- रवि खरे
तुमको हिंदी आती नहीं है और तुम शो करोगी, ट्रोल्स को लेकर महक चहल का छलका दर्द
टीवी जगत का लोकप्रिय शो ‘नागिन’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। सीरियल ‘नागिन’ को अब दर्शकों द्वारा घर-घर में देखा जाता है। इन दिनों नागिन में बिग बॉस से चमकीं और फिर वॉन्टेड मूवी फेम महक चहल नजर आ रही हैं। शो में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा है। महक अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ाती दिखाई देती नजर आती हैं। अब हाल ही में, महक ने खुलासा किया कि इस शो के लिए उन्होंने काफी ताने सुनने पड़े थे। महक चहल ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह हिंदी शोज तो करती थीं, लेकिन उन्हें हिंदी नहीं आती थी। उसके लिए उन्हें दर्शकों से काफी तान भी सुनने के मिलते थे। इसके अलावा महक ने यह भी बताया कि जब उन्हें नागिन शो ऑफर हुआ था तो वह काफी कंफ्यूज थीं कि वह इस शो को कर भी पाएंगी या नहीं। महक ने कहा, ‘मैंने इसके पहले ‘कवच’ किया था, लेकिन वह भी सिर्फ दो महीने के लिए क्योंकि मुझे चोट लग गई थी और फिर मैं उस शो को समय नहीं दे पा रही थी। इसलिए मैं श्योर नहीं थी कि मैं इसे कर पाऊंगी या नहीं।
सामंथा रुथ के प्रशंसक ने अपने घर में बनवाया एक्ट्रेस का मंदिर
अक्सर कहा जाता है कि सितारों और प्रशंसकों के बीच भगवान और भक्त वाला रिश्ता होता है। फैंस अपने चहेते सितारों को भगवान की तरह पूजते और मानते हैं। इसका एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है। साउथ सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के एक फैन ने उनका मंदिर ही बनवा डाला है। एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर उनकी प्रतिमा का अनावरण कर इसकी स्थापना की गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आंध्र प्रदेश के बापतला जिले में एक फैन ने तेलुगू फिल्म स्टार सामंथा की प्रतिमा अपने घर के अंदर एक मंदिर में स्थापित कराई है। इसी के साथ प्रशंसक ने अपने दोस्तों और करीबियों के साथ मिलकर 28 अप्रैल को अभिनेत्री के जन्मदिन का भी जश्न मनाया। इस मौके पर एक विशाल केक काटा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मंदिर बापतला जिले के अलापडू गांव के रहने वाले तेनाली संदीप नाम के एक फैन ने अपने घर पर बनवाया है। तेनाली संदीप के घर की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में 28 अप्रैल 2023 को सामंथा के जन्मदिन पर इस मंदिर का उद्घाटन किया गया। एक्ट्रेस के मंदिर के बाहर लिखा है, सामंथा का मंदिर।
किंग चार्ल्स थर्ड की ताजपोशी में शामिल होंगी सोनम कपूर, बढ़ाएंगी भारत का मान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भले ही इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ एक्टिविटीज को लेकर अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बन जाती हैं। इसी कड़ी में सोनम से जुड़ी एक जानकारी ने उन्हें हेडलाइंस में ला दिया है। सोनम सात मई को होने वाले किंग चार्ल्स थर्ड की ताजपोशी इवेंट का हिस्सा बनने जा रही हैं। यह समारोह लंदन में आयोजित होगा, जिसमें टॉम क्रूज और केटी पेरी जैसे सितारों के बीच सोनम एकमात्र भारतीय सेलिब्रिटी बनकर इवेंट में चार चांद लगाती देखी जाएंगी। रिपोर्ट की मानें तो, सोनम कपूर इस ताजपोशी इवेंट में कॉमनवेल्थ वर्चुअल क्वायर का परिचय देंगी। यह पहली बार होगा जब एक्ट्रेस किसी रॉयल फैमिली के इतने बड़े उत्सव का हिस्सा बनेंगी। इवेंट से जुडऩे के लिए सिंगर केटी पेरी और लियोनेल रिची का भी नाम सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो, ये दोनों सितारे बतौर गेस्ट इवेंट का हिस्सा बनेंगे। वहीं, इसमें टॉम क्रूज भी मौजूद रहेंगे, जिन्हें प्रिंसेज डायना के अंतिम संस्कार में भी देखा गया था। डाउटन एबे और पैडिंगटन स्टार ह्यूग बोनेविले राजतिलक समारोह की मेजबानी करेंगे।
अपने एग फ्रीज कराने के फैसले पर प्रियंका ने की बात बोलीं- बहुत दर्दनाक और मुश्किल था सब
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी सीरीज सिटाडेल को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज के दो एपिसोड स्ट्रीम हो रहे हैं। इसके अलावा हर शुक्रवार को इसका एक नया एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा। इस तरह 26 मई 2023 तक पूरी सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। काम से अलग प्रियंका अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा बीते वर्ष सरोगेसी के जरिए बेटी मालती की मां बनीं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एग फ्रीजिंग प्रोसेस को लेकर बात की। प्रियंका चोपड़ा करियर से अलग तमाम मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं। बीते दिनों उन्होंने बॉलीवुड में पसरे भेदभाव पर चुप्पी तोड़ी थी। अब उन्होंने अपने एग फ्रीज कराने के फैसले पर बात की है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में प्रियंका चोपड़ा इस बारे में बात करती नजर आईं। उनका कहना है कि एग फ्रीज कराने की पूरी प्रक्रिया काफी दर्दनाक है और जटिल है।