- रवि खरे

‘महारानी’ बनी गैंगस्टर! नए अंदाज में हुमा कुरैशी को देख फैंस हुए भौचक्के
महारानी फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी गजब की एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती रही हैं। गौंग्स ऑफ वासेपुर 2, जॉली एलएलबी 2 और तरला जैसी कई फिल्मों में उन्होंने लोगों का दिल जीता। महारानी के हर सीजन में एक्ट्रेस ने बिहार की राजनीति की असल झलक दिखाने का प्रयास किया। अब एक्ट्रेस नए लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने नया स्टाइल चुना है। वो पूरी तरह से नए लुक में दिख रही हैं, जो काफी किलर है। इस नए लुक में हुमा का अंदाज और मिजाज भी बदला-बदला लग रहा है। शो मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे में नजर आने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर हुमा के 8.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जहां उन्होंने अपनी हालिया तस्वीरों से तबाही मचा दी है। फोटोज में उन्हें गहरी नेकलाइन वाली काली ब्रालेट, मैचिंग लेदर पैंट और नीली डेनिम जैकेट पहने देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ गोल्डन इयररिंग, चश्मा और चेरी ब्राउन रंग के जूते पहने हुए हैं। मेकअप के लिए हुमा ने पिंक लिप्स और ग्लॉसी मेकअप को चुना। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, गैंगस्टर मोड ऑन। उन्होंने अपनी पोस्ट में डार्क बॉय के गैंगस्टा ट्रैक की धुन को चुना है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस हैरान हैं। वो एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं।
रणदीप हुड्डा ने लिया आलिया का पक्ष, कंगना के निशाना साधने पर कही ये बात
रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर हाल ही में रिलीज हुई है। एक्टर ने इस फिल्म के साथ डायरेक्शन के क्षेत्र में पैर रखा है। इस बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने आलिया भट्ट पर कंगना रनौत के कमेंट पर अपनी राय दी। कंगना रनौत ने 2019 में आलिया भट्ट को एक आम अभिनेत्री बताया था। इस पर अब रणदीप हुड्डा ने आलिया भट्ट का पक्ष लिया और ये भी कहा कि उन्हें बिना वजह निशाना बनाया जाता है। रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट ने साथ में फिल्म हाईवे में काम किया था। आलिया भट्ट के नए- नए किरदारों को एक्सप्लोर करने की आदत की रणदीप हुड्डा ने तारीफ भी की। एक्टर ने कहा कि वो सच में आलिया भट्ट के सपोर्ट में खड़े हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि एक्ट्रेस को बिना वजह टारगेट किया जाता है। आलिया के बार में बात करते हुए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में साथ काम करने वालों पर निशाना साधने को लेकर भी बात की। रणदीप हुड्डा का मानना है कि इंडस्ट्री ने सभी को मौका और फायदा दिया है। एक्टर ने कहा, अपने साथी कलाकारों, सहयोगियों या अपने लोगों पर इसलिए निशाना साधना, क्योंकि आपको लगता है कि उन्हें वो चीजें मिली, जो आपको नहीं मिल पाई, गलत बात है। मुझे लगता है कि आपको इंडस्ट्री से बहुत कुछ मिला है। मुझे लगा कि मुझे ये करना चाहिए और मैंने ये किया।
कौन हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी
किंग खान यानी शाहरुख खान की तरह ही उनकी पूरी फैमिली और बच्चे भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल जाती है। हाल में ही एक्टर के बड़े बेटे आर्यन खान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। उनकी लव लाइफ और डेटिंग रूमर्स को लेकर बातें हो रही हैं। इन दिनों एक्टर के बेटे का नाम एक विदेसी मॉडल और एक्ट्रेस से जुड़ रहा है। दोनों के बीच लोगों को रोमांस की चिंगरी कहां और कैसे देखने को मिली इसके बारे में आपको बताएंगे। साथ ही आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी के बारे में भी आपको जानने को मिलेगा। लारिसा बोन्सी एक ब्राजीलियाई अभिनेत्री और मॉडल हैं। आज कल इन्हीं के साथ आर्यन के रोमांस की अफवाहें फैली हुई हैं। लारिसा और आर्यन के बीच डेटिंग की खबरें सामने आईं, जब एक यूजर ने दावा किया कि आर्यन और लारिसा के बीच कुछ चल रहा है क्योंकि आर्यन, लरिसा के परिवार के सदस्यों के साथ वक्त बिताते नजर आए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ। इसी के आधार पर यूजर ने देखा कि आर्यन लारिसा की मां रेनाटा बोन्सी को संभाल रहे हैं। बता दें, लारिसा बोन्सी और उनकी मां हाल में ही मुंबई आई थीं। इससे दोनों की डेटिंग की अफवाहों को और हवा मिल गई। वैसे इंडिया टीवी इन दावों की कोई पुष्टि नहीं करता है।