- रवि खरे
टाइगर 3 की शूटिंग के दौरान खूब रोई थीं कटरीना कैफ
कटरीना कैफ- सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 पिछले महीने 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली। टाइगर 3 के सबसे चर्चित सीन्स में से एक सीन वह था, जो कटरीना कैफ और हॉलीवुड स्टार मिशेल ली के बीच फिल्माया गया था। इस सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब हाल ही में कटरीना कैफ ने बताया कि इस सीन की शूटिंग से पहले वह काफी एक वजह से काफी रोई थीं। उन्होंने बताया टाइगर 3 में एक्शन सीक्वेंस बहुत ही शानदार था। जब हम हमाम का सीक्वेंस शूट कर रहे थे, तो उस समय मेरी बॉडी डबल की तबीयत खराब हो गयी थी। मैंने मेरे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के पास गयी और रोने लगी। क्योंकि मैंने बहुत मेहनत की थी, इसलिए मैंने कहा नहीं-नहीं और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें ये करना पड़ेगा।
कपिल शर्मा एवं सुनील ग्रोवर ने फिर मिलाया हाथ
छोटे परदे के ‘द कपिल शर्मा शो’ के पुराने सहयोगी एवं मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने 6 साल पुराने मतभेद को समाप्त करके कपिल शर्मा की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। नेटफ्लिक्स के लेटेस्ट वीडियो में कपिल शर्मा अपने फैंस के सामने जबरदस्त सरप्राइज का खुलासा करते नजर आ रहे हैं। सुनील ग्रोवर के साथ उनका याराना देखकर फैंस खुश हैं। कॉमेडियन ने नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो के लिए कपिल शर्मा से हाथ मिलाया है। आप वीडियो में कपिल को कहते सुन सकते हैं- ‘अब परिवार पूरा हुआ।’ इस ऐलान से सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के फैंस बेहद रोमांचित हो गए हैं, जो सालों से दो बड़े कॉमेडियन की जुगलबंदी को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। सुनील ग्रोवर ‘द कपिल शर्मा शो’ में गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदारों से घर-घर लोकप्रिय हो गए थे, हालांकि कॉमेडियन ने 2018 में अचानक कॉमेडी शो छोडक़र सबको हैरान कर दिया था।
संदीप के साथ काम करने के अवसर तलाश रही थी: इंदिरा
एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल में काम करने को लेकर अनुभवी अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन ने अपना अनुभव साझा किया। एक्ट्रेस ने कहा, फिल्म का हिस्सा बनना एक अद्भुत अनुभव था। निर्देशक संदीप रेड्डी के साथ काम करने के अवसर की तलाश में थी। दिलचस्प बात यह है कि मेरा चयन उन्होंने ही किया था। वह सभी प्राकृतिक अभिनेताओं को कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने मुझे टीवी स्क्रीन पर देखा। मैंने कहानी में रश्मिका मंदाना की मां की भूमिका निभाई है। इंदिरा को हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और तेरे नाम जैसी कई अन्य फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। रश्मिका और रणबीर के साथ स्क्रीन साझा करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने आगे कहा, रश्मिका सिर्फ एक खूबसूरत गुडिय़ा हैं, हमने एक प्यारा बंधन साझा किया। रणबीर प्यारे हैं। उनके प्रति अपार सम्मान और समर्पण था। उन्होंने कहा, रश्मिका कभी-कभी बहुत निराश होकर मुझसे उनकी मदद करने के लिए कहती थी। युवा पीढ़ी को उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए। मैंने पूरे समय टीम के साथ अपने सहयोग का आनंद लिया।
रियल लाइफ में बेहद गॉर्जियस हैं रणबीर कपूर की ऑनस्क्रीन बहन
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी मूवी फिल्म एनिमल इन दिनों फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। इस मूवी में रणबीर के अलावा उनकी बहन रीत यानी एक्ट्रेस सलोनी बत्रा ने भी अहम भूमिका अदा की है। सलोनी बत्रा की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिन्हें देखकर आप ये कह सकते हैं कि वह रियल लाइफ में कितनी गॉर्जियस हैं। फिल्म एनिमल में सलोनी बत्रा की छवि एक सीधी-साधी सिंपल लडक़ी की दिखाई गई है। लेकिन असल जिंदगी की तरफ रुख किया जाए तो सलोनी बत्रा बिल्कुल भी ऐसी नहीं हैं। सलोनी बत्रा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद इन तस्वीरों को देख इस बात का अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं कि रियल लाइफ में वह कितनी ज्यादा हॉट और खूबसूरत दिखती हैं।