- रवि खरे
अब डिजिटल प्लेटफार्म पर भी डेब्यू करेंगी जैक्लिन, वेब सीरिज से मचाएंगी धमाल
फिल्मों में अपनी स्टारडम के अनुसार प्रोजेक्ट करने के साथ-साथ वर्तमान में कई कलाकार अपनी कला के विविध पहलुओं को प्रस्तुत करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म पर भी आ रहे हैं। अब इस कड़ी में मर्डर 2 और किक फिल्मों की अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी जुड़ने वाला है। जैक्लिन फिल्म राम सेतु के निर्देशक अभिषेक शर्मा की वेब सीरीज से डिजिटल प्लेटफार्म पर कदम रखेंगी। इस शो से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस शो में जैकलीन के साथ अभिनेता नील नितिन मुकेश अहम भूमिका में होंगे। जिओ सिनेमा के लिए बन रहे इस शो को जीओएटी (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) शीर्षक दिया गया है। इस शो के लिए जैक्लिन ही निर्माताओं की पहली पसंद थी। अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर वह भी बहुत उत्साहित हैं। इस शो की कहानी और पृष्ठभूमि के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस शो की शूटिंग मुख्यत: मुंबई में ही होगी। अगले चार महीनों में शो को विभिन्न शेड्यूल के अंतर्गत मुंबई के ही अलग-अलग स्थानों पर शूट किया जाएगा।
टीम इंडिया के लिए शाहरुख खान ने लिखी दिल छूने वाली बात, वायरल हुई ये पोस्ट
वर्ल्ड कप फाइनल मैच 2023 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से जहां करोड़ों देशवासियों का दिल टूट गया, वहीं सेलेब्स में भी मायूसी छायी रही। हालांकि, रिजल्ट्स को दरकिनार करते हुए सितारों ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया।ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 6 विकेट्स से हरा दिया। इस हार से स्टेडियम में मौजूद और घर पर मैच का आनंद लेने वाले हर भारतीय के चेहरे पर मायूसी छा गई। शाहरुख खान ने इस मैच को वाइफ गौरी और बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ देखा। उन्होंने टीम इंडिया को मिली हार के बाद उनके लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर दिल छूने वाली बात लिखी। किंग खान ने मेन इन ब्लू के प्रयासों और मेहनत की तारीफ की। शाहरुख ने लिखा, जिस तरह से टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट को खेला, वह गर्व की बात है। उन्होंने शानदार दृढ़ता के साथ गेम खेला। ये खेल है और यहां कभी अच्छे तो कभी बुरे दिन होते हैं। बदकिस्मती से ऐसा आज हुआ। लेकिन टीम इंडिया हमें क्रिकेट में अपनी स्पोर्टिंग लेगेसी से प्राउड फील कराने के लिए धन्यवाद। प्यार और सम्मान। आप हमें एक गौरवान्वित राष्ट्र का हिस्सा बनाते हैं। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच को देखने शाह रुख खान अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। यहां से लौटने के बाद किंग खान ने टीम इंडिया के लिए स्वीट नोट पोस्ट किया।
अब बेटे के लिए फिल्में कर रही हैं दीया मिर्जा बोलीं- बच्चे से दूर रहना सबसे मुश्किल काम
वर्तमान में आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और शिल्पा शेट्टी समेत कई अभिनेत्रियां अपनी मातृत्व की जिम्मेदारियां निभाने के साथ-साथ अपने पेशेवर जीवन में अच्छा संतुलन बनाकर चल रही हैं। थप्पड़ और संजू फिल्म की अभिनेत्री दीया मिर्जा भी उन्हीं अभिनेत्रियों में शुमार हैं। ढाई वर्षीय बेटे अव्यान की मां दीया अभिनय के साथ-साथ सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती हैं। फिलहाल वह ऐसी फिल्मों को प्राथमिकता दे रही हैं, जिनमें मनोरंजन के साथ कुछ सामाजिक संदेश भी हो। दीया कहती हैं कि अपने बेटे को छोडक़र शूटिंग पर जाना मेरे लिए जिंदगी का सबसे मुश्किल काम होता है। वह सिर्फ एक साल का था, जब मैं उसे छोडक़र फिल्म धक धक की शूटिंग के लिए करीब 35 दिनों के लिए लद्दाख गई थी। वह मेरे लिए जिंदगी के सबसे मुश्किल पल थे। मैं वहां से उनसे वीडियो कॉल पर बातें करती थी, उन्हें देखती थी। आगे बोलीं कि अब मैं ऐसी फिल्में उन्हीं के लिए कर रही हूं। जब वो थोड़ा बड़े होंगे और मेरी फिल्में देखेंगे, तो उससे वो बहुत कुछ सीखेंगे। तब उन्हें समझ में आएगा कि मेरी मां किस तरह की कलाकार हैं और वह क्यों ऐसी कहानियों से जुड़ती हैं। तब मेरे लिए उनकी समझ बढ़ जाएगी।’