजर ने नवाज की तरीफ करते हुए लिखा, हीरोपंती 2 सिनेमाघरों में लग चुकी है..सभी जगहों से पॉजिटिव न्यूज आ रही है..पैसा वसूल एंटरटेनमेंट। फिल्म क्रिटिक प्रशांत जैन ने फिल्म के फर्स्ट हाफ की तरीफ करते हुए लिखा, हीरोपंती 2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो। अभी इंटरवेल हुआ है। फिल्म एक्शन और खूबसूरत लोकेशन से भरपूर है लेकिन, स्टोरी पर थोड़ा काम करने की जरूरत थी। नवाजुद्दीन अलग अवतार में हैं। तारा सुतारिया हमेशा की तरह ही नजर आ रही है। सेकंड हाफ का इंतजार करते हैं। नवदीप नाम के एक यूजर ने लिखा, फुल पैसा वसूल है हीरोपंती 2। फर्स्ट हाफ खत्म किया है…रोगटें खड़े कर देने वाला है। टाइगर श्रॉफ के हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स है। नवदीप ने फिल्म के खत्म होने के बाद का रिव्यू देते हुए कहा, क्या शानदार फिल्म है। मेरे पास शब्द नहीं हैं। टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, एक अच्छी स्क्रीनप्ले के साथ हीरोपंती 2 एक कंप्लीट एक्शन फिल्म है। टाइगर अविश्वसनीय हैं। नवाज ब्रिलियंट है। एक और यूजर को फिल्म पसंद आई और उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, फुल एक्शन मसाला एंटरटेनर। इस फिल्म की अच्छी बातें- टाइगर श्रॉफ का एक्शन, ए आर रहमान के गानें, अहमद खान का डायरेक्शन। तो जाइए और एंजॉय करिएं हीरोपंती 2 सिनेमाघरों में।ष्हीरोपंती 2 में नवाजुद्दीन विलेन लैला की भूमिका अदा कर रहे हैं। टाइगर और तारा इससे पहले स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 में भी साथ नजर आ चुके हैं।
29/04/2022
0
161
Less than a minute
You can share this post!