
- रवि खरे
इस बार यौन शिक्षा को लेकर सबकी क्लास लगाती नजर आएंगी रकुल प्रीत
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह उन अभिनेत्रियों में से हैं हर बार सिल्वर स्क्रीन पर कुछ नया करना चाहती हैं। ऐसे में एक बार फिर से रकुल प्रीत एक नई कहानी के साथ आ रही हैं। इन दिनों रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छतरीवाली’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर सामने आया था। वहीं अब ‘छतरीवाली’ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जो काफी मीनिंग फुल है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं। ‘छतरीवाली’ के ट्रेलर की शुरूआत हमारे समाज में यौन शिक्षा को लेकर बनी रूढ़ियों से होती है। स्कूल में यौन शिक्षा को लेकर विषय तो बनें हैं, लेकिन शिक्षक उसे पढ़ाने में शर्म महसूस करते हैं। वहीं स्कूल के प्रोफेसर खुद इस विषय को एक वर्जित विषय मानते हैं। ट्रेलर में आगे दिखाया गया कि रकुल प्रीत सिंह की शादी सुमित व्यास से होती है। वहीं सुमित शादी के बाद कंडोम का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं करते।
जाह्नवी कपूर नजर आएंगी तेलुगू फिल्म में
अभिनेत्री जान्हवी कपूर अब दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय करेंगी। उनकी मां श्रीदेवी ने भी हिंदी सिनेमा के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार अभिनेत्री थीं। पहले ऐसी खबरें थीं कि जाह्नवी कपूर विजय देवरकोंडा की फिल्म से डेब्यू कर रही हैं लेकिन यह खबर गलत निकली। जाह्नवी जाने-माने निर्देशक कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म अगले महीने फ्लोर पर जाएगी और अप्रैल 2024 में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया है। इस पोस्टर में एक दिन पूर्व इस बात की जानकारी फिल्म के निमार्ताओं ने आज इसका एक पोस्टर जारी करते हुए दी जिसमें फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही प्रदर्शन तिथि भी साझा की गई है।
आदर जैन और तारा सुतारिया ने बनाई दूरी
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के बुआ के बेटे आदर जैन और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री तारा सुतारिया चार साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए हैं। आदर और तारा के बीच काफी नजदीकियां थीं अकसर इन दोनों को एक साथ देखा जाता था। अब अचानक इन दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है। सूत्रों के अनुसार दोनों ने आपसी सहमति के साथ ब्रेकअप किया है और वह इसके बाद भी वे दोस्त बने रहेंगे। इन दोनों का रिश्ता इतना गहरा था कि कपूर खानदान के हर फंक्शन में तारा शामिल होती थी। खबरें तो यह भी आने लगी थी कि वह जल्द ही कपूर खानदान की बहू बनने वाली हैं। याद हो कि तारा और आदर जैन ने अपने रिश्ते को अगस्त 2020 में इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था। जिसमें तारा ने आदर के बर्थडे पर एक फोटो शेयर करके उन्हें अपना बताया था। बताया जाता है कि इन दोनों की पहली मुलाकात 2018 में एक दिवाली पार्टी में हुई थी।
रिलीज होते ही छाया महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की पत्नी का गाना
अमृता फडणवीस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी होने के साथ ही एक कलाकार भी हैं। वह अक्सर ही अपना परिचय देते हुए कहती हैं कि वह एक बैंकर, सिंगर और सोशल वर्कर हैं। लेकिन अब वह अपने डांस को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, अमृता फडणवीस अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। गाने में अमृता का डांस देखने के बाद से ही हर ओर उनकी चर्चा हो रही है। दरअसल, अमृता फडणवीस मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में गाने गा चुकी हैं। लेकिन आज पंजाबी में उनका गाना रिलीज हुआ है। मीत ब्रोस के साथ आए इस गाने के टीजर को जारी करते हुए अमृता ने दावा किया था कि यह बिगेस्ट बैचलरेट एंथम ऑफ द इयर होगा। वहीं, अब गाना रिलीज होने के बाद कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज भी मिल गए हैं। फैंस कमेंट कर गाने की तारीफ भी कर रहे हैं। गाना रिलीज होने के बाद से ही अमृता के लुक, सुर और डांस की चर्चा हर ओर हो रही है।