72 के हुए डिस्को डांसर मिथुन दा….33 फिल्में हुईं फ्लॉप….लेकिन मिथुन ने हौंसला नहीं खोया…. और फिर डिस्को डांसर ने बदल दी किस्मत…

मिथुन चक्रवर्ती

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  जिमी जिमी जिमी…… आजा आजा आजा…. और आई एम अ डिस्को डांसर….. जैसे गाने आज भी जब रेडियो पर या कहीं और बजते हैं तो लोगों के पैर थिरकने लगते हैं…… यह मिथुन चक्रवर्ती का ही जादू था जिन्होंने इन गानों को अपने डांस से अजर अमर कर दिया…. आज मिथुन दा पूरे 72 साल को हो गए हैं….. वे आज भी सक्रिय हैं और छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर लगातार दिखाई दे रहे हैं…… उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातों से आपको रूबरू करवाते हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने शानदार अभिनय से ही नहीं बल्कि अपने यूनिक डांस स्टेप्स से भी दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। 16 जून 1950 को जन्में मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में अब तक लगभग 350 से अधिक फिल्में की हैं। जिन्में हिंदी के साथ-साथ पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु अलग-अलग भाषाओं की फिल्में हैं। 72 साल के हो चुके मिथुन दा के करियर में एक ऐसा भी दौर आया था, जब उनकी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रहीं थी। मिथुन चक्रवर्ती का जन्म कोलकाता में ही हुआ था, उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई कोलकाता में ही पुरी की। दिग्गज अभिनेता का शुरुआत से ही फिल्मों की तरफ रुझान था। इसी वजह से उन्होंने अभिनय सीखने के लिए पुणे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एडमिशन लिया। मिथुन दा लंबे समय तक संघर्ष करते रहे और आखिरकार उन्हें 1976 में मृणाल सेन की बंगाली फिल्म मृगया से अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने का मौका मिला, अपनी पहली ही फिल्म के लिए अभिनेता ने नेशनल पुरस्कार जीता था। मिथुन चक्रवर्ती फिल्मों में आने से पहले डांसिंग डीवा हेलन के असिस्टेंट रह चुके हैं। 80 के दशक में उन्होंने डिस्को डांसर बन सबको अपनी धुन पर नचाया। उनका गाना जिमी-जिमी 35 सालों के बाद भी सुपरहिट गाना बना हुआ है। उनके गानों ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब धमाल मचाया। अपनी पहली फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने अपने अभिनय करियर का सबसे बुरा दौर भी देखा है। साल 1993 से लेकर 1998 में मिथुन दा ने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हुईं थी। उन्होंने अपने करियर में लगातार 33 फ्लॉप दी, लेकिन इसका एक्टर के स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा। मेकर्स पर एक्टर के अभिनय का जादू इस कदर चढ़ा की 33 फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी उन्होंने अगली 12 फिल्में साइन की थी। मिथुन दा के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। अपने अभिनय के साथ-साथ चार्म सिर्फ गर्ल फैंस पर ही नहीं चला बल्कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस पर भी चला। मिथुन चक्रवर्ती का नाम को-स्टार रंजीता, योगिता बाली, सारिका और अन्य अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन श्रीदेवी के साथ उनके अफेयर की चर्चा सबसे ज्यादा रही। एक आचे अभिनेता होने के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती एक सफल बिजनेसमैन भी हैं और साथ ही राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं।

Related Articles