- रवि खरे
श्रुति हासन धमाल मचाने के लिए तैयार
साउथ के सुपरस्टार आदिवी सेश और श्रुति हासन अपने अगले मेगा पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म के निर्माताओं ने इसकी घोषणा कर दी है। इस शानदार फिल्म के टाइटल के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं है। टाइटल को अभी गुप्त रखा गया है। इस मेगा प्रोजेक्ट का निर्माण सुप्रिया यारलागड्डा द्वारा किया जा रहा है। अन्नपूर्णा स्टूडियो इसे प्रस्तुत कर रहा है और शेनिल देव इसे निर्देशित कर रहे है। यह फिल्म शेनिल के फीचर निर्देशन की पहली फिल्म होगी, जो पहले क्षणम और गुडाचारी सहित कई तेलुगु ब्लॉकबस्टर्स के लिए फोटोग्राफी के निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने कम उम्र की प्रशंसित फिल्म लैला का भी निर्देशन किया, जिसे आधिकारिक तौर पर कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया था। निर्माताओं ने एक बयान में कहा, फिल्म के हर फ्रेम, संवाद और दृश्य को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु में भी अलग-अलग शूट किया जा रहा है। प्रत्येक संस्कृति की मूल प्रकृति के अनुसार उनके साथ अलग-अलग व्यवहार किया जा रहा है। इस फिल्म का सह-निर्माण सुनील नारंग द्वारा किया गया है, जिसमें आदिवी शेष और शेनिल देव भी कहानी और पटकथा क्रेडिट साझा करेंगे।
न्यूड फोटोशूट शेयर करने पर ट्रोल हुए विद्युत जामवाल
हाल ही में अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं। इस बार विद्युत ने कुछ ऐसी तस्वीरें साझा की है, जिसे देख लोगों को रणवीर सिंह की याद आ गई। हालांकि कुछ लोग एक्टर को उनकी इन फोटोज के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। दरअसल विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह न्यूड नजर आ रहे हैं। पहली 2 फोटोज में वह जंगल में बैठे दिख रहे हैं, तो वहीं तीसरी फोटो में वह नदी में नहाते दिख रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि हिमालय पर्वतमाला में मेरी वापसी – परमात्मा का निवास 14 साल पहले शुरू हुई थी। इससे पहले कि मुझे एहसास होता, हर साल 7-10 दिन अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया। जंगल में आकर, मुझे अपना एकांत ढूंढना और मैं कौन नहीं हूं को जानने के महत्व को महसूस करना पसंद है, जो कि मैं कौन हूं को जानने के साथ-साथ शांति में खुद की रक्षा करने का पहला कदम है। विद्युत ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि मैं अपने कम्फर्ट जोन के बाहर सबसे अधिक आरामदायक हूं। मैं प्रकृति की प्राकृतिक आवृत्ति के साथ तालमेल बिठाता हूं और मैं खुद को सैटेलाइट डिश एंटीना के रूप में कल्पना करता हूं। यहीं पर मैं वह ऊर्जा पैदा करता हूं, जिसके साथ मैं खुद को घेरना चाहता हूं और घर वापस आना चाहता हूं।
अनुप्रिया बोलीं- टेक खराब ना हो जाए, लगा रहता है डर, कुछ चीजों को बदलना चाहती हूं
सेट पर काम करने का हर कलाकार का अपना तरीका होता है। टाइगर जिंदा है, वार और पद्मावत फिल्मों की अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका करियर की शुरुआती दौर में अपनी तरफ से कुछ भी बदलाव करने से पहले काफी सोचती थीं। हालांकि अब उनमें बदलाव है। अनुप्रिया कहती हैं कि सेट पर आप कैसे काम करते हैं, वह बहुत ही निजी प्रक्रिया है। आप जब शुरुआती दौर में इस इंडस्ट्री में आते हैं, तो कई चीजों का असर आप पर रहता है, जैसे आप जीवन में किस जगह पर हैं, क्या-क्या देखा है। सेट पर कलाकार को आजादी तो होनी चाहिए, उन्हें निर्देशक की इज्जत भी करनी चाहिए। कई बार शुरुआती दौर में मुझे लगता था कि मैं अपने सीन को थोड़ा अलग तरीके से करूं। फिर डर लगता था, क्योंकि निर्देशक कई चीजों में व्यस्त होते हैं। उनके पास केवल मेरे सवालों का जवाब देने का ही एक काम नहीं होता है। मैं पहले सवाल नहीं पूछती थी, इसलिए प्रयोग भी नहीं कर पाती थी। जब टेक हो रहा होता था, तो मुझे लगता था कि अगर मैं सीन में कुछ बदलाव करूंगी, तो टेक खराब हो जाएगा।