बिच्छू इंटरटेंमेंट/मुझे भाभी जी घर पर हैं का नाम पसंद नहीं आया: सौम्या

  • रवि खरे
सौम्या टंडन

मुझे भाभी जी घर पर हैं का नाम पसंद नहीं आया: सौम्या  
हाल ही छोटे परदे की अभिनेत्री सौम्या टंडन ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो छोड़ने को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें पहले शो का टाइटल बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था।  इस वजह से उन्होंने शुरुआत में साफ मना कर दिया था। सौम्या टंडन ने कहा, ‘जब मुझे शो ऑफर हुआ तो मुझे नाम पसंद नहीं आया। मैंने कहा पागल हो गए हो। प्लीज मुझे भाभी मत कहो। मैं काफी समय तक शो रिजेक्ट करती रही क्योंकि मुझे टाइटल अच्छा नहीं लगा। 6-7 महीने तक लगातार रिजेक्ट करने के बाद मैंने कहा कि मुझे नॉन फिक्शन शो चाहिए और फिर मैंने डांस इंडिया डांस के लिए 4 साल तक काम किया। मैं डेली शॉप्स नहीं करना चाहती थी।’सौम्या टंडन ने कहा, ‘फिर मैंने ‘भाबीजी घर पर हैं’ के लिए हामी भर दी। जब शो में काम शुरू किया तो मैंने अपने बॉयफ्रेंड से कहा कि मुझसे गलती हो गई। मेरा करियर खत्म हो गया। मैं भाभी जी बनकर ही मरूंगी। यहां तक कि शो शुरू होने से एक हफ्ते पहले मैंने मेकर्स से पूछा कि अगर में शो छोड़ना चाहूं तो उन्होंने कहा कि हम आप पर मुकदमा कर देंगे। फिर मैंने आखिरकार शूटिंग शुरू कर दी और मुझे एहसास हुआ कि यह एक शानदार शो है और इसे बहुत अच्छे से लिखा गया है। मेरे डायरेक्टर शानदार थे। को-स्टार्स के तौर पर अच्छे लोग मिले। इसलिए मैंने सोचा कि यहां पर सीखने के लिए बहुत कुछ है और फिर बहुत मजा आया। इस तरह शो में कई साल निकल गए।’ जब कई साल बाद सौम्या टंडन ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो छोड़ने का फैसला किया तो मेकर्स ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं मानीं।  

‘आशिकी’ की अनु अग्रवाल अब पर्दे पर वापसी के लिए बेताब
सालों से एक्ट्रेस अनु अग्रवाल पर्दे से दूर हैं, लेकिन अब पर्दे पर वापसी करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर दी थी। 1990 में आई फिल्म ‘आशिकी’ से उन्होंने डेब्यू किया था। हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे कामयाबी उनके लिए मुसीबत बन गई। एक्ट्रेस ने कहा कि मेडिटेशन ने उन्हें इस बड़ी कामयाबी के बाद भी जमीं से जुड़े रहने में मदद की।  अनु ने बताया, मैं सेंसेशन बन गई थी, मैं मैगजीन के कवर्स पर थी। मैं कहीं नहीं जा सकती थी, मेरी लाइफ पूरी तरह बदल गई। हमेशा से ही सोसाइटी के गैरजरूरी नियमों के खिलाफ रहीं अनु ने बताया कि मुंबई में वो अकेले ही रहती थीं, जो आशिकी के बाद भी जारी रहा। मगर इस बात ने उनके घर को जेल में बदल दिया था, जिससे उन्हें घुटन होने लगी थी।एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे घर पर भी कोई नहीं था, तो ये जेल में बैठने जैसा लगता था। मैं रेस्टोरेंट नहीं जा सकती थी क्योंकि तब वो मेरे ही गाने बजाने लगते, शेफ आकर मेरी टेबल के पास खड़ा हो जाता, गेस्ट खाना बंद कर देते और मैं भी नहीं खा पाती थी। स्टॉकर उनके घर के बाहर पहुंच जाते थे। लेकिन, उनकी ही बिल्डिंग में एक पॉलिटिशियन रहते थे, जिस वजह से वहां टाइट सिक्योरिटी और पुलिस रहती थी।  

रूपाली गांगुली को करना पड़ा काफी स्ट्रगल
टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली आज जाना-पहचाना नाम हैं। वो टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। रूपाली का शो अनुपमा घर-घर में पसंद किया जाता है। शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप रहता है। आज रूपाली सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब रूपाली को काफी स्ट्रगल करना पड़ा। रूपाली ने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया- मेरे पापा की फिल्में जब फ्लॉप हुईं तो हमने मुश्किल वक्त देखा और हमारे पास जो भी था वो बिक गया था। घर और जूलरी बिक गई थी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो वर्ली से पृथ्वी थिएटर (15 किलोमीटर) तक चलकर जाती थी। स्ट्रेस की वजह से उनके पिता की तबियत खराब होने लगी और उन्हें डायबिटीज हो गई थी। अपने समय के बेहतरीन निर्देशकों में शामिल रहे निर्देशक अनिल गांगुली की बेटी रूपाली गांगुली इन दिनों अपने टीवी शो अनुपमा को लेकर बहुत चर्चाओं में हैं। रूपाली के पिता अनिल गांगुली फिल्में बनाते थे और एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं, उस दौर में रूपाली ने घर में मुश्किलें देखीं। 

Related Articles