- रवि खरे

भोलेनाथ के रंग में रंगी नजर आ रही सारा अली खान
मोस्ट ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस सारा अली खान उत्तराखंड पहुंची हुई हैं। एक्ट्रेस ने वहां से अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो फैंस का खूब दिल जीत रही हैं। वहां पहुंचकर एक्ट्रेस भोलेनाथ के रंग में रंगी नजर आ रही हैं। फैंस सारा की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। दरअसल, सारा अली खान ने केदारनाथ में भोले बाबा के दर्शन किए और वहां पहाड़ों के बीच खूबसूरत फोटोशूट भी करवाया। इस दौरान सारा माथे पर तिलक लगाए, गले में लाल शॉल ओढ़े विंटर लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं और मंदिर के पास खड़े होकर पोज दे रही हैं। अन्य कई तस्वीरों में वह बर्फ की बिछी सफेद चादरों में पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा-मैं पहली बार इन जगहों पर आई थी। मैंने कभी कैमरा का सामना नहीं किया था। आज मैं इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती। मैं जो हूं उसे बनाने और मुझे वह सब देने के लिए धन्यवाद केदारनाथ जो मेरे पास है।
फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है को लेकर विवाद
सोशल मीडिया आजकल मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है को लेकर विवाद हो गया है। अभी फिल्म द केरला स्टोरी का विवाद थमा भी नहीं था कि यह नया विवाद पैदा हो गया है। इस फिल्म के खिलाफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद आसाराम बापू ट्रस्ट ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस जारी किया है। ट्रस्ट के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि फिल्म के प्रदर्शन और प्रमोशन को कैसे भी करके रोक दिया जाए। वकील का कहना है कि यह फिल्म उनके मुवक्किल आसाराम बापू की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही है। गौरतलब है कि फिल्म में दिखाया गया है कि एक बाबा ने 16 साल की लडक़ी का रेप किया है। चूंकि डिस्क्लेमर में साफ लिखा है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर प्रेरित है। फिल्म में दिख रहे बाबा का हुलिया सीधे तौर पर आसाराम से मिलता जुलता है, इसलिए यह अंदाजा लगाया जा सकता है फिल्म आसाराम के विवाद से ही जुड़ी है।इस पूरे मामले में फिल्म के प्रोड्यूसर आसिफ शेख ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, हां हमें नोटिस मिला है। अब इस मामले में अगला कदम क्या होगा वो हमारे लॉयर्स तय करेंगे। हमने पीसी सोलंकी पर बायोपिक बनाई है और इसके लिए हमने उनसे राइट्स भी खरीद लिए हैं। अब, अगर कोई आकर कह रहा है कि यह फिल्म उस पर आधारित है तो इसमें हम लोग कुछ नहीं कर सकते।
हॉरर जॉनर को वास्तविक क्षमता तक पहुंचना बाकी
भारत में हॉरर जॉनर को अभी अपनी वास्तविक क्षमता तक पहुंचना बाकी है। ये कहना है बालीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग का। हॉरर जॉनर पर अपने विचार साझा करते हुए, एक्ट्रेस ने कहा, हॉरर-थ्रिलर जॉनर पर मेरे दो विचार हैं, पहला अभिनेता के रूप में और दूसरा एक दर्शक के रूप में। एक अभिनेता के रूप में मेरा विचार है कि हमने भारत में हॉरर-थ्रिलर जॉनर के साथ न्याय नहीं किया है। हमने एक ही तरह का हॉरर-थ्रिलर जॉनर किया है। जबकि इसका दायरा काफी बड़ा है।उन्होंने कोरियाई और जापानी हॉरर के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोर डाला, जिसने पूरी दुनिया में मानक स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा, देखिए बाकी दुनिया क्या कर रही है। कोरियाई अपनी हॉरर जॉनर के साथ क्या कर रहे हैं। जापानी आगे हैं। बेशक, हॉलीवुड ने लंबे समय तक अविश्वसनीय हॉरर किया है। इसलिए, मुझे लगता है कि हॉरर में परफॉर्मेंस करने की गुंजाइश, इनक्रेडिबल विजुअल इफेक्ट्स वाली फिल्मों का हिस्सा बनने की गुंजाइश बहुत बड़ी है। उन्होंने आगे कहा, अब, एक दर्शक के रूप में मुझे व्यक्तिगत रूप से डरावनी फिल्में देखने से डर लगता है। अगर आप शानदार फिल्में बनाते हैं, तो दर्शक डर जाएंगे, जो एक डरावनी फिल्म का प्रमुख लक्ष्य है।
अनुराग कश्यप बोले- द केरला स्टोरी बैन करना बिल्कुल गलत
द केरला स्टोरी फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, आप फिल्म से सहमत हों या नहीं, चाहे वह प्रचार हो या प्रोपेगेंडा, इस पर प्रतिबंध लगाना गलत है। उन्होंने फ्रांसीसी दार्शनिक वोल्टायर का एक उदाहरण भी साझा किया, जिसमें लिखा था मैं आपकी बातों से सहमत नहीं हूं, लेकिन मैं इसे कहने के आपके अधिकार की अंत तक रक्षा करूंगा। अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया कि किसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाना बिल्कुल गलत है, भले ही यह प्रोपेगैंडा हो। उन्होंने लोगों से अफवाह देखने को कहा, जो सोशल मीडिया के दुरुपयोग के खिलाफ बात करती है और नफरत और अशांति पैदा करने के लिए निहित पूर्वाग्रह को कैसे हथियार बनाया जाता है। उन्होंने ट्वीट किया, आप दुष्प्रचार से लड़ना चाहते हैं।