बिच्छू इंटरटेंमेंट/तृप्ति डिमरी नहीं सारा अली खान बनने वाली थीं एनिमल की भाभी 2, क्यों हुई रिजेक्ट?

  • रवि खरे
सारा अली खान

तृप्ति डिमरी नहीं सारा अली खान बनने वाली थीं एनिमल की भाभी 2, क्यों हुई रिजेक्ट?
एनिमल देखने के बाद लौट रहे दर्शक रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की बातें तो खूब कर ही रहे हैं। मगर फिल्म में नजर आईं एक और एक्ट्रेस की काफी चर्चा है, जिन्हें एक सरप्राइज पैकेज की तरह पेश किया गया। लैला मजनूं, बुलबुल और कला जैसी फिल्मों में जमकर तारीफ बटोर चुकीं तृप्ति डिमरी ने एनिमल में एक महत्वपूर्ण रोल निभाया है। तृप्ति का किरदार, जोया एनिमल की कहानी में एक ट्विस्ट के साथ आता है और इसके जरिए ही डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने सीक्वल तक की कहानी का बेस तैयार किया है। फिल्म में एक किरदार, अपने फोन में जोया का नंबर भाभी 2 नाम से सेव करता है और इस एंगल से कॉमेडी भी देखने को मिलती है। एनिमल में रणबीर कपूर के साथ तृप्ति का इंटिमेट सीन भी सोशल मीडिया पर वायरल है। अभी तक मजबूत राइटिंग वाले परफॉरमेंस पर बेस्ड सॉलिड किरदारों में नजर आईं तृप्ति का ये बोल्ड अटेम्प्ट बहुत चर्चा में है। लेकिन इस रोल के लिए सारा अली ने भी ऑडिशन दिया था।

बिना फिल्म देखे अदनान ने की एनिमल की तारीफ, अमिताभ की मूवी को बताया फालतू
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के चर्चे लगातार सोशल मीडिया पर हो रहे हैं। दर्शक भी इस फिल्म को देखने के लिए भारी नंबर्स में सिनेमाहॉल पहुंच रहे हैं। फिल्म को सोशल मीडिया के एक हिस्से से आलोचना मिल रही है। ऐसे में अब सिंगर अदनान सामी ने फिल्म और रणबीर कपूर का पक्ष लेते हुए पोस्ट शेयर की है। उन्होंने फिल्म एनिमल की तुलना शोले, दीवार और द गॉडफादर जैसी फिल्मों से कर दी है। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल को पिछले कई दिनों में अपने प्रॉब्लेमेटिक सीन्स के चलते काफी बातें सुनने को मिल रही हैं। इस बीच अदनान सामी ने फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर की। उनका कहना है कि मूवी को एंटरटेनमेंट के हिसाब से देखना चाहिए और उनमें लॉजिक की तलाश नहीं करनी चाहिए। अदनान ने ये भी कहा कि उन्होंने अभी तक एनिमल नहीं देखी है। उन्होंने लिखा, क्या कुछ लोग प्लीज फिल्मों का जरूरत से ज्यादा विश्लेषण, उसके बारे में जरूरत से ज्यादा सोचना और उसे नैतिकता के तराजू पर नापना बंद कर सकते हैं? ये सिर्फ एक फिल्म है। ये कल्पना है, एंटरटेनमेंट है। अगर आप लॉजिक की बात करे रहे हैं तो प्लीज मुझे अमर अकबर एंथनी में दिखाए गए फालतू के ब्लड डोनेशन सीन के बारे में भी बताएं। एक मां के तीन बेटे उन्हें एक ही पाइप से साथ में खून दान करते हैं। इस फिल्म को हमने क्लट क्लासिक बताया था और हमें ये बहुत पसंद आई थी।

अंकिता ने खोले सुशांत से जुड़े राज, बोलीं- उसने कभी मुझे मिसट्रीट नहीं किया
टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस 17 इन दिनों दर्शकों की पसंद बना हुआ है। शो को काफी पसंद किया जा रहा है। शो में अंकिता लोखंडे भी हमेशा अपने मुद्दों पर बात करती नजर आती हैं। इसके साथ ही बिग बॉस हाउस में अंकिता जिस शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा करती हैं वो हैं सुशांत सिंह राजपूत। एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत को लेकर एक्ट्रेस कई बार शो में बात कर चुकी हैं। एक बार फिर अंकिता ने अपने और सुशांत को लेकर कई बातें बताई हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि सात साल के रिलेशनशिप में सुशांत ने उन्हें कैसे रखा था। वो कितने मेहनती थी? दरअसल, बीते एपिसोड में अंकिता ने अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के साथ बातचीत में बताया की- जब सुशांत की पहली फिल्म काई पो चे रिलीज हुई थी। उस वक्त मैं बहुत रोई थी.. मुझे बहुत प्राउड हुआ था। इस फिल्म के लिए सुशांत ने बहुत मेहनत की थी। अंकिता ने आगे सुशांत संग अपने रिश्ते को लेकर कहा कि- हम सात साल तक एक साथ थे। लेकिन इन 7 सालों में उसने कभी भी मुझे मिसट्रीट नहीं किया। कभी मेरे साथ गलत बर्ताव नहीं किया। हमारे झगड़े होते थे लेकिन कभी हमारी बहुत बड़ी लड़ाई नहीं हुई।

Related Articles