- रवि खरे
सामंथा की शानदार एक्टिंग के लिए देख सकते हैं शकुंतलम फिल्म
इन दिनों साउथ लगातार कुछ ना कुछ ऐसा कर रहा है जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। साउथ के सितारों का जमीन से जुड़ा होना भी सुर्खियों में रहता है। लोगों में ये इमेज काफी मजबूत हुई है कि साउथ के सितारे हमारे कल्चर से काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं। इसी कड़ी में एक और फिल्म आई है शकुंतलम। फिल्म का कहानी कालिदास के प्ले अभिज्ञानशाकुंतलम पर आधारित है। ये एक लव स्टोरी है। राजा दुष्यंत और शकुंतला की। शकुंतला मेनका और ऋषि विश्वकर्मा की बेटी है। राजा दुष्यंत और शकुंतला में प्यार हो जाता है और शकुंतला गर्भवती हो जाती है। राजा शादी का वादा करता है, लेकिन फिर शकुंतला को एक श्राप मिलता है जिससे राजा सब भूल जाता है। फिर क्या होता है। दोनों कैसे एक होते हैं। यही इस फिल्म की कहानी है। सामंथा की एक्टिंग शानदार है। सामंथा कमाल की लगी हैं। उनकी स्क्रीन प्रेंजेस गजब की है। शकुंतला के किरदार को उन्होंने पूरी शिद्दत से निभाया है। हिंदी में सामंथा ने डबिंग भी खुद की है और उनकी डबिंग भी काफी अच्छी है। देव मोहन ने राजा दुष्यंत के किरदार में काफी अच्छा काम किया है।
सोमी अली ने याद किए पुराने दिन
पूर्व एक्ट्रेस सोमी अली ने 1994 में आई फिल्म आओ प्यार करें में एक्टर सैफ अली खान और प्रेम चोपड़ा के साथ काम करने के पलों को याद किया। आओ प्यार करें रवींद्र पीपत द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में शिल्पा शेट्टी, राकेश बेदी, गुलशन ग्रोवर, मुकेश खन्ना और हिमानी शिवपुरी भी हैं। यह 1992 की तमिल फिल्म चेमबरूथी की रीमेक है। सोमी ने इंस्टाग्राम पर 29 साल पहले की कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह सैफ और दिग्गज स्टार प्रेम चोपड़ा के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन दिया कि विश्वास नहीं होता कि यह 29 साल पहले की बात है। समय तेजी से भागता है! प्रेम जी के साथ काम करने और उनकी बेटी की भूमिका निभाना मेरे लिए सबसे अच्छा समय रहा। वह इंडस्ट्री में सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं।
शर्लिन चोपड़ा ने फाइनेंसर के खिलाफ लगाए छेड़छाड़ के गंभीर आरोप
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने मुंबई के जुहू पुलिस थाना में एक फाइनेंसर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। शर्लिन चोपड़ा ने शिकायत में आरोप लगाया कि फाइनेंसर ने वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पैसे देने की बात कहते हुए उन्हें गलत तरिके से टच किया। साथ ही उक्त फाइनेंसर ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है। जब शर्लिन ने इसका विरोध किया तो फाइनेंसर ने शर्लिन को अपशब्द कहे। घटना दोपहर की है जब उसने गुस्से में आकर शर्लिन को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार आरोपी सुनील लोढ़ा के खिलाफ जुहू थाने में आईपीसी की धारा 354, 506, 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मालूम हो कि शर्लिन ने अक्टूबर 2021 में राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसने दोनों पर मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया। इसके बाद राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद राज और शिल्पा ने शर्लिन के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया और शर्लिन सार्वजनिक रूप से माफी मांगे ऐसी भी मांग की थी। इसके अलावा शर्लिन ने साजिद खान के खिलाफ भी शिकायत भी दर्ज कराई थी।
पिंक का रीमेक बनी वकील साब के सीक्वल की घोषणा
अब तेलुगू में अमिताभ बच्चन तथा तापसी पन्नू अभिनित फिल्म पिंक का रीमेक बनी वकील साब के सीक्वल की घोषणा की गई है। जिसमें एक बार फिर पवन कल्याण और वेणु श्रीराम की जोड़ी नजर आएगी। पावर स्टार पवन कल्याण जहाँ अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं अपनी राजनीतिक सभाओं में भी उतने ही शामिल हैं। 9 अप्रैल को, उनकी फिल्म, वकील साब, दो साल की हो गई और प्रशंसकों ने इस अवसर का जश्न मनाने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया, जहाँ निर्देशक वेणु श्रीराम ने भी भाग लिया और खुलासा किया कि वकील साब 2 वर्तमान में प्रगति पर है। वह इस फिल्म की पटकथा लिखने में लगे हुए हैं। इससे प्रशंसक खुशी से झूम उठे और ट्विटर पर वकील साब-2 ट्रेंड करने लगा।